Pushkar Mela 2022: राजस्थान का पुष्कर मेला (Pushkar Fair 2022) भारत में ही नहीं विश्व में बेहद प्रसिद्ध है. हर साल पुष्कर मेला (Pushkar Fair) का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के दौरान बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल पुष्कर मेले का आयोजन 1 नवंबर से 9 नवंबर 2022 तक किया गया है. पुष्कर मेला को देखने के लिए देश-विदेश से हज़ारों सैलानी राजस्थान पहुंचते है. पुष्कर में ब्रह्मा जी का एक मात्रा मंदिर है जिसके दर्शन करने के लिए हज़ारों लोग आते है. इसके अतरिक्त सावित्री, बदरीनारायण, वाराह, रंगजी और शिव आत्मेश्वर मंदिर यहाँ स्थित है. यह मेला अजमेर से करीब 12 किलोमीटर दूर है. पुष्कर मेला कब से कब तक चलेगा और इसमें होने वाले कार्यक्रम बारें में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढें.
पुष्कर मेला कब से शुरू है (Pushkar Mela 2022 Date)
पुष्कर मेले का आयोजन हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दौरान किया जाता है इस वर्ष मेला 1 नवंबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगा.
पुष्कर मेले का मुख्य आकर्षण | PUSHKAR CAMEL FAIR PUSHKAR
- यह मेला रेत के विशाल टीलों पर कई किलोमीटर तक लगता है. जहाँ खाने की स्टालों, दुकाने, झूले, सर्कसों और आकर्षित करने वाले ऊंट दिखाई देंगे.
- इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है. जिनमें महिला टीमों के साथ-साथ पुरुष टीमों के बीच रस्साकशी, नृत्य, मटका फोड, सबसे लंबी मूंछें, ऊंट दौड़, दुल्हन प्रतियोगिता और अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को इनाम दिया जाता है.
- इस मेले में पशुओं का व्यापर किया जाता है जिसमें ऊंट, घोड़े, गाय, भेड़ और बकरियां घोड़े, गाय, भेड़ और बकरियां शामिल हैं.
- इस मेले का मुख्य आकर्षण ऊंट और ऊंटनी का फैशन शो, इसके अलावा ऊंटों का डांस और ऊंटों से वेटलिफ्टिंग भी करवाई जाती है.
- इस मेले में राजस्थानी लोक गीत, नृत्य और रात में आग जलाकर गाथाएं सुनाई जाती हैं
- मेले के ऊपर से गर्म हवा के रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ते हैं. जिनमें बैठकर शैलानी मेले की भव्यता का आनंद उठा सकते है.
- पशुओं से संबंधित अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तम नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत किया जाता है
पुष्कर मेला (Pushkar Camel Fair 2022)- यह रहेगा कार्यक्रम…
1 नवंबर…
- मेला ग्राउंड में सुबह 10 बजे पूजा, ध्वजारोहण, नगाडा वादन के साथ मेले की शुरूआत होगी, साथ ही सैंड आर्ट फेस्टिवल को शुरू किया जायेगा.
- मेला ग्राउंड में सुबह 10.30 बजे माण्डना प्रतियोगिता और छात्राओं का ग्रुप डांस का आयोजन किया जायेगा
- सुबह 11 बजे लोकल और विदेशी पर्यटकों के बीच चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच आयोजित किया जायेगा.
- शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महाआरती, पुष्कर अभिषेक और कैण्डल बेलून (मेक ए विश)
- शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महाआरती, पुष्कर अभिषेक और कैण्डल बेलून (मेक ए विश)
2 नवंबर…
- सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वाक का आयोजन
- सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक वाटर वर्क पंप हाउस पर सैंड आर्ट
- सुबह 10:00 बजे से 11.30 बजे तक मेला ग्राउंड पर लंगड़ी टांग, सतोलिया मैच एण्ड गिली डण्डा लोकल और विदेशी खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता
- शाम 7 बजे से मेला ग्राउंड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नॉर्थ जोन कल्चरल सेण्टर की ओर से होगा
3 नवंबर…
- सुबह 8 बजे से वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट
- सुबह 10 बजे मेला ग्राउंड पर लोकल और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य कबड्डी मैच
- सुबह 11 बजे मेला ग्राउंड पर पतंग प्रतियोगिता
- दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड पर इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं कबड्डी मैच
- शाम 7 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नोर्थ जोन की ओर से होगा
4 नवंबर…
- सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक
- सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट
- सुबह 8.30 बजे गुरुद्वारा से मेला ग्राउंड तक आध्यात्मिक यात्रा, दोपहर एक बजे मेला ग्राउंड पर इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल
- शाम 4 बजे शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार का शुभारंभ
- शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती
- शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर लोकल आर्टिस्ट द्वारा वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल
- सायं 7 बजे जयपुर घाट पर भजन संध्या, पुष्कर सरोवर पर दीपदान एवं महा आरती तथा मेला ग्राउंड स्टेज पर कबीर यात्रा और कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट होगा
5 नवंबर…
- सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट
- सुबह 9 बजे मेला ग्राउंड पर लगान स्टाईल क्रिकेट मैच सुबह 11 से शाम 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार
- सुबह 11 बजे मेला ग्राउंड पर मूंछ प्रतियोगिता, सुबह 11.30 बजे मेला ग्राउंड पर विदेशी पर्यटकों के बीच पगड़ी और तिलक प्रतियोगिता
- दोपहर एक बजे मेला ग्राउंड पर इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
- शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट, पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती
- शाम 7 बजे मेला ग्राउंड पर गुलाबो सपेरा का कल्चरल परफॉर्मेंस ग्रुप होगा
6 नवंबर…
- सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक
- सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट
- सुबह 10.30 बजे मेला ग्राउंड पर महिलाओं की मटका रेस
- सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार
- सुबह 11.30 बजे से मेला ग्राउंड पर महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता
- शाम 4 से 7 बजे वाटर वर्क पम्प हाउस पर सैंड आर्ट प्रतियोगिता
- शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट एवं पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती
- शाम 7 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर बेस्ट ऑफ राजस्थान के तहत विविध राजस्थानी नृत्यों व कलाओं के आयोजन होंगे
7 नवंबर…
- सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट
- सांय 10.30 बजे मेला ग्राउंड पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता
- सुबह 11 से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार
- शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती
- शाम 7 बजे मेला ग्राउंड पर बॉलीवुड नाइट एवं आतिशबाजी होगी
8 नवंबर…
- सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट
- सुबह 9 बजे मेला ग्राउंड पर समापन समारोह के तहत मेगा कल्चरल इवेंट, पुरस्कार वितरण, ग्रुप डांस, कला जत्था, जेल और पुलिस बैंड, मटका रेस, बोरी रेस, स्पून रेस, टग ऑफ वार आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा
- सुबह 11 से 8 बजे तक शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार लगेगा
- शाम 6 बजे पुष्कर घाट पर महाआरती का आयोजन
कैसे पहुंचें पुष्कर मेला में? | How to reach Pushkar Mela
अगर आप पुष्कर मेला घूमना चाहते है, तो आपके मन में यह सवाल आएगा कि पुष्कर मेला कैसे पहुंचें? यदि आप
हवाई मार्ग से पुष्कर मेला जाना चाहते हैं तो आप जयपुर एयरपोर्ट तक आ सकते हैं. आगे का रास्ता बस या टैक्सी से कर सकते हैं. अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो कई ट्रेनें अजमेर तक चलती हैं और अजमेर से पुष्कर सिर्फ 11 किलोमीटर है.
अगर आपको Pushkar Mela Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply