Scholarship Programmes : छात्रवृति (Scholarship) छात्रों के सपनो को पूरा करने का एक मुख्य माध्यम है. भारत हो या अन्य कोई और देश के छात्र उनके लिए छात्रवृति (Scholarship Schemes) उनकी पढ़ाई में आने वाली वधाओं को दूर करती है. आर्थिक तंगी की वजह से कुछ छात्रों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है. लेकिन छात्र- छात्राओं को अब निराश होने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार के साथ-साथ कुछ सामजिक संस्थाएं बहुत सरे छात्रवृति स्कीमों का संचालन करती है. आज हम इस आर्टिकल के जरिये कुछ कुछ छात्रवृत्तियों (Scholarships) के बारे में बताने जा रहे है. जिनसे लाभ लेकर छात्र- छात्रएं अपने सपनो को पूरा का सकेंगे.
National Scholarship Portal
भारत सरकार द्वारा देश के लाखों गरीब और मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. सरकारी द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान के लिए एक पोर्टल को बनाया है जिसका पता – scholarships.gov.in. इस वेबसाइट को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के नाम से जाना जाता है. इस पोर्टल पर विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों की जानकारी दी जाती है. जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृति प्राप्त करना चाहते है वे इस पोर्टल जाकर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है. इस पोर्टल से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.
छात्रवृत्ति (Scholarship) से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Legrand Empowering Scholarship Program)
लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Legrand Empowering Scholarship Program) के लिए भारत की वही मेधावी छात्राएं आवेदन कर जो भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से बीटेक/बीई/बीएर्च., अन्य पाठ्यक्रमों (बीबीए/बी.कॉम/बीएससी- गणित और विज्ञान) में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया है. आसान शब्दों कहे तो यह छात्रवृत्ति इंजीनियरिंग, वास्तुकला, वित्त और विज्ञान (Engineering, Architecture, Finance and Sciences) में करियर बनाने वाली छात्राओं को दी जाती है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
- भारतीय छात्राएं ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की पात्र हैं
- जो छात्राएं इंजीनियरिंग, वास्तुकला, वित्त और विज्ञान(Engineering, Architecture, Finance and Sciences) अन्य ग्रेजुएशन कोर्स जैसे बीएससी/बीकॉम/ बीबीए की शिक्षा प्राप्त कर रही हो
- आवेदन करने वाली छात्राएं 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों. (विकलांग छात्राओं और ट्रांसजेंडर छात्रों को छूट)
- सभी स्रोतों से आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 5,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए
लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022-23 – प्रमुख दस्तावेज
- फोटो पहचान पत्र
- आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, कक्षा 10वीं स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (टीसी)
- आधार कार्ड (यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो पते के प्रमाण के लिए समकक्ष दस्तावेज)
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र या माता-पिता का फॉर्म 16 / पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण
- पासपोर्ट के आकार की फोटो
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- प्रवेश का प्रमाण या कॉलेज/विश्वविद्यालय की फीस की रसीद
- ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र या पहचान पत्र (यदि लागू हो)
छात्रवृत्ति में मिलने वाले लाभ
- छात्रवृत्ति में चयनितों को कोर्स पूरा होने तक 60,000 रुपए प्रति वर्ष की सहायता दी जाएगी.
- स्पेशल केटेगरी की छात्रा को 80 प्रतिशत तक फीस दी जाएगी.
आवेदन करने की तिथि: छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31-08-2022 है.द टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम (The Tata Capital Pankh Scholarship Programme)
द टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिये कक्षा 6 से 12 तक के आर्थिक रुप से पिछड़े छात्र- छात्राओं को उनके शिक्षा से जुड़े सपनों को पूरा करने के लिए 80% तक की ट्यूशन फीस प्रदान की जाती है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
- यह छात्रवृत्ति केवल भारत के छात्र- छात्राओं के लिए
- छात्र- छात्राओं के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- आवेदकों के परिवार की सालाना आय 4,00,000 रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
छात्रवृत्ति में मिलने वाले लाभ: इस छात्रवृत्ति में चयनित छात्र- छात्राओं को 80% पढ़ाई के लिए रुपया दिया जाएगा.
आवेदन करने की तिथि: छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31-08-2022 है.
रॉल्स रॉय उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वुमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स (Rolls-Royce Unnati Scholarships for Women Engineering Students)
यह स्कॉलरशिप केवल लड़कियों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए रॉल्स रॉय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी जाती है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
- यह स्कॉलरशिप केवल भारत की लड़कियों के लिए है जो एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त कॉलेज से एयरोस्पेस, मरीन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, आदि जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रही हैं.
- इस छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 10वीं और 12वीं में 60% अंक होना जरुरी है.
छात्रवृत्ति में मिलने वाले लाभ: छात्रवृत्ति में चयन होने के बाद 35,000 रुपए तक की सहायता की जाएगी.
आवेदन करने की तिथि: छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31-08-2022 है.
