
UKPSC Patwari, Lekhpal DV Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक (Revenue Sub Inspector) (पटवारी / लेखपाल) के पदों पर भर्ती के लिए कुछ दिन पहले के नोटिफिएशन जारी किया था. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जो उम्मीदवार इस भर्ती अभियान की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे उनके लिए दस्तावेज सत्यापन (DV), शारीरिक दक्षता (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड घोषित कर दिया है. उत्तीण उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के अगले स्टेप के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. Sarkari Exam का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ हमने स्टेप्स के बारे में बताया है उनको ध्यान में रखकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है
इस भर्ती प्रक्रिया में हिंसा लेने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 24 अप्रैल से शुरू होगा और 5 मई तक चलेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का समय 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे निर्धारित किया है. यहाँ सिफत दो राउंड में चलेगी. इस परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में किया जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UKPSC Patwari, Lekhpal DV Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आवेदक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in को ओपन करें
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज दिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद अपने लॉगिन विवरण को भरकर सबमिट बटन पर पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इस प्रकार अपना एडमिट कार्ड चेक करें और परीक्षा के लिए डाउनलोड करें.
स्टेप 6: डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकल लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
Leave a Reply