नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट शिवहर / NREGA Job Card List Sheohar / नरेगा सूची शिवहर / MGNREGA List Sheohar : भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेगा योजना शिवहर के तहत काम करने वाले ग्रामीण नागरिको को नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट शिवहर को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया है. इस सुविधा का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे मोबाइल/कंप्यूटर/लैपटॉप की मदद से अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची शिवहर में ऑनलाइन चेक कर सकता है. जिससे उसको यह पता चल सकेगा कि उसका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट शिवहर में है या नहीं. लेकिन शिवहर जनपद के अधिकांश लोगों को शिवहर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में मालूम नहीं है. इसलिए जिला शिवहर के नागरिक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते. इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जिला शिवहर के निवासियों को शिवहर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें? की जानकरी सरल तरीके से बताने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना को सम्पूर्ण भारत में मनरेगा योजना के नाम से जाना जाता है. जिसके तहत ग्रामीण युवाओं को 100 दिन का रोजगार देने का प्रावधान किया गया है. इसलिए इसको विश्व की सबसे बड़ी रोजगार गारण्टी योजना का ख़िताब हासिल है. ग्राम पंचायत शिवहर के सहयोग मनरेगा योजना शिवहर का संचालन ग्राम पंचायत स्तर पर सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी है तो आप NREGA Job Card List Sheohar Bihar में नाम देखने से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है. नरेगा जॉब इन बिहार online Check के अलावा बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिक जो इस योजना के लाभार्थी वे जिलेवार NREGA Job Card List Gopalganj , NREGA Job Card List Shiekhpura , NREGA Job Card List Jamui ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रकिया प्राप्त कर सकते है.
NREGA Job Card List Sheohar Bihar – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | महात्मा गांधी नरेगा शिवहर बिहार |
लेख का नाम | NREGA Job Card List Sheohar Check Kaise Karen |
जारीकर्ता | ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार |
राज्य | शिवहर, बिहार |
योजना लाभार्थी | बिहार के अकुशल रोजगार पाने के इच्छुक सभी वयस्क |
योजना की श्रेणी | प्रधानमंत्री सरकारी योजना |
योजना की प्रतिबद्धता | 100 दिनों की रोजगार गारंटी |
मजदूरी का भुगतान | बैंक अकाउंट में ट्रांसफर |
संपर्क | 9436058433 |
योजना आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट शिवहर में नाम चेक करें
शिवहर जनपद के जिन ग्रामीणों ने नरेगा योजना शिवहर के लिए हाल-फिलहाल में रजिस्ट्रशन कराया है, वे लोग ग्राम पंचायत शिवहर की मनरेगा जॉब कार्ड की सूची NREGA Job Card List Sheohar में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके अलावा अगर आप इस योजना के तहत मिलने वाले कार्य दिवसों के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे चरणवद्ध तरीके से दी गई जानकरी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे
शिवहर नरेगा जॉब कार्ड सूची चेक करने के लिए शिवहर नरेगा की वेबसाइट को ओपन करें. इसके लिए आप वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में nrega.nic.in टाइप करें यह फिर इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते है. यहाँ क्लिक करें
स्टेप-2 बिहार राज्य का चयन करें
आपके कंप्यूटर/लॅपटॉप/मोबाइल की स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा. जहाँ पर आप अपने राज्य बिहार को सर्च कर उस पर क्लिक करें.
स्टेप-3 जनपद, ब्लॉक और पंचायत का चयन करे
अब आपकी स्क्रीन पर “Gram Panchayat Module” वेब पेज खुलेगा जिस पर फाइनेंसियल ईयर, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन कर प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप-4 जॉब कार्ड रजिस्टर का चयन करे
प्रोसीड बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने के “Gram Panchayat Reports” नाम का वेब पेज खुलकर आएगा जिसके “R1.Job Card/Registration” सेक्शन में दिए “Job card/Employment Register” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-5 जॉब कार्ड लिस्ट शिवहर चेक करें
ऊपर बताई गई प्रक्रिया से आप जनपद शिवहर की नरेगा जॉब कार्ड सूची आसानी से देख सकते है. जिससे आपको पता चल सकेगा आपकी ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बना है. इस लिस्ट में आपको जॉब कार्ड का नंबर और जॉब कार्ड धारकों का नाम दिखाई देगा.
शिवहर नरेगा हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको शिवहर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने से सम्बन्धित कोई परेशानी आ रही है तो आप इन नंबर पर 1800111555/9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
शिवहर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक – FAQ
नरेगा जॉब कार्ड सूची शिवहर कैसे देखें से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए Sheohar NAREGA Job Card list की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply