Odisha Police Constable Bharti 2023: ओडिशा पुलिस ने कॉन्सटेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. इस बहरत अभियान के तहत कुल 4790 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियाँ ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरह से निकाली है जो कॉन्सटेबल सिविल पद के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की शुरआत 30 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस बहरति प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है वे ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी प्रारूप के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन होंगे आवेदन
ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के कॉन्सटेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. बोर्ड ने आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2023 निर्धारित की है.
लिखित परीक्षा
ओडिशा पुलिस के कॉन्सटेबल पद पर उम्मीदवारों के लिए चायन लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया जा सकता है. ओडिशा के 35 विभिन्न जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण को हो साथ में आवेदक को उड़िया लिखनी, बोलनी और पढ़नी आती है. इनके लिए आयु सीमा 18 से 23 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन ऐसे होगा
ओडिशा पुलिस के कॉन्सटेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जायेगा.
के लिए चायन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा की तरीख अभी तय नहीं हुई. पहले चरण में ओएमआर यानी लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट जोकि ऑप्शनल है और मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा. इन पद के लिए वीवा-वॉयस टेस्ट नहीं होगा.
Leave a Reply