नींबू के छिलके खाने के फायदे (Nimbu ke Chilke ke Fayde) एवं नुकसान (Lemon Peel Health Benefits and Side Effects in Hindi): नींबू के छिलके (Lemon Peel) स्वास्थ्य (Health) से लेकर सुंदरता (beauty) तक का ख्याल रखने में मदद कर सकते है. नींबू के छिलकों में विभ्भिन प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते है जो स्वस्थ सम्बन्धी परेशानियों से निजात दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. कृषि दिशा के इस आर्टिकल में हम आपको नींबू के छिलके के फायदे, नुकसान (Nimbu ke Chilke ke Fayde aur Nuksan) एवं नींबू के छिलकों का उपयोग कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकर देने जा जा रहे है लेकिन इससे पहले नींबू के छिलकों में पाए जाने वाले पोषक तत्व और औषधीय गुणों के बारे में बताएँगे.
नींबू के छिलके के पोषक तत्व और औषधीय गुण (Nutrients and medicinal properties of lemon peel):- नींबू के छिलके में प्राकृतिक रूप से कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जिनमें विटामिन ए, विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर इसके अलावा नींबू के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है. जिसके उपयोग करने से वजन कम करने से लेकर इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है. आर्टिकल के अगले भाग में नींबू के छिलके क्या होते है इसकी जानकरी लेंगे. नींबू के छिलके खाने के फायदे के अलावा Amrud ke Patte ke Fayde, Kishmish ke Pani ke Fayde, Chyawanprash ke Fayde, Neem ke Fayde, Oregano ke Fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.

नींबू के छिलके क्या है? (what is lemon peel)
नींबू से छिलकों को उतरा जाता है उनको नींबू के छिलके कहते है. कुछ लोग नींबू के छिलकों के फायदे नहीं जानते है इसलिए इन छिलकों को फेंक देते है. लेकिन नींबू के छिलके होते बहुत गुणकारी है जिनके उपयोग से बहुत सारे स्वस्थ लाभ मिल सकते है. नींबू के छिलके स्वस्थ के लिए कितने लाभकारी होते है. नीचे इसी पर चर्चा की जा रही है आप आगे जरूर पढ़ें
नींबू के छिलके के फायदे (Lemon Peel Benefits in Hindi)
विभ्भिन शोधों के अनुसार नींबू के छिलके के फायदे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कितने फायदेमंद हो सकते है. इसकी जानकारी नीचे विस्तार से जानेगे.
1. बजन कम करे नींबू के छिलके
बजन कम करने में नींबू के छिलकों का योगदान महत्वपूर्ण हो सकता है. नींबू के छिलकों में पॉलीफेनोल्स और पेक्टिन नामक तत्व पाए जाते है जो मोटापा कम करने में मदद कर सकते है.
2. इम्यूनिटी के लिए नींबू के छिलके
नींबू के छिलके में भी विटामिन सी भपूर मात्रा में पाई जाती है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते है.
3. त्वचा के लिए नींबू के छिलके के फायदे
नींबू के छिलकों में एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है जो स्किन का स्वस्थ रखें में अपनी भूमिका निभाते है. इसके अलावा नींबू के छिलकों में विटामिन-सी पाया जाता है जिससे त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद मिल सकती है.
4.फंगल इंफेक्शन में नींबू के छिलकों के फायदे
नींबू के छिलके बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायक हो सकते है. क्योकि इसमें बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन गुण पाए जाते है.
5. हड्डियों के लिए नींबू के छिलकों के फायदे
नींबू के छिलकों में कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है जिससे हड्डियों के लिए कैल्शियम की पूर्ति की जा सकती है. इसने इस्तेमाल कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है.
6. स्ट्रेस में फायदेमंद नींबू के छिलके
नींबू के छिलकों में फ्लेवानॉयड की मात्रा अधिक पाई जाती है जो स्ट्रेस की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.
7. कोलेस्ट्रॉल में नींबू के छिलके के फायदे
नींबू के छिलके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक हो सकते है क्योकि नींबू के छिलकों में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने वाले पेक्टिन में हाइपोकोलेस्टेरोलेमिक (Hypocholesterolemic) प्रभाव पाया जाता है.
8.पाचन में फायदेमंद नींबू के छिलके
नींबू के छिलकों में डी-लाइमोनीन नामक तत्व मौजूद होता है जो पाचन सम्बन्धी परेशानियों को दो करने में सहायता कर सकता है.
9. ओरल हेल्थ के लिए नींबू के छिलके के फायदे
नींबू के छिलकों को ओरल हेल्थ के लिए बेहतर माना जाता है क्योकि नींबू के छिलकों में जरुरी कंपाउंड मौजूद होते है जो मुंह के बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है.
नींबू के छिलकों के 10 फायदे आपकी सेहत के लिए कैसे लाभकारी हो सकते है इसकी जानकारी ऊपर दी जा चुकी है. अब इसके बाद जानेगे नींबू के छिलकों के उपयोग के बारे में.
नींबू के छिलके का उपयोग कैसे करें (How to Use Lemon Peel in Hindi)
नींबू के छिलकों का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है. नींबू के छिलकों का इस्तेमाल निम्नलिखित तरीको से किया जा सकता है.
नींबू के छिलके का उपयोग (Use of Lemon Peel)
1. नींबू के छिलकों का बॉडी स्क्रब बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. त्वचा के दाग-धब्बों के लिए नींबू के छिलकों को पीसकर लगाया जा सकता है.
3. नींबू के छिलकों को पाउडर बनके इस्तेमाल कर सकते है.
4. घरेलू फेस मास्क बनाने के लिए नींबू के छिलकों के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है.
5. नींबू के छिलके की चाय पीने से पाचन की समस्या को दूर कर सकते है.
नींबू के छिलके से नुकसान (Side Effects of Lemon Peel in Hindi)
नींबू के छिलके के उपयोग से फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है. तो चलिए आगे जानते है नींबू के छिलके के नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं.
नींबू के छिलके से नुकसान (Side Effects of Lemon Peel)
1. संवेदनशील त्वचा कुछ लोगों को नींबू के छिलके से एलर्जी हो सकती है.
2. नींबू के छिलकों शुगर को कम करने का गुण पाया जाता है. इसलिए डॉक्टर सलाह के बाद इसका इस्तेमाल करें.
3. रक्तचाप को कम करने का लक्षण पाया जाता है नींबू के छिलको में, इसलिए लो ब्लड प्रेशर वाले इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें.
इस लेख के जरिये नींबू के छिलके के फायदे, नींबू के छिलके का उपयोग कैसे करें और नींबू के छिलके के नुकसान के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Nimbu ke Chilke ke Fayde aur Nuksan (Lemon Peel Health Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि नींबू के छिलके के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply