राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना | Rajasthan Seeds Yojana | Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana | Rajiv Gandhi Kisan Seed Scheme : राजस्थान की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर आधारित है इसलिए राजस्थान की सरकार किसानो के लिए लाभकारी योजनाएं लेकर आती है, जिनके माध्यम से राज्य के किसानो को आर्थिक प्रदान करने के साथ कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है. राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना (Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana) राजस्थान सरकार की एक ऐसी स्कीम मैं जो किसानो को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के साथ साथ किसानो को लक्की ड्रा के माध्यम कुछ उपहार भी दिए जायेंगे. इस लक्की ड्रा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले 51 किसानों को ट्रैक्टर दिया जायेगा, अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, बाकी के 30 चयनित किसानों को किसान टॉर्च प्रदान किया जायेगा।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राज्य के किसानो के लिए एक अनूठी पहल है जिसका उपयोग कर राज्य के किसान लाभ उठाकर अपनी इनकम में इजाफा कर सकते है. तो चलिए जानते है कि राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत उच्च गुणवक्ता वाले बीज कैसे प्राप्त कर सकते.
यह भी पढ़ें – समर्थ योजना राजस्थान
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना। |
योजना शुरू होने की तिथि | 22 अक्टूबर 2022. |
लाभ |
|
नोडल एजेंसी | राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड। |
वेबसाइट | राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना |
Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana 2023
राजस्थान सरकार राज्य के किसानो के लिए राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रूप में एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत राज्य के किसानो को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के अतरिक्त उपहार भी दिए जायेंगे. राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के बारे में विस्तृति जानकारी इस प्रकार है –
- किसानो के लिए राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना एक बेहद लाभकारी योजना है।
- 22 अक्टूबर 2022 को राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना को शुरू किया गया।
- इस योजना के तहत राज्य के किसानो को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराएं जायेंगे।
- बीज के साथ प्रत्येक जिले से 51 किसानों को उपहार भी दिए जायेंगे।
- इस योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार लॉटरी सिस्टम से दिए जायेंगे।
- बीज के थैले में एक कूपन दिया जायेगा जिसके आधार पर किसानो का चयन किया जायेगा।
- योजना के तहत प्रथम विजेता को उपहार के रूप ट्रैक्टर दिया जायेगा।
- लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित अगले 20 किसानों को बेट्री से चलने वाला नेपसेक स्प्रेयर प्रदान किया जायेगा।
- जो बाकी चयनित 31 किसानों को उपहारस्वरूप टॉर्च दी जाएग।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लाभ
- योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले से 51 किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
- राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत चयनित किसानों को निम्नलिखित उपहार दिए जायेंगे :-
- प्रथम उपहार के रूप में किसानों को एक ट्रैक्टर
- द्वितीय उपहार के रूप में 20 चयनित किसानों को बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर
- तृतीय उपहार के रूप में बाकि 30 चयनित किसानों को किसान टॉर्च
- राजीव गाँधी किसान बीज योजना के तहत सम्पूर्ण राज्य के चयनित किसानो को 33 ट्रैक्टर, 660 बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, 990 किसान टॉर्च
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना की पात्रताएं
राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के लिए राजस्थान के किसान ही पात्र होंगे।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ख़रीदे गई बीज का बिल
- उपहार कूपन की प्रति
- किसान का आधार कार्ड
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के लिए आवेदन
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे आवेदन करें या फिर राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत कहाँ से बीज खरीदें.
- राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत निम्नलिखित स्थान से किसानो को बीज खरीदना होगा :-
- राजसीडस का बीज संयत्र कार्यालय।
- बीज विस्तार केन्द्र।
- निगम के आउटलेट।
- अधिकृत निजी बीज विक्रेता।
- उपरोक्त जगहों से बीज खरीदने पर किसान को एक उपहार कूपन प्राप्त होगा।
- प्राप्त उपहार कूपन 2 प्रतियों में होगा, एक को जमा करना होगा दूसरी को किसान अपने पास रखें।
- प्राप्त उपहार कूपन में किसान को अपनी जानकारी भरनी होगी
- प्राप्त उपहार कूपन में सभी जानकारी भरकर उपहार कूपन को निम्नलिखित स्थानों पर रखे गए सील्ड बॉक्स में डालना होगा :-
- बीज विक्रेता संस्था।
- जी.एस.एस या के.वी.एस.एस कार्यालय।
- निजी बीज विक्रेता की दुकान।
- निकटम संयत्र कार्यालय।
- आवेदन की आखिरी तारीख निकल जाने पर लक्की ड्रा निकाला जायेगा।
- सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर में चयनित किसानो को उपहार प्रदान किये जायेंगे।
Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana के महत्वपूर्ण बिंदु
- राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत कूपन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले जामा कर दें।
- राजस्थान सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड से बीज खरीदकर इस योजना में भाग ले सकते है।
- चयनित किसान को खरीदे गए बीज का बिल और किसान की उपहार कूपन की प्रति प्रस्तुत करनी होगा।
- राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य में 33 ट्रैक्टर, 660 बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर और 990 किसान टॉर्च उपहार स्वरुप किसानों को वितरित किये जायेंगे।
- अंतिम तारीख के बाद राजीव गाँधी किसान उपहार योजना के उपहार कूपन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
- केवल भरा हुआ कूपन ही स्वीकार्य किया जायेगा अन्यथा अस्वीकार्य घोषित कर दिया जायेगा।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना हेल्प लाइन नंबर
- राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :-
- 0141 2227514.
- 0141 5105069.
- 09414208573.
- राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड फैक्स :- 0141 5105069.
- राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
तृतीय तल, पंत कृषि भवन, जनपथ,
जयपुर, राजस्थान। 302005.
जिलेवार राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना / Rajeev gandhi kisan beej uphar yojana ke tahat kahaan se beej khariden की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत कहाँ से बीज खरीदें / Where to buy seeds under Rajiv Gandhi Kisan Seed Gift Scheme से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply