Agri Junction Scheme – हम सभी जानते है भारत एक कृषि प्रधान देश जहाँ शहरों के मुकाबले गांवों की संख्या अधिक है. जहाँ ज्यादातर युवा खेती पर निर्भर हैं. गांवों में दूसरे रोजगार की कोई उपलब्धता न होने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एग्री जंक्शन योजना (Agri Junction Scheme) शुरू की है. जो युवा कृषि में स्नातक या परास्नातक है वे इस योजना का लाभ उठा कर कृषि से जुड़े स्वरोजगारों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. और इस योजना के द्वारा आप किसानो की भी मदद कर सकते हैं. आइए आपको एग्री जंक्शन योजना (Agri Junction Scheme) से जुड़ी सभी अहम जानकारी देते हैं.
क्या है एग्री जंक्शन योजना? (What is Agri Junction Scheme?)
इस योजना से जुड़ने वाले युवा बीज, उर्वरक, कीटनाशक समेत किसानों को खेती से जुड़े सभी जरूरी सुझाव देते हैं. जो युवा खेती पर निर्भर है या भी बेरोजगार है ऐसे युवाओं को सरकार ने इस योजना के द्वारा एक मंच प्रदान किया है. ग्रामीण क्षेत्र में जो युवा बेरोजगारी का दंश भी झेल रहे वे इस योजना का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर बेहतर कर सकते है.
एग्री जंक्शन योजना का उद्देश्य (Objective of Agri Junction Scheme)
अक्सर देखा जाता है कि खाद और बीज की दुकानों को काम जानकारी वाले लोग चला रहे हैं. जिसकी वजह से किसानों तक खाद और बीज के बारे में सटीक जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ता है. इस योजना के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षित युवाओं के माध्यम से इन दुकानों को संचालित करने की जिम्मेदारी देने का काम कर रही है.
हर जिले में एग्री जंक्शन (Agri Junction in every district)
सरकार इस योजना के जरिये प्रदेश के हर जिले में एग्री जंक्शन के ब्रांच खोल रही है. इस योजना से जोड़कर युवा एग्री जंक्शन यानी वन स्टाप शॉप की शुरु कर सकते हैं. यानी किसानों को खाद और बीज से लेकर कीटनाशक तक की जानकारी एक जगह मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही किसानों को कृषि योजनाएं और सुझावों की जानकारी भी दी जाएगी. युवाओं के शिक्षित होने की वजह से किसानों तक कृषि योजनाएं और सुझावों की जानकारी सही तरीके से पहुंच सकेगी.
एग्री जंक्शन योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Agri Junction Scheme)
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी खास तरह की योग्यता की जरूरत नहीं. युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी है.
एग्री जंक्शन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Agri Junction Scheme)
इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद उनके फॉर्म की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद कृषि अधिकारी इस पर फैसला लेंगे.
संपर्क सूत्र (Contact Persons)
अगर आपको एग्री जंक्शन योजना (Agri Junction Scheme) से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप उत्तर प्रदेश की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट्स पर http://upagriculture.com/Default.aspx कर सकते है. इसके अलावा डीबीटी हेल्पलाइन नंबर 7235090578 व 723509058 पर कॉल भी कर सकते हैं.
English Summary: agri junction scheme for unemployed young farmers
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई Agri Junction Scheme की यह जानकारी पसंद आई होगी. इसके अलावा ऐसी ही जानकारियों के लिए कृषि दिशा पर रोजाना विजिट करें.
हेल्पलाइन नंबर 7235090578 व 723509058 पर कॉल भी कर सकते हैं.
723509058 पूरा मोबाइल नंबर दे
सुबह से कॉल कर रहा हूं फोन मोबाइल ऑफ है
2022 के लिए योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई क्या आपको
Ham kisanon Ko Yojana ka Labh Lena chahte Hain aur ham ek bhi junction shop kholna chahte Hain ham paise is scheme ka judne ke liye aur pani ke liye kya Karen ki humko Jay Jawan Jay Kisan