Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : इस डिजिटल युग में भारत के सभी नागरिकों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (प्रधानमंत्री जन धन योजना) को शुरुआत किया. PMGKY सरकार की महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम में से एक है. Jan Dhan Yojana से जुड़ने के लिए नया बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है. आप अपने पुराने सेविंग बैंक अकाउंट को जनधन में कन्वर्ट करा सकते हैं
What is Jan Dhan Account?
देश के सभी नागरिको को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के उदेश्य से भारत सरकार ने जनधन योजना (Jandhan Scheme) की शुरुआत साल 2014 में की थी. जनधन योजना (PMJDY) के तहत किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में बैंक अकाउंट खोला जा सकता है. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है. आपको बता दें कि अब तक लगभग 41 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते (Jandhan Account) खुल चुके हैं, जिसमें 55 प्रतिशत से ज्यादा खाताधारक महिलाएं हैं.
पुराने सेविंग खाते को जनधन में कन्वर्ट कराने की प्रक्रिया (Process to convert old savings account into Jan Dhan)
- सबसे पहले आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा.
- यहां आपको रुपे कार्ड (RuPay Card ) के लिए आवेदन करना होगा.
- इसके बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.
- इस फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में कन्वर्ट हो जाएगा.
जनधन खाते के फायदे (Benefits of Jan Dhan Account)
- जमा राशि पर ब्याज।
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
- कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required to open Jan Dhan account)
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड नंबर
- वोटर आइडी कार्ड
- राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड
जनधन खाते से मिलती हैं अन्य सुविधाएं (Other facilities available with Jan Dhan account)
- इस खाते के तहत डिपॉजिट पर ब्याज की सुविधा भी मिलती है.
- फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है.<
- ओवरड्रॉफ्ट के जरिए खाते से अतिरिक्त 10 हजार रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं.
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई PMJDY की यह जानकारी पसंद आई होगी. इसके अलावा ऐसी ही जानकारियों के लिए कृषि दिशा पर रोजाना विजिट करें.
Leave a Reply