मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट / Monghyr Ration Card List / मुंगेर राशन कार्ड नई सूची / मुंगेर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची : बिहार सरकार के खाद्य विभाग ने नई राशन कार्ड लिस्ट मुंगेर को ऑनलाइन चेक (new ration card list Monghyr online Check) करने की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मुंगेर के नागरिकों को उपलब्ध करवा दी है. जिसका उपयोग कर जनपद मुंगेर के निवासी सरल और आसान तरीके से मुंगेर राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. अगर आप मुंगेर जनपद के निवासी है और आपको ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट मुंगेर चेक करना नहीं आता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि हम इस लेख के जरिये आपको नई मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी जानकरी आपके साथ साझा करने जा रहे है.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के द्वारा पात्रता के आधार पर मुंगेर राशन कार्ड नई लिस्ट को अपडेट किया जाता है जिसमें अपात्र व्यक्तियों के नाम को डिलीट कर पात्र व्यक्तियों के नाम को जोड़ दिया जाता है. मुंगेर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट चेक / Ration Card Monghyr Online Check कर सकते है. जिसपर BPL, APL, AAY एवं Annapurna Ration Card List Online उपलब्ध रहती है. अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आपको अपने जनपद मुंगेर की राशन कार्ड लिस्ट को एक बार अवश्य चेक करना चाहिए. Ration Card List Bihar के अलावा बिहार में निवास करने के वाले नागरिक Ration Card List Arwal, Ration Card List Madhubani, Ration Card List Aurangabad से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Ration Card List Monghyr Online – कुछ खास बातें
लेख का नाम | मुंगेर राशन कार्ड नई लिस्ट (Monghyr Ration Card List) |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
लाभार्थी | मुंगेर जिला के नागरिक |
श्रेणी | Bihar govt Scheme |
आधिकारिक वेबसाइट | epds.bihar.gov.in |
मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
मुंगेर जिला में निवास करने वाले नागरिक मुंगेर जिला की राशन कार्ड लिस्ट (Ration Card List of Monghyr District) में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों को ध्यानपूर्वक फॉलो कर अपना नाम ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट मुंगेर / online ration card list Monghyr में चेक कर सकते है.
epds bihar वेबसाइट को करें ओपन
- मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक (check Monghyr ration card list online) करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करें. इसके अलावा ऑफिसियल पोर्टल को डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी ओपन कर सकते है. जो नीचे दिया है.
- मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट – epds.bihar.gov.in
RCMS Report का करें चयन
ऊपर दिए मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर आएगा जिसके राइट साइड में दिए “RCMS Report” लिंक पर क्लिक करें. जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
अपना जिला सेलेक्ट करे
होम पर उपलब्ध “RCMS Report” लिंक पर क्लिक करने पर “Report on Category Wise Number of Ration Card in District” वेब पेज खुल जायेगा. जिस पर दिए डिस्ट्रिक्ट ड्राप डाउन मेनू में से अपने जनपद को सेलेक्ट करने के बाद “show” बटन पर क्लिक करें. जैसा स्क्रीन शार्ट में दिया गया है.
रूरल या अर्बन विकल्प का चयन करें
अब आपके सामने एक वेब पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको रूरल और अर्बन दो विकल्प मिलेंगे उनमें से किसी एक पर क्लिक करें. जहाँ आप रहते है. अगर आपने रूरल ऑप्शन का चयन किया है तो आगे का प्रोसेस देखे.
ब्लॉक का चयन करें
रूरल विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर जनपद मुंगेर की ब्लॉक लिस्ट दिखाई देने लगेगी. जिसमें से आप अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करें.
ग्राम पंचायत का चयन करें
ब्लॉक का चयन करते ही जिला मुंगेर की के ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देने लगेगी, जिसमें से आप अपने गांव को सेलेक्ट करें.
मुंगेर राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
ग्राम पंचायत यानी विलेज को सेलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लाभार्थी सूची / Gram Panchayat Ration Card Beneficiary List खुल जाएगी. जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है. इस ग्राम पंचायत राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट में आपको Ration Card, Card Type, Ration Card, Holder Name, Father Name, Number of Family Members, FPS Dealer से जुडी जानकारी प्राप्त होगी.
राशन कार्ड विवरण चेक करें
राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी चेक करने लिए लिए मुंगेर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में उपलब्ध राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें.
परिवार के सदस्यों का विवरण चेक करे
राशन कार्ड में परिवार के कितने सदस्य शामिल उनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए मुंगेर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें.
मुंगेर राशन कार्ड नई सूची से जुड़े प्रश्न/उत्तर
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Ration Card List Monghyr से सम्बंधित जानकरी पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply