Suar Vikas Yojana: हिमाचल प्रदेश सरकार ग्रामीणों के आर्थिक विकास के लिए सूअर विकास योजना (Suar Vikas Yojana) शुरू करने जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सूअर पालकों को तीन युवा मादा सूअर के साथ एक नर सुअर दिया जायेगा. आपको बता दें कि सूअर विकास योजना (Suar Vikas Yojana) के तहत सूअर पालकों को 95 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. लाभार्थी को लागत का केवल पांच प्रतिशत ही खर्च उठाना पड़ेगा.

सूअर विकास योजना के लिए कौन है पात्र (Suar Vikas Yojana Eligibility)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसमें केंद्र का 90 प्रतिशत हिस्सा और राज्य का पांच प्रतिशत हिस्सा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि Suar Vikas Yojana के तहत राज्य के भूमिहीन, छोटे और सीमांत किसान और सभी श्रेणियों से संबंधित इसका लाभ लेने के पात्र हैं.
पहले आओ, पहले पाओ (First come, First Serve)
इस योजना में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें सरकारी क्षेत्र में कोई सदस्य कार्यरत नहीं है और ऐसे व्यक्ति या किसान हैं, जिन्होंने अपना खुद का सुअर शेड (Pig Shed) बनाया है या मनरेगा (MANREGA) के तहत बनाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाता है. वहीं 2019 में संपन्न हुई 20वीं पशुधन गणना के अनुसार, राज्य में 2019-20 में 2,124 सुअर थे. प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए 397.95 लाख रुपये की लागत से 1,995 सूअर इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था और इसके लिए कार्य प्रगति पर है. पशुपालन क्षेत्र अर्थव्यवस्था की स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और राज्य सरकार ने पशुधन प्रजनन में शामिल लोगों से सूअर पालन को वैकल्पिक आजीविका विकल्प (Alternative Livelihood Option) के रूप में अपनाने का भी आग्रह किया है.
सूअर पालने के लाभ (Benefits of Pig Farming)
सूअर पालन एक आकर्षक व्यवसाय है क्योंकि सुअर का मांस प्रोटीन का एक स्रोत है. साथ ही देश के साथ-साथ विदेशों में भी मांग में भी इसकी है. इसके अलावा, सूअर की चर्बी, त्वचा, बाल और हड्डियों का उपयोग विलासिता की वस्तुओं को बनाने के लिए किया जाता है.
अगर आपको Suar Vikas Yojana in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply