पीएम फसल बीमा योजना क्विज / Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Quiz: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का शुभारंभ भारत सरकार ने 18 फरवरी 2016 को किया था. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के बारे में किसानों को जागरूक करने के के उद्देश्य से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने ‘फसल बीमा क्विज’ प्रतियोगिता का आयोजन 21 जून से 21 अगस्त 2021 तक किया गया है. ”फसल बीमा क्विज क्विज’ प्रतियोगिता के बारें में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज क्या है ?
What is PM Fasal Bima Yojana Quiz? : अगर आप इस PM Fasal Bima Yojana Quiz में भाग लेना चाहते है तो सबसे पहले इस योजना के बारें में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें, क्योंकि क्विज में इस योजना से जुड़े ही प्रश्न ही पूछे जायेंगे. जो फसल बीमा योजना क्विज ( PM Fasal Bima Yojana Quiz) भाग लेने वालों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही कृषि मंत्रालय द्वारा 3 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस क्विज के विजेता को 11 हजार रुपए का इनाम भी दिया जायेगा. यह प्रतियोगिता को हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित किया गया है. Also check Rajasthan Fasal Bima List
पीएम फसल बीमा योजना क्विज का उद्देश्य
इस क्विज के माध्यम से एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसके जरिए नागरिक और पीएमफबीवाई लाभार्थियों को इस योजना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना तथा इस इस योजना के बारे में सीख सकें और उसके जानकार बन सकें
विषय और सारांश
- फसल बीमा योजना क्विज का प्रारूप द्विभाषी है अर्थात यह प्रतियोगिता अंग्रेजी और हिंदी में होगी
- प्रतिभागी आधिकारिक वेबसइट (https://pmfby.gov.in/) पर जाकर पर उपलब्ध सामग्री पढ़ सकते हैं
- पीएमफबीवाई के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी क्विज में भाग ले.
- प्रतिभागी अपने प्राप्तांक देख सकते हैं और भागीदारी का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
- इसके अलावा फसल बीमा योजना क्विज पर जाकर सीधे क्विज तक पहुंच सकते हैं.
पीएम फसल बीमा योजना क्विज के लिए पात्रता
Eligibility for PM Fasal Bima Yojana Quiz : कोई भी नागरिक, पीएमफबीवाई लाभार्थी या उसके परिवार के सदस्य आदि इस क्विज में भाग ले सकते हैं.
पीएम फसल बीमा योजना क्विज में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख
Last date to participate in PM Fasal Bima Yojana Quiz : आप की जानकारी के लिए दें कि बता दें कि यह क्विज 21 अगस्त तक चलेगा. ध्यान रहे कि इस क्विज में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का एक ही बार उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही क्विज में हिस्सा ले सकता है.
पीएम फसल बीमा योजना क्विज की अवधि
PM Fasal Bima Yojana Quiz Duration : इस प्रतियोगिता की अवधि 5 मिनट (300 सेकंड) है. इस दौरान अधिकतम 15 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे
पीएम फसल बीमा योजना क्विज के विजेता चुनने की प्रक्रिया
Process to select the winner of PM Fasal Bima Yojana Quiz : जो प्रतिभागी इस में क्विज में सबसे कम समय में सबसे अधिक जवाब देगा वही विजेता मना जायेगा. इस क्विज की अच्छी बात यह है इसमें गलत उत्तर की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
Awards & Recognition / पुरस्कार और मान्यता
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा
- 1st Prize money – Rs. 11,000/-
- 2nd Prize money – Rs.5,000/-
- 3rd Prize money – Rs 3,100/-
English Summary: winning Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Quiz Contest will get a prize of rs 11000
Leave a Reply