प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट / New Ration Card List Prayagraj : प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट खाद्य एवं रसद विभाग प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जारी की जाती है. जिसमें अपात्र व्यक्तियों का नाम हटाकर पात्र नागरिकों का नाम जोड़ा जाता है. Prayagraj Ration Card List Online देखने की सुविधा खाद्य एवं रसद विभाग प्रयागराज द्वारा अपने ऑफिसियल पोर्टल पर प्रयागराज जनपद के नागरिकों प्रदान की है. जिसका उपयोग कर जिला प्रयागराज के लोग समस्त ग्राम पंचायतों के साथ नगरीय क्षेत्र की राशन कार्ड सूची प्रयागराज आसानी से देख सकते है.

प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट / Prayagraj Ration Card List Check करने के ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में प्रयागराज जिला के अधिकांश लोगों को मालूम है. आज हम इस लेख में आपको बताने वाले है कि New Prayagraj Ration Card List / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) प्रयागराज की पात्रता सूची में कैसे अपना नाम दखें? के अलावा Prayagraj Ration Card List के बारे में बहुत सरल तरीके से जानकारी देने वाले है. तो चलिए शुरू करते है. ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ चेक कैसे करे के साथ साथ यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन, यूपी राशन कार्ड सूची की जानकारी प्राप्त पर सकते है, लेकिन इसके अलावा आपको अपने जनपद Mirzapur Ration Card List, Moradabad Ration Card List, Muzaffarnagar Ration Card List, Pilibhit Ration Card List, Pratapgarh Ration Card List के संदर्भ में भी पता होना चाहिए.
Prayagraj Ration Card List Online – कुछ खास बातें
लेख का नाम | प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें? |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग प्रयागराज |
लाभार्थी | प्रयागराज जनपद के नागरिक |
श्रेणी | यूपी सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | fcs.up.gov.in |
यूपी राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर | 1967 / 14445 |
टोल फ्री नंबर | 1800 1800 150 |
Prayagraj Ration Card List क्या है?
खाद्य एवं रसद विभाग प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की जाने वाली एक ऐसी लिस्ट है जिसको समय-समय पर अपडेट कर अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाकर पात्र लोगों के नाम को जोड़े जाते है. पात्र लोगों के नाम जोड़ने के बाद इसको खाद्य विभाग प्रयागराज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देता है. जिसको आप ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है. Ration Card List Prayagraj के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृषि दिशा के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें. क्योकि इस आर्टिकल के अगले भाग में Prayagraj Ration Card List Online Check Kaise kare स्टेटप by स्टेप बताने वाले है.
प्रयागराज राशन कार्ड सूची 2023 कैसे देखें?
जिला प्रयागराज के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन प्रयागराज राशन कार्ड सूची कैसे देखें इसके बारे में नीचे चरणवद्ध तरीके ने जानकारी मुहैया कराई जा रही है. उसपर एक नजर जरूर डालें.
1. fcs.up.gov.in पोर्टल पर विजिट करें
Prayagraj Ration Card List / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची प्रयागराज में अपना नाम चेक करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप में वेब ब्राउज़र (Google Chrome, Firefox) ओपन करें. वेब ब्राउज़र में प्रयागराज खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in को गूगल में सर्च कर या फिर सीधे ओपन करें.
2. प्रयागराज राशन कार्ड की पात्रता सूची का करें चयन
खाद्य एवं रसद विभाग उo प्र o की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज महत्वपूर्ण लिंक में दिए “राशन कार्ड की पात्रता सूची ” विकल्प पर क्लिक करें.

3. अपने जिले का चयन कीजिये
अब आपकी स्क्रीन पर जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट दिखाई दे रही होगी जिसमें से आप अपने गृह जिले का चयन करें यानी जिस जनपद में आप रहते है. जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
4. प्रयागराज नगरीय या ग्रामीण क्षेत्र का चयन करे
आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जनपद से संबधित सभी नगरीय क्षेत्र के टाउन एवं ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाक लिस्ट दिखाई देने लगेगी. यह पर अपने निवास स्थान के अनुसार नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में किसी एक का चयन करें.
5. नगरीय क्षेत्र प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची
- प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें.
- जिले का चयन करते ही “टाउन” लिस्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगी
- अब अपने “टाउन” का चयन करें. जहां आप निवास करते है.
- isse “दुकानदार का नाम” लिस्ट खुलकर आएगी.

6. ग्रामीण क्षेत्र प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची
- प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची में से अपने जनपद का चयन करें
- अब आपके सामने “ब्लाक” लिस्ट खुलकर आएगी.
- इस लिस्ट में से अपने “ब्लाक” का चयन करें.
- जो ग्राम पंचायत लिस्ट खुलकर आई है उसमें से अपनी का चुनाव करें
- इस प्रक्रिया के बाद “दुकानदार का नाम” लिस्ट दिखाई देने लगेगी.

7. पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय का चयन करें
प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए राशन कार्ड के प्रकार का चयन करना होगा. अगर आप प्रयागराज पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो पात्र गृहस्थी के नीचे दी गई राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक का देखे सकते है. यदि आप अन्त्योदय राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है तो इसके नीचे दी गई कार्ड संख्या पर क्लिक कर देखे सकते है. जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है

8. प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
आपके कंप्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल की स्क्रीन पर जो प्रयागराज राशन कार्ड सूची दिखाई देगी उसमें अपना नाम चेक कर सकते है. प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट चेक करने पर आपका नाम मिल जाता है तो आपके नाम के सामने दी गई डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें.

9. प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची का पूर्ण विवरण देखें
डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची का पूर्ण विवरण दिखाई देगा.
10. प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची विवरण
प्रयागराज राशन कार्ड पात्रता सूची डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या, कार्ड का प्रकार, दुकानदार का नाम, दुकान संख्या, धारक का नाम, सदस्यों की कुल संख्या और सदस्यों का पू्र्ण विवरण आपको दिखाई दे जायेगा.
ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आप प्रयागराज के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देख सकते है. अगर आपका नाम प्रयागराज राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आप पाने अपने राशन दुकानदार से संपर्क कर सकते है.
Prayagraj Ration Card List FAQs
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Prayagraj Ration Card List से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply