• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

Krishi Disha

  • खेती-बाड़ी
  • सरकारी योजनाएं
  • कृषि न्यूज़
  • ग्रामीण उद्योग
  • मौसम
कृषि दिशा / सरकारी योजनाएं / सोलर रूफटॉप योजना 2022 (Solar Rooftop Subsidy Yojana) Apple Online

सोलर रूफटॉप योजना 2022 (Solar Rooftop Subsidy Yojana) Apple Online

By: Sanjay Sharma - Last Updated: August 24, 2021

Solar Rooftop SchemeSolar Rooftop Subsidy Yojana 2022: भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) का शुभारंभ Solar Energy को बढ़ावा देने के लिए उदेश्य से किया था. National Portal of Solar Rooftop Yojana तहत घर की छत पर solar panels लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है. घर की छत पर Solar Panels लगाने से बिजली बिल 95 फीसदी तक घट सकती है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) चलाई जा रही है.

आपको बता दें कि भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy- MNRE) एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के तहत 23 एवं 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप की जन-जागृति के लिए अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा किया जा रहा है. लोगो को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए करीब 150 से अधिक कैंप लगाए.

सोलर रूफ टॉप योजना का उद्देश्य (Objective of Solar Roof Top Scheme)

  • रिहायशी, सामुदायिक, संस्थागत, औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मध्य ग्रिड से जुड़े एसपीवी रूफटॉप और छोटे एसपीवी बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना.
  • जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन पर निर्भरता को कम करना तथा पर्यावरण अनुकूल सौर बिजली उत्पादन को प्रोत्साहित करना
  • निजी क्षेत्र, राज्य सरकार और व्यक्तियों द्वारा सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिये सहयोगात्मक वातावरण निर्मित करना.
  • छत और छोटे पौधों की सहायता से ग्रिड तक सौर ऊर्जा की आपूर्ति हेतु एक सक्षम वातावरण निर्मित करना.
  • इस योजना का कार्य राज्य की विद्युत निगम कंपनियां संभाल रही हैं.
  • आवासीय उपभोक्ता को सब्सिडी राशि घटाकर विक्रेताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट की कीमत चुकानी होगी।
  • इस योजना के तहत मंत्रालय पहले 3 किलोवाट के लिये 40 प्रतिशत सब्सिडी तथा 3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक के लिये 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान कर रहा है।

सोलर रूफटॉप योजना से लाभ (Benefits of Solar Rooftop Scheme)

  • पर्यावरण हितैषी बिजली का उत्पादन
  • मुफ्त बिजली
  • बिजली बिल कम होना
  • सोलर पैनल को उपयोग लगभग 25 साल तक कर सकते हैं
  • 5 साल में लागत राशि वसूली जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः  PM Kisan Status, PM Kisan Registration 2022 at pmkisan.gov.in

सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy under Solar Rooftop Scheme)

अगर आप इस योजना के तहत घर की पर सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.

इंडस्ट्रियल यूज के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल (Solar Penal) लगवा सकते हैं, जिस पर सरकार ने 20 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है.

सोलर पैनल की कीमत (Solar Panel Price)

  • 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 37 हजार रूपए प्रति किलोवाट
  • 3 किलोवाट से ऊपर 100 किलोवाट तक 39,800 रुपए प्रति किलोवाट
  • 100 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक 34,900 रुपए प्रति किलोवाट

Note- अगर आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाना चाहते है तो 37000×3= 111000 रुपए कुल कीमत पर 4 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. इस पर आपको मात्र 66,600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.

सोलर रूफटॉप योजना के तहत दी जाने वाली राशी

भारत सरकार इस योजना के तहत उपभोगताओं को सब्सिडी प्रदान करती है. जो सामान्य राज्य और केंद्र शाशित प्रदेश है वहा पर इस योजना के तहत 30% सब्सिडी दी जाती है. वंही हिमाचल प्रदेश ,सिक्किम , जम्मू कश्मीर , उतराखंड ,लक्ष्य द्वीप ,अंडमान-निकिबर द्वीप समूह इस पर तरह के पूर्वोत्तर राज्य में 70% तक सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है.

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2022 Apply online

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को निचे दिए गए स्टेप फॉलो कर आवेदन कर सकते है.

  • उपभोक्ताओं को आवेदन के लिए इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले Sign Up करना होगा. उसके बाद फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही देनी होंगी
  • वेबसाइट के राईट साइड में आपको Installation Interest form का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. नए पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है
  • सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • फॉर्म में ऐड किये गए नंबर पर OTP आएगा आपको OTP सही से दर्ज करने है और फिर फॉर्म को Submit करना है और इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते है.
यह भी पढ़ेंः  श्रीमती बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन करें, विजेता को मिलेंगे 1 लाख रुपए

Solar Rooftop Calculator

  • अगर आप सोलर पैनल की लागत और उस पर होने वाले लाभ को कैलकुलेट करना चाहते है तो आपको इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर दिए Solar Rooftop Calculator ऑप्शन पर क्लिक करना करें.
  • Solar Rooftop Calculator ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म की मदद से केल्कुलेट कर सकते है

राज्यवार सोलर रूफ टॉप योजना के लिए आवेदन (Application for Solar Roof Top Scheme)

अगर आप सोलर रूफ टॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) के तहत सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाना चाहते है तो आप अपने क्षेत्र से संबंधित डिस्कॉम या बिजली कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं .

इस योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए डिस्कॉम से संपर्क करें या एमएनआरई के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर फोन से जानकारी हासिल सकते हैं. साथ ही कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें.

Solar Roof Top Scheme – FAQ

Q. सोलर रूफ टॉप योजना (Solar Rooftop yojana) क्या है ?

A. केंद्र सरकार ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर लगातार जोर दे रही है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके हैं और खत्म होने वाले प्राकृतिक संसाधनों का दोहम कम हो सके. इसी उदेश्य पूरा करने के लिए सरकार ने पूरे देश में सोलर रुफटॉप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के घरों की छत पर सोलर पैनल (Solar Penal) लगाये जाएंगे. जिससे बिजली का इस्तेमाल कर उनके बिजली की बिल में कमी आयेगी.

यह भी पढ़ेंः  एग्री जंक्शन योजना (Agri Junction Scheme) का लाभ कैसे लें बेरोजगार युवा किसान, पढें सम्पूर्ण जानकारी

Q. सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी

A. इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी राज्यवार अलग अलग है. सामान्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है में 30% सब्सिडी दी जाती है. वही हिमाचल प्रदेश ,सिक्किम , जम्मू कश्मीर , उतराखंड ,लक्ष्य द्वीप ,अंडमान-निकिबर द्वीप समूह इस पर प्रकार के पूर्वोत्तर राज्य में 70% तक सब्सिडी सरकार इस योजना के तहत देती है

Q. अपने राज्य में सोलर रूफटॉप योजना के लिए कहा सम्पर्क करें ?

A. सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाने के लिए अपने क्षेत्र से संबंधित डिस्कॉम या बिजली कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं.

Q. सोलर रूफटॉप योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?

A. इस योजना के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 है इस नंबर पर सोलर रूफटॉप योजना से जुडी जानकारी हासिल सकते हैं.

Q. अपने राज्य में सोलर रूफटॉप योजना के लिए कैसे करें आवेदन ?

A. आप अपने क्षेत्र से संबंधित डिस्कॉम या बिजली कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए डिस्कॉमसे संपर्क करें या एमएनआरई के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर फोन से जानकारी हासिल सकते हैं. साथ ही कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें.

Q. Solar Rooftop Calculator कैसे करे ?

A. सोलर पैनल की लागत और उस पर होने वाले लाभ को कैलकुलेट करने के लिए इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई Solar Rooftop Subsidy Yojana की यह जानकारी पसंद आई होगी. इसके अलावा ऐसी ही जानकारियों के लिए कृषि दिशा पर रोजाना विजिट करें.

पोस्ट से संबंधित आर्टिकल

Yuva Sambal Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022) Apply online
Krishi Udaan Scheme
कृषि उड़ान योजना (Krishi Udaan Yojana) का लाभ कैसे उठाएं जाने
Pig farming
हिमाचल प्रदेश सरकार सूअर विकास योजना (Suar Vikas Yojana) Apply online
UP Free Smartphone Tablet Scheme
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2022 (UP Smartphone Tablet Yojana) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Free Silai Machine Yojana
फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 (Free Silai Machine Yojana) Registration
Bhagya Laxmi Yojana
उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2022 (Bhagya Lakshmi Yojana) apply online

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

सरकारी योजनाएं

  • PM Kisan Samman Nidhi
  • Agri Junction Scheme
  • Matsya Setu App
  • Gopal Ratna Award
  • Krishi Sinchai Yojana
  • Jan Dhan Yojana
  • Covid-19 Vaccine
  • PM Garib Kalyan Yojana

Top Stories

  • कौन से फलों के पेड़ बिना बीज के लगा सकते हैं? जाने
  • भारत में तेजी से बढ़ने वाले फलों के पेड़ (fast growing fruit trees in india) के बारे में जाने और उनके फायदे
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2022) Apply online
  • कृषि उड़ान योजना (Krishi Udaan Yojana) का लाभ कैसे उठाएं जाने
  • मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चौथा फार्म टेक एशिया 2022 का शुभारंभ, कृषि प्रदर्शनी का समय 8 से 11 अप्रैल, 2022
  • हिमाचल प्रदेश सरकार सूअर विकास योजना (Suar Vikas Yojana) Apply online
  • देश के 10 सबसे बेहतरीन कृषि विश्वविद्यालयों के बारें जानकारी
  • प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation limited) ने खली पदों पर निकाली भर्ती
  • यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2022 (UP Smartphone Tablet Yojana) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 (Free Silai Machine Yojana) Registration

Footer

ब्लॉग के बारे में

कृषि दिशा एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को कृषि क्षेत्र से जुडी सभी खबरों से रूबरू करवाना है. इसके अलावा आप कृषि में उपयोग होने वाली नवीन तकनीकों, कृषि यंत्र, जैविक खेती, पशुपालन, सरकारी योजनाओं, मौसम आदि के बारें में सभी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है.

Follow us

महत्वपूर्ण लिंक

  • खेती-बाड़ी
  • सरकारी योजनाएं
  • ग्रामीण उद्योग
  • पशुपालन
  • मौसम
  • एग्रीकल्चर जॉब्स

सरकारी योजनाएं

पीएम किसान योजना
एग्री जंक्शन योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

Copyright © 2022 Krishi Disha All Rights Reservedहमारे बारे मेंसम्पर्कगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।