PM Gramin Awas Yojana List : ग्रामीण भारत में निवास करने वाले गरीब और निम्नवर्गीय परिवारों के हितों को ध्यान में रखकर PMAY Gramin List जारी की जाती है, PMAY-G List के तहत उन ग्रामीणों को शामिल किया जाता है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. लाभार्थियों के सभी डॉक्यूमेंट सत्यापित के बाद PMAY ग्रामीण लिस्ट जारी कर दी जाती है. PM Awas Yojana Beneficiary List पीएम योजना के लाभार्थी अपना खोज सकते है.
सरकार ने PMAY-G New List में नाम सर्च करने का ऑनलाइन प्रावधान किया है, जिन उम्मीदवारों ने PMAY Online Form के जरिये आवेदन किया है, वे बड़ी आसानी से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. यदि आप पीएमएवाई सूची में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इसके लिए हमारे द्वारा बताये गए आसान और तरीकों का पालन कर सकते है. इस अलावा आप Pradhan Mantri Awas Yojana Status देखने के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
PMAY Gramin List 2023 – मुख्य बातें
लेख का नाम | PMAY Gramin List Check Kaise kare |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | देश के गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना |
योजना के तहत देय राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
PMAY योजना शुरू होने की तारीख | 25 जून 2015 |
योजना का विभाग | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
योजना श्रेणी | Sarkari Yojana 2023 |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmayg.gov.in |
PMAY Gramin List क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची एक ऐसी सूची है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों के नाम होते है जिसको “Gramin Awas Yojana List” कहते है. इस लिस्ट आपने वाले लोगों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जाता है.
PMAY Gramin List ऐसे करें चेक?
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Suchi Check करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है.
स्टेप -1: PMAY Gramin List के ऑफिसियल पोर्टल को आपने करें और निम्न जानकारी दर्ज करें.
- PMAY Gramin की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.gov.in पर क्लिक करें.
- अब आपके इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा.
- नेविगेशन मेनू में दिए “Awassoft” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप – 2: “Awassoft” में दिए “Report” लिंक जाएँ
- “Awassoft” माउस होवर करने पर “Report” दिखाई देगा. अब क्लिक करें
- “Report” ऑप्शन पर क्लिक करते ही rhreporting.nic.in भेज दिया जायेगा.
स्टेप – 3: नए पेज पर दिए “H. Social Audit Reports” सेक्शन में जाये.
- इस पेज पर Beneficiary details for verification लिंक मिलेगा ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा

चरण – 4: PMAY Gramin List Check Karen.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर “H.1 Rural Housing Report” पेज खुलेगा
- इस पेज पर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक आदि का नाम दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने PM Gramin Awas Yojana List आ जाएगी.

ऊपर बताये गए तरीके से Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana-Gramin suchi आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकेंगे. यहाँ से आप PM Awas Gramin List PDF Download कर सकते है.
PM Gramin Awas Beneficiary सूचि ऐसे देखे
यदि आप इस योजना के लाभार्थी है तो आप Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Beneficiary Details देखना चाहते है तो आप निम्नलिखित जानकारी का पालन सकते है.
- PMAY Gramin की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करें.
- वेबसाइट के मेनू में Stakeholders टैब दिया है उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद “IAY/PMAYG Beneficiary” पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप “Advanced Search” का इस्तेमाल कर सकते है.
- “Advanced Search” ऑप्शन का उपयोग करने पर निम्न जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- प्रदेश का नाम, ब्लॉक का नाम, जिला का नाम, आवेदक का नाम तथा आदि.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करें.


PMAY-G List- FAQ
PMAYG-ग्रामीण, PMAY-U से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए PM Gramin Awas List की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply