NVS Class 6th Admission Form 2023 : नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 5वीं में पड़ने वाले जो छत्र जवाहर नवोदय विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए jawahar navodaya vidyalaya admission form 2023 class 6th pdf जारी किया है. जो छात्र Navodaya Entrance Exam 2023 Class 6 के लिए योग्य वे नीचे दिए गए लिंक के जरिये या एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेएनवीएसटी (jawahar navodaya vidyalaya selection test 2023 ) के आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है. जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी 2022) परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जायेगा.

jawahar navodaya vidyalaya admission form 2023-24 class 6th के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे
दी गई जानकरी के जरिये शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.
योग्यता व उम्र सीमा
एनवीएस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक की का जन्म 1-05-2011 से 30-04-2013 के बीच का होना चाहिए.
स्टूडेंट्स जिस जिले के नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है, उसी जिले के स्कूल में वह 5वीं कक्षा में होने चाहिए.
एनवीएस परीक्षा (NVS Exam) पेपर पैटर्न
सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे का होगा. परीक्षा का आयोजन 11:30 am से 01:30 pm तक किया जायेगा. इस परीक्षा के पेपर में इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे.
मेंटल एबिलिटी टेस्ट—40 सवाल– 50अंक — 60 मिनट
अर्थमेटिक टेस्ट —20 सवाल— 25 अंक— 30 मिनट
लैंग्वेज टेस्ट —-20 सवाल— 25 अंक— 30 मिनट
कुल —–80 सवाल— 100 अंक— 1 घंटा
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं. अब JNVST 2023 Class 6 लिंक पर क्लिक करना होगा. नया पेज खुलकर आएगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा. आवेदन पत्र में मांगी जानकरी भरें. सब्मिट पर क्लिक करें.
Leave a Reply