नीलगिरी तेल के फायदे (Nilgiri Tel Fayde) एवं नुकसान (Eucalyptus Oil Benefits and Side Effects): नीलगिरी तेल (Nilgiri Oil ke Fayde) के बारे में अधिकतर लोग जानते है लेकिन इसके सभी औषधीय गुण को हर व्यक्ति नहीं जनता है. इसलिए आज हम इस लेख के जरिये नीलगिरी तेल के फायदे, नुकसान और इसके उपयोग करने के तरीके जानेगे और यह बताने की कोशिश करेंगे कि किस तरह यह स्वस्थ से जुडी समस्याओं में फायदेमंद हो सकता है. नीलगिरी तेल के फायदे और नुकसान (nilgiri tel ke fayde aur nuksan) से पहले इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुणों के बारे में जानेगे. नीलगिरी तेल के फायदे के अलावा Dalchini ke Tel ke Fayde, Ajwain ke Tel ke Fayde, Lavender Oil Ke Fayde, Soybean Tel ke Fayde, Alsi ke Tel ke Fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.
नीलगिरी तेल (Eucalyptus Oil)
यूकलिप्टस (Eucalyptus) की ताजा पत्तियों को डिस्टीलेशन कर तेल निकाला जाता है. जिसको नीलगिरी का तेल कहते है. नीलगिरी के तेल को अंग्रेजी (नीलगिरी तेल (Nilagiri tel) meaning in English) में यूकेलिप्टस तेल (eucalyptus oil) कहते है. यह तेल (nilgiri tel in english) कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि नीलगिरी का तेल जितना पुराना होता है ये उतना ही अधिक असरदार होता है. नीलगिरी तेल एक एंटीसेप्टिक और उत्तेजक औषधि के रूप में काम करता है. नीलगिरी के तेल में विभ्भिन प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते है जिनकी विस्तृत जानकरी नीच दी गई है. नीलगिरी तेल (Nilagiri tel) meaning in English

नीलगिरी तेल के औषधीय गुण और पोषक तत्व (Medicinal Properties and Nutrients Value of Eucalyptus Oil)
नीलगिरी तेल (nilgiri tel in hindi) एंटीवायरल, एंटीसेप्टिक, इंसेक्टिसाइडल, फंगीसाइडल, हर्बीसाइडल, एंटीमाइक्रोबियल गुण के अलावा प्रोपेनोइड्स, टैनिन, फ्लेवोनोइड्सम, एल्कलॉइड्स औषधीय गुण और पोषक तत्व मौजूद होते है. नीलगिरी तेल (Eucalyptus Oil) फाइटोकेमिकल का अच्छा स्रोत माना जाता है. नीलगिरी तेल (eucalyptus oil) में शारीरिक दर्द को काम करने वाले प्रभाव होते है जो कोशिकाओं को रिपेयर करने में सहायक हो सकते है. नीलगिरी तेल के फायदे शारीरक दृष्टि से बहुत लाभकारी माने जाते है. जो इस प्रकार है.
नीलगिरी तेल के फायदे (Benefits of Nilgiri Oil in Hindi)
नीलगिरी का तेल (Eucalyptus oil) औषधीय गुणों से समृद्ध होने की वजह से विश्व भर में प्रसिद्ध है जिसका उपयोग विभ्भिन प्रकार की शारीरक बीमारियों के जोखिम को कम करने में किया जा सकता है. त्वचा से लेकर बालों तक के लिए नीलगिरी तेल के फायदे क्या-क्या हो सकते है. इसकी सम्पूर्ण जानकरी नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.
1. फंगल इंफेक्शन नीलगिरी तेल के फायदे
नीलगिरी तेल में एंटीफंगल गुण पाए जाते है जो एस्परगिलस फ्लैवस (Aspergillus flavus), पेनिसिलियम डिजीटम (Penicillium Digitatum) जैसे फंगल इंफेक्शन के रिस्क को कम करने में फायदेमंद हो सकते है. नीलगिरी तेल के फायदे (Benefits of Eucalyptus Oil in Fungal Infection) नाखून में होने वाले संक्रमण के साथ अन्य फंगल इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते है.
