Rajasthan SET 2023 : राजस्थान के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों मे असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा (SET-Rajasthan State Eligibility Test 2023 ) का नोटिफिकेशन जीजीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.ggtu.ac.in पर जारी कर दिया गया है. आवेदन ggtu.ac.in व sso.rajasthan.gov.in/signin पर कल 12 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और 11 फरवरी 2023 तक चलेंगे. सेट परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले सेट की परीक्षा का आयोजन वर्ष 2013 मे किया गया था. यानी 9 साल बाद सेट परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इस बार सेट परीक्षा का आयोजन गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा (जीजीटीयू) द्वारा किया जायेगा.
इन विषयों में सेट परीक्षा
रासायनिक विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कॉमर्स, गृह विज्ञान , पॉपुलेशन स्टेडीज, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, कानून, मनोविज्ञान, अर्थ साइंस, लाइफ साइंस, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, राजस्थानी, शिक्षा, गणितीय विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, संगीत, समाजशास्त्र, पर्यावरण, विज्ञान, दर्शनशास्त्र, उर्दू, भूगोल, भौतिक, फिजिकल एजुकेशन, विजुअल आर्ट्स, हिंदी, फिजिकल साइंस
आयु सीमा
अधिकतम उम्र की कोई बाध्यता नहीं निर्धारित की गई है
योग्यता
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार- कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष.
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) गैर-क्रीमीलेयर / अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) / दिव्यांग छात्रों के लिए मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक तय किय गए है.
राजस्थान सेट के दो पेपर लिए जायेंगे दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पहला पेपर 100 अंक का होगा जिसमें 50 प्रश्न टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूट के पूछे जायेंगे. और दूसरे पेपर में 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे ये प्रश्न आवेदक के विषय से जुड़े होंगे. दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे मिलेंगे.
मार्किंग स्कीम
1. प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा.
2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवार को 02 अंक मिलेंगे.
3. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
आवेदन फीस
राजस्थान और राज्य के बाहर के सामान्य, एसबीसी, ओबीसी (क्रीमीलेयर) के लिए- 1500 रुपये
राजस्थान के ईडब्ल्यूएस / एसबीसी / ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) के लिए- 1200 रुपये
राजस्थान के एससी व एसटी व सभी दिव्यांग आवेदकों के लिए: 750 रुपये
Leave a Reply