रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल | Rae Bareli Mein Driving Licence Renew Kaise kare | Rae Bareli Driving Licence Renewal Status : जैसा कि हम सभी जानते है कि उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली की सड़कों पर किसी भी प्रकार का मोटर वाहन चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है. इस आधिकारिक दस्तावेज को वाहन चलते समय वाहन मालिक को अपने पास रखना चाहिए, ताकि आपको रायबरेली की सड़कों पर वाहन चलाते समय किसी प्रकार की असावधानी न हो. इसलिए इसके महत्व को समझते हुए वैधता समाप्त होने पर रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराना महत्वपूर्ण है. रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल की सरल, आसान और परेशानी रहित प्रक्रियाओं के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे.

रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण क्यों कराना चाहिए इस सवाल को कुछ लोग अक्सर पूछते है, तो उनको जान लेना चाहिए कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, प्रत्येक वाहन चालक के पास वैध ड्राइवर लाइसेंस होना अनिवार्य है. क्योकि यह एक आधिकारिक डॉक्यूमेंट है जो आपको रायबरेली की सड़को पर वाहन चालने के लिए प्रमाणित करता है.
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन रिन्यूअल कैसे करें?
यूपी के जनपद रायबरेली में ड्राइविंग रिन्यूअल के लिए आप अपनी उपयोगिता के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं में से किसी का चयन कर सकते है. रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को इस लेख में आसान और सरल भाषा में बताया है. तो चलिए जानते है रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे रिन्यू करें?
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?
रायबरेली जनपद के अधिकांश लोगों को रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे रिन्यू करें? / How to renew driving license online in Rae Bareli के बारे में पता नहीं है. तो आज हम उनके ऑनलाइन रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कैसे कराएं की जानकारी नीचे चरणवद्ध तरीके से देने वाले है तो आर्टिकल के इस भाग को ध्यानपूर्वक पढ़ें
चरण 1: रायबरेली में स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट जाएँ.
चरण 2: होम पेज से “ऑनलाइन सेवाएं” का चयन कर “ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं” पर क्लिक करें.
चरण 3: अब ड्रॉप-डाउन लिस्ट से अपने राज्य “उत्तर प्रदेश” का चयन करें. नए पेज पर लेकर जायेगा.
चरण 4: जहाँ पर डीएल नवीनीकरण के लिए निर्देश मिलेंगे उनको पढ़कर और “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें.
चरण 5: “डीएल नवीनीकरण के लिए आवेदन करें” विकल्प का चयन करें.
चरण 6: लाइसेंस धारक से जुडी जानकारी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि और श्रेणी दर्ज करने के साथ ही स्थानीय आरटीओ का चयन करें.
चरण 7: विवरण की पुष्टि कर “ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल” का चयन करें.
चरण 8: रायबरेली डीएल नवीनीकरण फॉर्म में सभी विवरण तरीके से भरने के बाद सबमिट बटन क्लिक कर दें.
चरण 9: रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
चरण 10: रायबरेली डीएल रिन्यूअल फॉर्म सबमिट करने पर आवेदन संख्या प्राप्त होगी. इसके साथ ही पावती रसीद को डाउनलोड कर प्रिंट निकल लें.
आप निर्धारित तिथि पर अपने नजदीकी आरटीओ में पावती रसीद जमा कर सकते हैं. आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन के समय अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो डाक के माध्यम से नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस रायबरेली / renew driving license Rae Bareli प्राप्त होगा.
रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू शुल्क
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के लिए कितनी फीस लगती है उसकी जानकारी निम्न तालिका द्वारा आपके साथ साझा करने जा रहे है.
रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) का नवीनीकरण | ₹200 |
ग्रेस अवधि के बाद रायबरेली डीएल नवीनीकरण | ₹300 |
एक वर्ष बाद डीएल रायबरेली नवीनीकरण | ₹1,000 प्रति वर्ष |
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ऑफलाइन आवेदन
रायबरेली जनपद के जितने भी ड्राइविंग लाइसेंस धारक है वे रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस ऑफ़लाइन रिन्यू / Renew Driving license offline in Rae Bareli के लिए नीचे दिए चरणों का पालन कर सकते है.