2. मुंहासे के लिए नीलगिरी तेल के फायदे
नीलगिरी तेल को बेस्ट एसेंशियल ऑयल (essential oil) माना जाता है जो कील-मुहासों के साथ अन्य त्वचा संबंधी परशानियों को दूर करने में लाभकारी हो सकता है. नीलगिरी तेल के फायदे (Benefits of eucalyptus oil for acne) फंगल, बैक्टीरिया और वायरस से होने वाले संक्रमण को फैलाने से रोकने में मदद कर सकता है. क्योकि नीलगिरी ऑयल में मौजूद मेथनॉल-डाईक्लोरोमेथे नामक अर्क मुंहासे व अन्य त्वचा संक्रमणों से राहत दिलाने में अहम रोल निभा सकता है.
3. सर्दी-जुकाम में फायदेमंद नीलगिरी का तेल
मौसमी सर्दी जुकाम के लिए नीलगिरी का तेल अच्छा माना जाता है क्योकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण और एंटीइंफ्लेमेटरी भारी मात्रा में पाए जाते है जोकि सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने में मदगार हो सकता है. नीलगिरी के तेल के फायदे (Eucalyptus oil beneficial in cold and flu) बदलते मौसम में होने वाले सर्दी-जुकाम के लिए बढ़िया माने जा सकते है.
4. दर्द और सूजन के लिए नीलगिरी तेल
नीलगिरी तेल में पाए जाने वाले एनाल्जेसिक और इंफ्लेमेटरी गुण दर और सूजन को कम करने के लिए प्रभावशाली माने जा सकते है. नीलगिरी तेल के फायदे (Eucalyptus Oil good for Pain and Swelling) लेने के लिए ऑयल को शरीर के प्रभावित हिस्से पर लगाए.
5. अरोमाथेरेपी के लिए नीलगिरी का तेल (eucalyptus oil for aromatherapy)
दिनभर की भागदौड़ और व्यस्त दिनचर्या से कई लोगों को बेचैनी और तनाव महसूस होने लगता है. जिसकी वजह से मूड भी ख़राब रहता है. ऐसे लोगों को एरोमाथेरेपी के लिए नीलगिरी का तेल का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे दिलोदिमाग के साथ मूड भी बेहतर हो सकता है. नीलगिरी एसेंशियल ऑयल की खुशबू आपको ताजगी और सुकून प्रदान करने में मदद कर सकती है.
6. बालों के लिए नीलगिरी के तेल के फायदे (Eucalyptus Oil for Hair )
नीलगिरी के तेल में एंटीफंगल/एंटी-डैंड्रफ गुणों का प्रभाव होता है जो बालों की जड़ को पोषण प्रदान कर सिर के रोमछिद्रों को खोलने में सहायक होते है. नीलगिरी के तेल के फायदे (Eucalyptus (Nilgiri) Oil For Hair) बालों में होने वाली खुजली, रूसी, डैंड्रफ से निजात दिलाने में मददगार हो सकते है.
7. घाव भरने के लिए नीलगिरी तेल के फायदे
नीलगिरी तेल यानी यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल में वुंड हीलिंग का प्रभाव होता है जो घाव भरने की प्रक्रिया तेज करने में सहायक हो सकते है. नीलगिरी के तेल के फायदे घाव (Benefits of Eucalyptus Oil for Wound Healing) भरने के लिए बेस्ट माने जा सकते है.
8. त्वचा के लिए नीलगिरी तेल के फायदे (Eucalyptus Oil for Skin)
नीलगिरी तेल (eucalyptus essential oil) एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो स्किन को किसी भी संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है. इसके अलाव नीलगिरी तेल के फायदे त्वचा (Eucalyptus Oil Benefits For Skin) की जलन, सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करने में सहायता कर सकता है. नीलगिरी का तेल स्किन को मुलायम, कोमल, ग्लोइंग और ब्राइट बनाने में मदद कर सकता है.