महिलाओं को दी जाने वाली टॉप 5 स्कॉलरशिप स्कीम (Top 5 Scholarship Schemes for Women)
AICTE प्रगति स्कॉलरशिप (AICTE Pragati Scholarship) : AICTE प्रगति स्कॉलरशिप टेक्निकल कोर्स, डिप्लोमा और डिग्री में पढ़ने वाली छात्राओं को आर्थिक दी जाती है. इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए फॉर्म सितम्बर और अक्टूबर में निकलते हैं. इस स्कॉलरशिप के जरिये महिलाओं को करीब 30000 की आर्थिक मदद दी जाती है
बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप (Begum Hazrat Mahal National Scholarship) : बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप के अनुसार 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाती है. इस छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए कक्षा में 50% होना अनिवार्य है साथ ही आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम है होनी चाहिए. इस स्कॉलरशिप में चयनित छात्राओं को 6000 रुपए तक प्रदान किया जाता है. इस स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म सितम्बर और अक्टूबर के बीच भरे जाते हैं. इस स्कॉलरशिप को मौलाना आजाद स्कॉलरशिप भी कहा जाता है.
पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड (Post-Graduate Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child) : पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के अनुसार जो छात्राएं अपने इकलौती संतान हैं और 10वीं कक्षा में 60% अंकों से उत्तीर्ण किया है. इस स्कीम में चयनित छात्राओं को 500 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है.
वूमेन साइंटिस्ट स्कीम- B (WOS-B) (Women Scientist Scheme-B) : इस स्कॉलरशिप के जरिये महिलाओं को साइंटिस्ट और टेक्नोलॉजिस्ट में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र सीमा 27 से 57 वर्ष निर्धारित की है. इस छात्रवृत्ति में चयनित महिलाओं को 55000 रुपए तक दिए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए महिलाएं फरवरी और मार्च के बीच फॉर्म भर सकती हैं.
SOF गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम (SOF Girl Child Scholarship Scheme) : ये स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 10 तक की छात्राओं के लिए शुरू की गई है इस स्कॉलरशिप के जरिये कमजोर महिलाओं को लगातार शिक्षा के लिए प्रेरित करना है. जिसके लिए अप्रैल माह से लेकर अक्टूबर तक फॉर्म भरे जा सकते हैं
टॉप स्कॉलरशिप स्कीम (Top Scholarship Schemes)
National Overseas Scholarship Scheme for SC : यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगी जो विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की पहल से अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना को चलाया जाता है. अनुसूचित जाति, विमुक्त खानाबदोश और अर्ध-घुमंतू जनजाति आदि के छात्र इस स्कॉलरशिप लाभ उठा सकते है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
इस छात्रवृत्ति में चयन के लिए आवेदक की आयु एक अप्रैल को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. इस स्कॉलरशिप के लिए शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करते हुए आवेदक के फॅमिली की वार्षिक आय INR 8 लाख से कम होनी चाहिए.
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च, 2022
Inlaks Shivdasani Scholarships
भारतीय छात्रों को टॉप रेटेड विश्वविद्यालयों (Top Rated Universities) में फुल टाइम मास्टर्स, एमफिल, या डॉक्टरेट की पढ़ाई करने के लिए इनलाक्स शिवदासानी छात्रवृत्ति से सम्मानित जाता है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता : सभी भारतीय नागरिक जो आवेदन की समय सीमा से कम से कम छह महीने पहले भारत में रहे हैं, वे इनलाक्स शिवदासानी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है. एक विदेशी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री वाले उम्मीदवार अपात्र हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही किसी विदेशी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कर दी है, वे भी अपात्र हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 मार्च, 2022
JN Tata Endowment Loan Scholarship
भारतीय छात्र जो विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक है वे जेएन टाटा एंडोमेंट से ऋण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है. ऋण छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवारों को उनकी पढ़ाई में अकादमिक सफलता के आधार पर आंशिक ‘यात्रा अनुदान’ और ‘उपहार पुरस्कार’ के लिए अनुशंसित किया जा सकता है.
स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक 30 जून, 2022 तक 45 वर्ष या उससे कम आयु का होना चाहिए.
- मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर अध्ययन में न्यूनतम 60% के साथ स्नातक होना चाहिए
अन्य पात्रता आवश्यकताओं में शामिल हैं
- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने विदेशी अध्ययन का अपना पहला वर्ष पूरा कर लिया है और अपना दूसरा वर्ष (पतझड़ 2022 – वसंत 2023) शुरू करने वाले हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं
- जे एन टाटा के विद्वान जिन्होंने अपनी पिछली ऋण छात्रवृत्ति का भुगतान किया है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल जान सकते हैं
Erasmus Mundus Scholarship
यूरोपीय विश्वविद्यालय और देशों में मास्टर या डॉक्टरेट करने के इच्छुक छात्र इरास्मस मुंडुस छात्रवृत्ति (Erasmus Mundus Scholarship) के आवेदन कर सकते है. छात्रों को दो साल की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलता है
स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- उम्मीदवारों को IELTS में 6.5 बैंड स्कोर करना चाहिए
- आवेदकों को 16 साल की शिक्षा पूरी करने की आवश्यकता है
- आवेदन करने के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है
- सिफारिश के दो पत्रों की आवश्यकता है, कार्यक्रम के आधार पर एक ने चुना है.
- आवेदक कार्यक्रम की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2022
Iowa State University
: सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित भूमि-अनुदान अनुसंधान विश्वविद्यालय कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, उद्यमिता आदि के क्षेत्र में छात्रों को 100 से अधिक बड़ी कंपनियों की पेशकश करती है. यह सहायता उन आवेदकों के लिए है जिन्हें उनकी सरकार से वित्तीय प्रायोजन नहीं मिल रहा है. फ्रेशमेन के लिए $10,000/वर्ष तक, जबकि स्थानांतरण छात्रों को $8000/वर्ष तक प्राप्त होता है.
Leave a Reply