चरण 1: सबसे पहले अपने नजदीकी आरटीओ पर जाएं
चरण 2: फॉर्म 2 को विधिवत भरें, जिसे आरटीओ के आधिकारिक पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
चरण 3: लाइसेंस नवीनीकरण से संबंधी डॉक्यूमेंट संग्लन कर निर्धारित शुल्क के साथ जमा करें.
चरण 4: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद रायबरेली में रिन्यू ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं.
रायबरेली में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे रिन्यू करें?
रायबरेली में लर्नर लाइसेंस (एलएल) ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए नीचे दी गई जानकारी का पालन कर सकते है.
स्टेप 1: सड़क परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करें.
स्टेप 2: “ऑनलाइन सेवाएँ” पर जाकर “डीएल संबंधित सेवाएँ” को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: प्रदेश का नाम (उत्तर प्रदेश) चयन कर “एलएल के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
स्टेप 4: दिशा-निर्देश पढ़कर और “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहाँ पर एलएल नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें.
स्टेप 6: सभी विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: इस तरह रायबरेली में लर्नर लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण स्टेटस कैसे चेक करें?
रायबरेली के वाहन चालक नीचे बताई गई जानकारी अनुसरण कर रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू स्टेटस ऑनलाइन चेक / Driving License Renewal Status Online Check in Rae Bareli कर सकते है.
स्टेप 1- रायबरेली आरटीओ के ऑफिसियल पोर्टल को ब्राउज़र में ओपन करें.
स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध “ऑनलाइन सेवाएँ” पर जाकर “डीएल संबंधित सेवाएँ” का चयन करें.
स्टेप 3- प्रदेश का नाम (यूपी) चुनें और शीर्ष मेनू से “आवेदन स्थिति” का चयन करें.
स्टेप 4- नेक्स्ट पेज पर आवेदन नंबर और जन्म तिथि आदि भरकर कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 5- आख्रिर में रायबरेली डीएल नवीनीकरण आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
रायबरेली के वाहन चालक इस प्रक्रिया से रायबरेली डीएल नवीनीकरण आवेदन स्टेटस / Rae Bareli DL Renewal Application Status आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शि हो जायेगा.
रायबरेली में डीएल नवीनीकरण की वैधता क्या है?
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल वैधता 30 दिन निर्धारित की गई है उसके बाद रायबरेली डीएल रिन्यू आवेदन (Rae Bareli DL renew Apply) ) करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए जरुरी दस्तावेज
Rae Bareli Driving Licence Renewal Required Documents : रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल (Driving Licence Renewal in Rae Bareli) करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक होने पर (फॉर्म 1-A के साथ एक मेडिकल सर्टिफिकेट)
- फॉर्म 9 जरिए से सही तरीके से आवेदन करें(ऑफलाइन मोड से आवेदन करने पर)
- ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस जिसकी वैलिडिटी खत्म होने वाली है.
- स्वप्रमाणित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास, आयु प्रमाण पत्र.
- हाल ही के बने दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उन पर एक नजर जरूर डालें-
- अगर अपने 5 वर्ष के बाद रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन किया है तो आपको नया नया लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट फिर से देना होगा.
- यदि आप रायबरेली डीएल की अवधि समाप्त होने के बाद नवीनीकरण के लिए आवेदन करते तो आपको ₹30 का मामूली शुल्क करना होगा.
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, वैधता समाप्त रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वहां चालाते है तो आप पर ₹5,000 का भारी जुर्माना हो सकता है. इसलिए रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल का विकल्प का चयन कर जुर्माने के भुगतान से बचें.
Rae Bareli Driving Licence Renewal – FAQ
रायबरेली ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन / Driving Licence Renewal in Rae Bareli – Online & Offline प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है.
Leave a Reply