SSA Chandigarh Jobs 2022: समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ (SSA Chandigarh) ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कैंडिडेट्स यानी प्राइमरी टीचर की वैकेंसी पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ की इन भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदावर SSA Chandigarh की अधिकारी वेबसाइट ssa.chd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इस भर्ती अभियान के तहत 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख तारीख 06 अक्टूबर तय की गई है.
पदों का विवरण
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिये समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ में प्राइमरी टीचर 158 पदों पर भर्ती होनी है. उम्मीदवारों की भर्ती कांट्रैक्ट के आधार पर होगी.
शैक्षिक योग्यता
SSA Job Bharti के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / बीएड / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अतरिक्त उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन
लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. आयोजित लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा के लिए 150 अंक निर्धारित हैं, जिनमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग एबिलिटी, अर्थमेटिकल और न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में क्वालिफाइंग अंक 40% हैं.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जायेगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 15 सितंबर 2022.
- ऑनलाइन प्रक्रिया खत्म होने की तिथि – 06 अक्टूबर 2022.
Leave a Reply