9. फेफड़ों के रोगों के लिए नीलगिरी तेल के फायदे
नीलगिरी तेल के फायदे फेफड़ों से जुड़ी परेशानियों में देखे जा सकते है. नीलगिरी तेल में मौजूद एंटी-इंफेक्टिव और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण फेफड़े की सूजन को कम करने में मदद कर सकते है. नीलगिरी तेल के फायदे फेफड़ों (Benefits of Eucalyptus Oil for Lung Diseases) के रोग व संक्रमण में लाभकारी हो सकते है.
10. सिर के जूँ को मारे नीलगिरी का तेल
नीलगिरी का तेल प्राकृतिक रूप से कीटनाशक गुणों से भरपूर होता है जो जूँ के लिए प्राकृतिक उपचार मनन जाता है.नीलगिरी तेल के फायदे जूँ निजात दिलाने के लिए बेहतर माना जाता है.
नीलगिरी तेल के 10 फायदे (10 Benefits of Eucalyptus Oil) जानकारी प्राप्त करने करने बाद आप इसको खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट जरूर विजिट करेंगे. नीलगिरी तेल के प्राइस (Nilgiri oil price) , नीलगिरी का तेल किस कम्पनी का अच्छा है यह जानने की कोशिश करेंगे. नीलगिरी तेल (nilgiri tel in marathi) के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अब जानेगे नीलगिरी तेल के उपयोग (nilgiri tel ke upyog) करने के तरीके.
नीलगिरी तेल का उपयोग कैसे करें (How to use Nilgiri oil in Hindi)
नीलगिरी तेल का उपयोग (eucalyptus oil uses) विभ्भिन तरीको से किया जा सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल खाने या फिर किसी भी तरह के व्यंजन बनाने के लिए नहीं किया जाता है. नीलगिरी तेल के उपयोग निम्नलिखित है.
नीलगिरी तेल के उपयोग (Use of Nilgiri oil )
1. नीलगिरी तेल का उपयोग सर्दी-जुकाम या नाक बंद होने पर किया जा सकता है.
2. दांतों को क्लीन करने के लिए नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
3. माउथवॉश के लिए नीलगिरी के तेल का उपयोग किया जा सकता है.
4. रूम फ्रेशनर के रूप में नीलगिरी तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
5. शरीर के प्रभावित हिस्से में इस तेल को लगा सकते है.
6. नीलगिरी तेल के अनगिनत इस्तेमाल हो सकते है इसलिए आप अपनी आवश्यकतानुसार इस्तेमाल कर सकते है.
नीलगिरी तेल को उपयोग (eucalyptus oil uses in Hindi) करने के तरीकों को जानने के बाद अब जानेगे नीलगिरी तेल के नुकसान क्या हो सकते है.
नीलगिरी तेल के नुकसान (Side Effects of Nilgiri Oil in Hindi)
नीलगिरी तेल के इस्तेमाल से फायदे और नुकसान दोनो हो सकते है. अगर नीलगिरी तेल का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. फिर भी इसके कुछ नुकसान हो सकते है तो चलिए जानते है नीलगिरी तेल के नुकसान (nilgiri tel ke nuksan) शरीर पर किस प्रकार देखने को मिलते है.
नीलगिरी तेल के नुकसान ((Side Effects of Eucalyptus Oil)
1.नीलगिरी तेल के अधिक उपयोग से उल्टी, दस्त, मतली आदि की समस्या हो सकती है.
2. नीलगिरी तेल के इस्तेमाल बच्चो मो बचाये.
3. गर्भवती महिलाएं नीलगिरी तेल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
4. संवेदनशील स्किन वाले लोगो को एलर्जी की शिकायत हो सकती है.
5. नीलगिरी तेल के नुकसान कई हो सकते है इसके इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर लें.
इस लेख के जरिये नीलगिरी तेल के फायदे, नीलगिरी तेल के नुकसान (Nilgiri Oil ke Nuksan in Hindi) के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Nilgiri Tel ke Fayde aur Nuksan (eucalyptus oil Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि नीलगिरी तेल के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply