सुपौल पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट / PM Awas Gramin List Supaul / प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल / PMAY Gramin List Supaul : भारत सरकार ने अपने ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से बिहार जनपद सुपौल के निवासियों को पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट सुपौल को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किया है जिसका उपयोग कर जिला सुपौल के नागरिक जो इस योजना के लाभार्थी है वे अपना नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल बिहार देख सकते है. अब आपको इस लिस्ट को देखने के लिए किसी सरकारी दफ्तर या ग्राम पंचायत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिससे आपका समय और पैसे दोनों की वचत हो सकती है. तो चलिए जानते है पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट सुपौल के अन्य जानकारी विस्तार से –

भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय जनपद सुपौल के निवासियों को प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल बिहार से जुडी सभी नवीनतम जानकरी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से समय-समय उपलब्ध करता रहता है. लेकिन सुपौल बिहार के अधिकांश निवासी ऑनलाइन पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल देखने की प्रक्रिया से परिचित नहीं है. आज हम इस लेख के जरिये ऐसे नागरिकों को नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल चेक करने की जानकारी चरण चरणबद्ध तरीके ने नीचे बताने जा रहे है. आइये जानते है नई पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल चेक कैसे करें. New PM Awas Yojana List Bihar के अलावा विहार राज्य में निवास करने वाले नागरिक जिले-वार लिस्ट PM Awas Gramin List West Champaran, PM Awas Gramin List West Nalanda , PM Awas Gramin List West Madhepura इन लिंक्स के द्वारा आप आसानी से देखे सकते है.
PMAY Gramin List Supaul – मुख्य बातें
लेख का नाम | PMAY Gramin List Supaul Check Kaise Kare |
घोषणाकर्ता | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | House For all |
योजना राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
योजना आरंभ होने की तिथि | 25 जून 2015 |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
जनपद का नाम | सुपौल, बिहार |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
PM Awas Gramin List Supaul चेक ऐसे करें
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल को ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने के लिए हमने कुछ स्टेप्स नीचे बताएं है, जिनको फॉलो कर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल को देख सकते है.
स्टेप-1 pmayg.nic.in पोर्टल को आपने करे.
- पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट सुपौल चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिसियल साइट को ब्राउज़र में टाइप कर ओपन करे.
- गूगल सर्च बॉक्स में आधिकारिक वेबसाइट को सर्च कर इस योजना की वेबसाइट को ओपन कर सकते है. इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक के जरिये योजना की वेबसाइट को ओपन कर सकते है. जिसका लिंक नीचे दिया है.
- आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे.
स्टेप-2: IAY/PMAYG Beneficiary का चयन करें
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Stakeholders” पर क्लिक करने पर ड्राप डाउन मेनू ओपन होगा जिसपर “IAY/PMAYG Beneficiary” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप-3 Advanced Search का चयन करे
सुपौल ग्राम पंचायत की प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण योजना लिस्ट चेक / PM Mantri Awas Yojana Gramin List Check करने के लिए इस पेज पर दिए “Advanced Search” के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप-4 स्टेट, जनपद, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे
अब आधिकारिक वेबसाइट का जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर राज्य > जिला > ब्लॉक > ग्राम पंचायत के अलावा “Financial year” को सेलेक्ट कर “सर्च” बटन पर क्लिक करते ही पीएम आवास योजना लिस्ट सुपौल प्रदर्शित हो जाएगी.
स्टेप-5 पीएम आवास योजना लिस्ट सुपौल चेक करें
सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उस ग्राम पंचायत की पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट खुलकर आएगी जिसको आप देखना चाहते है.
स्टेप-6 PM Awas Yojana List Supaul में नाम देखें
सुपौल ग्राम पंचायत की पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट खुलकर आएगी उसपर दिए “Search by Name” वाले बॉक्स में नाम डालकर कर “Search” बटन पर क्लिक करने से पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट सुपौल में नाम देख सकते है. जैसा स्क्रीन शॉट में दिया है.

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपने ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत की पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट सुपौल / Supaul Gram Panchayat Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Check आसानी से कर सकते है.
PMAY Gramin List Supaul – FAQ
PMAY Gramin List Supaul से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए Supaul PMAY Gramin List की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply