Top 10 Agriculture University
1. Indian Agricultural Research Institute (IARI), Delhi
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली में स्थापित है. ये कृषि विश्वविद्यालय पूसा संस्थान के नाम विश्व प्रचलित है. ये संस्थान लगातार किसानों और विद्यार्थियों के उन्नति के लिए काम कर रहा है. कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
2. G B Pant University of Agriculture and Technology (GBPUA&T), Uttarakhand
उत्तराखंड के पंतनगर शहर में देश के सबसे प्रचलित कृषि विश्वविद्यालय जीबी पंत विश्वविद्यालय कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थापित है. यहां विभिन्न विषयों में अंडर ग्रेजुएट के साथ पीजी करने की सुविधा भी है.
3. Punjab Agricultural University, Ludhiana(पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना)
4. Tamil Nadu Agricultural University (TNAU), Coimbatore(तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU), कोयंबटूर)
5. National Dairy Research Institute,Karnal(नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट,करनाल)
6. Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology, Meerut(सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मेरठ)
7. Central Institute of Fisheries Education (CIFE), Mumbai (केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (सीआईएफई), मुंबई)
8. Indian Veterinary Research Institute, Bareilly (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली)
9. Assam Agricultural University, Jorhat(असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट)
10. Indira Gandhi Agricultural University, Raipur, Chhattisgarh(इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर, छत्तीसगढ़)
Leave a Reply