RPSC SI Interview Dates Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर पद के लिए इंटरव्यू तारीख का एलान कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर अपना साक्षात्कार शेड्यूल देख सकते हैं. बता दें कि आरपीएससी एसआई पद के लिए परीक्षा का आयोजन कई चरण में हो रहा है. पहले लिखित परीक्षा हुई फिर पीईटी टेस्ट और अब इंटरव्यू की बारी है.
इन डेट्स पर होगा साक्षात्कार
आरपीएससी सब इंस्पेक्टर पद के लिए इंटरव्यू राउंड 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023 के बीच आयोजन किया जायेगा.
ये भी जान लें कि इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 3291 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये चयन अप्रैल महीने में घोषित आरपीएससी पीईटी रिजल्ट के आधार पर किया गया है.
सभी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें
इंटरव्यू राउंड के लिए जाते समय कैंडिडेट्स अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख लें. इनकी लिस्ट वेबसाइट से पता कर सकते हैं. इंटरव्यू के समय पुरानी क्लासेस की मार्कशीट, आईडी प्रूफ जैसे बहुत से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इस बारे में डिटेल आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं, जिसका पता ऊपर दिया हुआ है.
तने पद पर होगा सेलेक्शन
आरपीएससी राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 857 पदों को भरने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. इनमें से 663 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर एपी (नॉन-टीएसपी) के लिए, 81 सब इंस्पेक्टर एपी (टीएसपी) के लिए, 63 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर आईबी (नॉन-टीएसपी) के लिए, 38 प्लाटून कमांडर (नॉन-टीएसपी) के लिए, 11 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर के लिए हैं. एमबीसी (टीएसपी) और सब इंस्पेक्टर आईबी (टीएसपी) के लिए 1 पद है.
Leave a Reply