SSC MTS Havaldar 2023 Registration: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसएससी 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदार इस भर्ती अभियान में भाग लेना चाहते है वे आवेदन कर सकते है. इन पदों पर भर्ती क लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.nic.in.) पर जाना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते है.
आवेदन की अंतिम तारीख
एसएससी के मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 यानी कल से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर अवेदन करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है. आवेदक जारी प्रारूप के जरिये अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें लेट डेट के बाद आवेदन अमान्य होंगे.
वैकेंसी की जानकारी
इस भर्ती अभियान के तहत 11,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें करीब 10,880 पद एमटीएस के और 529 पद हवलदार के हैं. वैकेंसी से सम्बंधित अधिक जानकारी के किये जारी नोटिफिकेशन देखें.
जाने परीक्षा की तारीख
इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा कब होनी है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. अनुमानित परीक्षा अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित की जा सकती है.
क्या है आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इस बहती अभियान के लिए आवेदक का जन्म
02.01.1998 से पहले और 1.1.2005 के बाद का न हो. वहीं सीबीआईसी हवलदार पद के लिए उम्र 18 से 27 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Leave a Reply