प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रतापगढ | PMAY Gramin Pratapgarh | PM Awas Yojana Gramin Pratapgarh | Pradhan Mantri Awas Yojana Pratapgarh : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रतापगढ के लोगों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एक सुविधा प्रदान की है, जिसका इस्तेमाल कर प्रतापगढ के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिक जो पीएम आवास योजना ग्रामीण प्रतापगढ के लाभार्थी है, वे घर बैठे अपना नाम नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ में चेक कर सकते है. बता दें, PM Awas Yojana Gramin Pratapgarh के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण नागरिको को पक्का मकान उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है. इस योजना का लाभ वही लोग प्राप्त कर सकते है जिन्होंने PM Awas Yojana Registration किया है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद PMAY Gramin Pratapgarh Check करने की जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहे.

पीएम ग्रामीण आवास योजना 2023 नई लिस्ट चेक करने के लिए योजना के लाभार्थियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा क्योकि पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट प्रतापगढ / PM Gramin Awas Yojana Pratapgarh को हर साल ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल पोर्टल पर जारी किया जाता है. लेकिन प्रतापगढ के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले अधिकांश नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ चेक करने की प्रक्रिया से अनजान है. उनके लिए यह लेख वरदान साबित होगा. तो चलिए जानते है प्रतापगढ पीएम ग्रामीण आवास योजना 2023 नई लिस्ट कैसे चेक करें.
PMAY Gramin Pratapgarh – मुख्य बातें
लेख का नाम | पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ PMAY Gramin Pratapgarh Check Kaise Kare |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | House For all |
योजना के तहत देय राशि | ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
योजना का विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ चेक कैसे करें
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ / PM Awas Yojana Rural Pratapgarh को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक करने के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए है, उनको फॉलो कर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ ऑनलाइन चेक / PM Awas Yojana Gramin Pratapgarh Online Check कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है.
स्टेप 1:- PMAY प्रतापगढ की आधिकारिक पोर्टल को आपने करें
- पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिसियल साइट को ब्राउज़र में टाइप कर ओपन करना होगा.
- पीएम आवास ग्रामीण नई लिस्ट प्रतापगढ देखने के लिए गूगल बॉक्स में सर्च “पीएम आवास ग्रामीण योजना” डालकर सर्च कर ओपन कर सकते है.
- पीएम आवास ग्रामीण नई लिस्ट प्रतापगढ ऑनलाइन चेक करने के लिए योजना के पोर्टल को डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी वेब ब्राउज़र में खोल सकते है, पोर्टल का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है.
- आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे.
स्टेप 2:- IAY/PMAYG Beneficiary का चयन करें
ऑफिसियल साइट का होम पेज खुल जाने के बाद हैडर मेनू में दिए “Stakeholders” टैब पर क्लिक करने से एक ड्राप डाउन मेनू खुलकर आएगा, जिसपर “IAY/PMAYG Beneficiary” लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3:- Advanced Search का चयन करे
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना लिस्ट प्रतापगढ चेक / PM Mantri Awas Yojana Gramin Pratapgarh Check करने के लिए “Advanced Search” को सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 4:- अपने से सम्बंधित जानकारी सेलेक्ट करें
आपकी स्क्रीन पर अब जो वेब पेज खुलकर आएगा उस पर राज्य > जिला > ब्लॉक > ग्राम पंचायत के अलावा “Financial year” को सेलेक्ट कर “सर्च” बटन पर क्लिक करें. जिससे स्क्रीन पर पीएम आवास योजना लिस्ट प्रतापगढ प्रदर्शित हो जाएगी.
स्टेप 5:- पीएम आवास योजना लिस्ट प्रतापगढ चेक करें
अब आपकी स्क्रीन अपर पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ खुलकर आएगी जिसको आप देखना चाहते है.
स्टेप 6:- PM Awas Yojana Pratapgarh में नाम देखें
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ खुलकर आएगी जिस पर दिए “Search by Name” वाले बॉक्स में नाम डालकर “Search” बटन पर क्लिक करने से पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट प्रतापगढ देख सकते है.
PMAY Gramin Pratapgarh – FAQ
पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट प्रतापगढ ऑनलाइन चेक / PM Gramin Awas Yojana Pratapgarh Online Check करने की सम्पूर्ण जानकारी चरणबद्ध तरीके से इस लेख में दी गई है. जिसको ध्यान में रख कर आसानी से पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट प्रतापगढ चेक कर सकते है. अगर आपको पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट प्रतापगढ से जुडी कोई समस्या आ रही है या फिर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल आपके जहन में आ रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.
Leave a Reply