UP Bhagya Laxmi Yojana 2022: भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Laxmi Yojana) का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और राज्य के लिंगानुपात को संतुलित बनाये रखने के लिए किया है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय माता-पिता के लिए वित्तीय सहायता के साथ-साथ बेटी की शिक्षा के दौरान भी उसकी सहायता की जाएगी. यह योजना बेहद गरीब लोगों के लिए है. भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Laxmi Yojana) के तहत बेटी का जन्म होने पर 50,000 रूपये की सहायता धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. इसके साथ बेटी की माँ को भी 5100 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता तौर प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने वालों को कुछ कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा. आइए इस योजना से जुडी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है.
Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana 2022 Highlights |
|
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना |
विभाग का नाम | महिला और बाल विकास, उत्तर प्रदेश |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य की लड़कियाँ |
उद्देश्य | बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता देना |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | mahilakalyan.up.nic.in |
उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 का उद्देश्य (Purpose of Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021)
- बेटी का भविष्य सुरक्षित रखना
- राज्य में लिंगानुपात को संतुलित बनाये रखना
- कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
- गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा देना.
- बालिकाओं का समाज में दर्जा बढ़े.
- परिवार और समाज के भीतर बालिकाओं स्थिति को बढ़ाना.
- कुछ शर्तों की पूर्ति के लिए अपनी माँ / पिता के माध्यम से बालिका को वित्तीय सहायता प्रदान करना.
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के लाभ (Benefits of UP Bhagya Laxmi Yojana 2021)
- इस योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को दिया जायेगा
- यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के तहत बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में 50000 रूपये की धनराशि जमा की जाएगी और माँ को भी 5100 रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
- इसके अलावा बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जाएंगे.
- जब लड़की की उम्र 21 साल की होगी तब सरकार द्वारा उसके माता-पिता को 2 लाख रुपये देगी.
- इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालिका का सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला होना चाहिए.
- इस योजना से लड़कियों की शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा
भाग्य लक्ष्मी योजना की शर्तें (Conditions of Bhagya Lakshmi Scheme)
- इस योजना का लाभ साल 2006 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को मिलेगा.
- बेटी के जन्म के 1 माह के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा.
- इस योजना का लाभ लेने वाले लोग अपनी बेटी की शादी 18 साल से पहले नहीं कर सकते हैं.
- बेटी की शिक्षा सरकारी स्कूल में होनी चाहिए.
- लाभार्थी यूपी का निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल बीपीएल परिवार की बेटियों को मिलेगा.
- परिवार की आय 2 लाख रूपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for Bhagya Laxmi Yojana)
- यूपी का निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- घर के पते का प्रमाण
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन (Application for Bhagya Laxmi Yojana)
- सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।
- डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरे जैसे की नाम, पता, जन्म तिथि, आदि
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज़ इसके साथ सलंग्न / अटैच कर दें.
- आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करा दें.
- इस तह आप उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2021 के लिए आवेदन कर सकते है।
विभाग संपर्क जानकारी (Concerned Dept Contact Details)
–
आधिकारिक वेबसाइट – http://mahilakalyan.up.nic.in/
फ़ोन नंबर – 2238104 / 2213255
Bhagya Lakshmi Yojana Scheme – FAQ
A. भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश सरकार गरीब परिवार में जन्मी बेटियों के लिए 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. वहीं, राज्य सरकार बेटी की पढ़ाई का खर्चा भी उठाती है. इसके इलावा उत्तर प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं को बेटी के जन्म पर 5100 रूपये की धनराशि भी देती है.
A. UP Bhagya Lakshmi Online Registration Form 2021 आप आधिकारिक वेबसाइट या हमारी वेबसाइट पर ऊपर दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है
A. भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए. 31 मार्च 2006 के बाद BPL-गरीबी रेखा के नीचे है
A. यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के तहत बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में 50000 रूपये की धनराशि जमा की जाएगी और माँ को भी 5100 रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी
A. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा. ध्यान रहे कि यहां आपको कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी.
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई Bhagya Laxmi scheme की यह जानकारी पसंद आई होगी. इसके अलावा ऐसी ही जानकारियों के लिए कृषि दिशा पर रोजाना विजिट करें.
Leave a Reply