जिला पटना भूलेख जमाबंदी / Bhulekh Patna / पटना भूमि जमाबंदी / Patna Bhulekh Portal / Patna Apna Khata Portal : पटना भूलेख जमाबंदी को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपने आधिकारिक पोर्टल Patna Bhulekh Portal (land.bihar.gov.in) के माध्यम पटना बिहार के सभी नागरिको को उपलब्ध करवा दी है. जिससे पटना जनपद के नागरिकों को पटना भूमि खाता खेसरा, पटना भूमि जमाबंदी, lrc Patna bhumi register 2 की जानकारी प्राप्त करने के लिए कही और भटकना नहीं पड़ेगा. इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवा का इस्तेमाल कर जिला पटना का प्रत्येक नागरिक अपने खेत या जमीन का भूलेख जमाबंदी खतियान नकल को लैपटॉप / कंप्यूटर / मोबाइल की मदद से घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकता है. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेंगे. लेकिन जिन लोगों को पटना भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक करना नहीं आता है वे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढें. जिससे आपको पता चल सकेगा पटना भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक / Patna Bhulekh Jamabandi Online Check कैसे करते है.

राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य की सम्पूर्ण जमीन के भूलेख, जमाबंदी, भूमि अभिलेख को एक डेटाबेस के रूप में संग्रहीत कर इसको डिजिटलाइज कर दिया है. जिसको अपना खाता पोर्टल के नाम से जाना जाता है, इसका मुख्य उदेश्य पटना जनपद के हर नागरिकों को उनकी जमीन के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं. जिससे उनको अब अंचल ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. तो चलिए जानते है पटना भूमि जमाबंदी, खतियान नकल को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें. इसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. Bihar Bhulekh Portal के अतरिक्त बिहार में निवास करने वाले नागरिक Begusarai Bhulekh Jamabandi , Nawada Bhulekh Jamabandi , Bhagalpur Bhulekh Jamabandi से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Bhulekh Patna Jamabandi Online – कुछ खास बातें
लेख | पटना भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक Patna Bhulekh Jamabandi Online Check |
माध्यम | ऑनलाइन |
राज्य | बिहार (bihar) |
विभाग | राजस्व विभाग बिहार |
उदेश्य | फ्री पटना भूलेख जमाबंदी चेक |
श्रेणी | Bihar Sarkari Yojana List 2023 |
लाभार्थी | पटना जनपद के सभी नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | land.bihar.gov.in |
पटना भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक कैसे करें?
जिला पटना के जिन लोगों को पटना भूमि जमाबंदी ऑनलाइन चेक / Patna Bhoomi Jamabandi Online Check करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है वे नीचे सरल और आसान तरीके दी गई जानकारी को फॉलो कर पटना अपना खाता / Patna Apna Khata की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
स्टेप-1 land.bihar.gov.in पोर्टल को ओपन करे
- पटना भूमि जमाबंदी ऑनलाइन चेक करने के लिए पटना भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर / मोबाइल में ओपन करें.
- पटना भूमि जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट – land.bihar.gov.in
स्टेप-2 अपना जनपद सेलेक्ट करे
पटना भूमि जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर बिहार राज्य का नक्शा दिखाई देगा उसमें से अपने जिले को सेलेक्ट करें.
स्टेप-3 अपना ब्लॉक सेलेक्ट करे
जैसे ही आप अपना जनपद सेलेक्ट करेंगे उस क्षण अंचल (Block) की लिस्ट नक़्शे के रूप में आपकी स्क्रीन आ जाएगी. जिसपर आपने अंचल (Block) का चयन करें.
स्टेप-4 मौजा का चयन करें
अंचल का चयन करने के बाद अब “मौजा का नाम चुने” लिस्ट में से अपने मोजा को सेलेक्ट करने के बाद खाता खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप-5 लिस्ट में से अपने नाम का चयन करें
मौजा का चयन करने के बाद उस मौजा में जितने भी नाम उपलब्ध है वे सभी एक लिस्ट के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे. जिसमें से अपना नाम खोजे नाम मिलने पर उसके सामने “देखें” ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप-6 Bhulekh Patna जमाबंदी चेक करें
जैसे ही आप अपने नाम के सामने दिए “देखें” लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी स्क्रीन पर कम्पलीट पटना भूलेख डिटेल प्रदर्शित हो जाएगी. उसमें अपना नाम, जमीन से संबधी जानकारी चेक करे सकते है जो आपको चाहिए.
ऊपर बताई गई प्रक्रिया से सभी बिहार के सभी किसान के अलावा जमीन का मालिकाना हक़ रखने वाला प्रत्येक नागरिक घर बैठे अपने गैजेट की मदद से पटना भूलेख नकल डाउनलोड या प्रिंट आसानी से कर सकते है.
स्टेप-7 पटना भूलेख नकल डाउनलोड करें
अगर आप अपने पटना भूलेख को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है तो आप राइट साइड में दिए प्रिंट आइकॉन को सेलेक्ट कर अपना पटना भूलेख नकल डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
पटना भूलेख जमाबंदी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Bhulekh Bihar Jamabandi से सम्बंधित जानकरी पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply