स्वर्ण भस्म खाने के फायदे (Swarna Bhasma Ke Fayde) एवं नुकसान (Swarna Bhasma Benefits and Side Effects): स्वर्ण भस्म (Swarna Bhasma Khane ke Fayde) का इस्तेमाल विभ्भिन प्रकार की दबाई बनाने के लिए किया जाता है. स्वर्ण भस्म में पाए जाने वाले पोषक तत्वों को वर्णन इस आर्टिकल में करेंगे. स्वर्ण भस्म के फायदे कई शरीरिक बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते है. आयुर्वेदिक के अनुसार स्वर्ण भस्म के फायदे और नुकसान क्या हो सकते है तथा स्वर्ण भस्म का उपयोग करने के तरीके जानने से पहले स्वर्ण भस्म के औषधीय गुण और पोषक तत्व बारे में जानेगे.
स्वर्ण भस्म क्या है ? (What is Swarna Bhasma in Hindi)
स्वर्ण भस्म को शुद्ध 24 कैरेट सोने से तैयार किया जाता है. शुद्ध सोने को 400 से 500 डिग्री सेंटीग्रेट पर सोने को हवा बंद स्थान पर 4 से 5 घंटे रखने पर स्वर्ण भस्म को तैयार हो जाती है. बाजार में 1 ग्राम स्वर्ण भस्म आपको 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक में मिल सकती है. स्वर्ण भस्म को ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है. इसके बाद स्वर्ण भस्म के पोषक तत्व और औषधीय गुणों के बारें में अधिक जानकरी मालूम करते है. स्वर्ण भस्म के फायदे अलावा Oregano ke Fayde, Nimbu ke Chilke ke Fayde, Amla Churna ke Fayde, Tulsi ke Fayde, Ashwagandha ke Fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.

स्वर्ण भस्म के पोषक तत्व और औषधीय गुणों (Nutritional and medicinal properties of Swarna Bhasma in Hindi)
आयुर्वेद के अनुसार स्वर्ण भस्म में पोटेशियम, सोडियम, सल्फर, फेरिक ऑक्साइड, कॉपर, कैल्शियम, अघुलनशील अम्ल, फॉस्फेट, आयरन, सिलिका, फेरस ऑक्साइड आदि पोषक तत्व पाए जाते है. जो स्वस्थ के लिए बहुत ही आवश्यक होते है. स्वर्ण भस्म के फायदे शरीर की कई परेशानियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते है. स्वर्ण भस्म खाने के फायदे शरीर के लिए किस तरह सुरक्षित माने जाते है. इसकी नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे.
स्वर्ण भस्म के फायदे (Swarna Bhasma Ke Fayde in Hindi)
स्वर्ण भस्म मानव शरीर के सभी अंगों को किस प्रकार स्वस्थ रखने मददगार सिद्ध हो सकती है, उस पर चर्चा विस्तार से इस लेख में करने वाले है. स्वर्ण भस्म के फायदे (Benefits of Swarna Bhasma in Hindi) खासतौर से कार्डिएक डिजीज, स्किन डिजीज, मेंटल डिसऑर्डर आदि परेशानियों में बेहतर साबित हो सकते है. आइए, स्वर्ण भस्म के फायदे के बारे में विस्तार से जानेगे.
1. इम्यूनिटी के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
स्वर्ण भस्म का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता (Swarna Bhasma Increase Immunity Power) को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है. स्वर्ण भस्म के फायदे इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लाभकारी हो सकते है.
2. त्वचा के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे (swarna bhasma good for skin) देखे जा सकते है. त्वचा सम्बन्धी रोगों से लड़ने और सूजन को कम करने के स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जा सकता है.
3. तनाव के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
स्वर्ण भस्म में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो तनाव व अवसाद की स्थित से उबरने में मदद कर सकते है. स्वर्ण भस्म का सेवन करने से मस्तिष्क से कैटेकोलामाइन (catecholamines) हार्मोन निकलता है जिससे तनाव की स्थित को कम कर सकता है.
4. ह्रदय के लिए फायदेमंद स्वर्ण भस्म
स्वर्ण भस्म का सेवन ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए जा सकता है. स्वर्ण भस्म में कई तरह के औषधी गुण पाए जाते है जो ह्रदय रोगों से बचाने का काम करता है. स्वर्ण भस्म के फायदे ह्रदय के लिए बेहतर माने जाते है.
5. कैंसर में स्वर्ण भस्म के फायदे
स्वर्ण भस्म में कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते है जो कैंसर के इलाज के लिए बनाई गई दवाइयों में इस्तेमाल किये जाते है. स्वर्ण भस्म एंटी-कैंसर दवा के रूप में काम करता है.
6. मस्तिष्क के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
मस्तिष्क संबंधी कई परेशानियों के लिए स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योकि मानसिक रोगों से संबधित दवाओं को बनाने के लिए स्वर्ण भस्म का प्रयोग किया जाता है. लेकिन मानसिक रोगों में डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.
7. आंखों के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
स्वर्ण भस्म के फायदे आंखों से जुड़ी परेशानियों में किया जा सकता है. नेत्र विकार में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां स्वर्ण भस्म से तैयार की जाती है. स्वर्ण भस्म के फायदे आंखों में दर्द, आंखों का लाल होना, आंखों में खुजली और जलन के लिए बेहतर माने जा सकते है.
8. पुरानी बीमारियों के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
पुरानी से पुरानी बीमारियों में chhutkara paane के लिए स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया जा सकता है.
9. पुरुषों के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे
यौन शक्ति बढ़ाने के लिए स्वर्ण भस्म के फायदे लाभकारी हो सकते है. स्वर्ण भस्म के सेवन से स्पर्म काउंट (Sperm Count) को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. स्वर्ण भस्म महिला और पुरुषों दोनों की फर्टिलिटी को बढ़ाने में मदद कर सकती है.
स्वर्ण भस्म के 9 फायदे जानने के बाद पुरुष और महिलाएं दोनों इसका इस्तेमाल करने लगेंगे. चलिए जाने स्वर्ण भस्म के उपयोग करने के तरीके.
स्वर्ण भस्म का उपयोग कैसे करें (How to Use Swarna Bhasma in Hindi)
स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है जिसकी जानकारी विस्तारपूर्वक नीच दी जा रही है.
स्वर्ण भस्म के उपयोग (Use of Swarna Bhasma)
1. स्वर्ण भस्म का उपयोग दूध के साथ किया जा सकता है.
2. गाय के घी के साथ स्वर्ण भस्म का सेवन कर सकते है.
3. शहद में मिलाकर स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया जा सकता है
4. स्वर्ण भस्म का उपयोग आप अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते है.
स्वर्ण भस्म के नुकसान (Swarna Bhasma Ke Nuksan in Hindi)
स्वर्ण भस्म विभ्भन धातुओं से तैयार किया जाता है इसके लिए स्वर्ण भस्म का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए. या फिर डॉक्टर की सलाह पर करें. स्वर्ण भस्म का सेवन अधिक मात्रा या गलत तरीके से किया जाए तो इसके नुकसान (Side Effects of Swarna Bhasma in Hindi) हो सकते है.
स्वर्ण भस्म के नुकसान (Side Effects of Swarna Bhasma)
1. स्वर्ण भस्म के अधिक सेवन से पेट सम्बन्धी परेशानी हो सकती है.
2. स्वर्ण भस्म गलत या अधिक मात्रा में सेवन करने से बेचैनी हो सकती है. इसलिए ध्यानपूर्वक खाएं
3. स्वर्ण भस्म खाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें anytha परेशानी हो सकती है.
इस लेख के जरिये स्वर्ण भस्म के फायदे, स्वर्ण भस्म को कैसे खाएं और स्वर्ण भस्म के नुकसान के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Swarna Bhasma ke Fayde aur Nuksan (Swarna Bhasma Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि स्वर्ण भस्म के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर
Leave a Reply