Nano Urea Liquid – सामान्य यूरिया के प्रयोग में 50% की कमी लाने के उद्देश्य से इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड ने नैनो यूरिया तरल (World’s First Nano Urea Liquid) लॉन्च किया है. यह विश्व का पहला नैनो यूरिया (Nano Urea) होगा. इसकी 500 ML की एक बोतल में 40,000 पीपीएम नाइट्रोजन होता है, जोकि सामन्य यूरिया की एक बोरी में 45 किग्रा के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व होंगे. इफको ने यह भी बताया कि यह पोषक तत्वों से भरपूर, मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण को कम करने में सहायता करेगा. इफको ने यह भी दावा है किया है कि फसल में इसको लगाने से पैदावार आठ फीसद तक बढ़ेगी. इसके प्रयोग से फसल की उपज और गुणवत्ता सुधरने के साथ साथ खेती की लागत में कमी आएगी. इफको नैनो जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र कलोल, गुजरात ने नैनो तरल यूरिया का विकास किया है. अगर सभी दावे सही रहे तो ये किसानो के लिए वरदान साबित होगा.
क्या है नैनो यूरिया लिक्विड – What is nano urea liquid
- नैनो यूरिया की 500 मिली की एक बोतल सामान्य यूरिया के एक बैग (45 किलो) के बराबर काम करेगी
- इफको ने किसानों के लिए 500 मिली नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत ₨ 240/- निर्धारित की है, जो सामान्य यूरिया के एक बैग (45 किलो) के मूल्य से 10 प्रतिशत कम है.
- देश की 94 से अधिक फसलों पर करीब 11,000 कृषि क्षेत्र परीक्षण (एफएफटी) पर इसका परीक्षण किया गया है.
- इफको ने बताया जिन 94 फसलों पर इसका प्रयोग किया गया है उनकी पैदावार में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई
- इफको नैनो जैवप्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र (एनबीआरसी) कलोल, गुजरात में इसको विकसित गया है.
- नैनो यूरिया सामान्य यूरिया के प्रयोग में कमी लाने की कोशिशों को एक मुकाम देगा
- इसके उपयोग करने से पोषक तत्व बेहतर होंगे साथ ही जल व वायु प्रदूषण को कम करने में सक्षम होने के कारण यह पौधों के पोषण के लिए एक टिकाऊ समाधान है
- भूमिगत जल की गुणवत्ता सुधारने तथा जलवायु परिवर्तन की दिशा में भी कारगर होगा
- सामन्य यूरिया के मुकबले यह सस्ती होगी जिससे वजह से किसानो की लागत घटेगी और आमदनी बढ़ेगी. इसको लाने-ले जाने और भंडारण में खर्च कम आएगा
नैनो यूरिया से बढ़ेगी किसानों की इनकम (Farmers’ Income will Increase with Nano Urea)
नैनो यूरिया (Nano Urea) का इस्तेमाल करने से फसलों की उपज भी बढ़ेगी जिसकी वजह से किसानो की इनकम में भी इजाफा होगा. एक बोरी यूरिया की जगह अब किसान आधे लीटर नैनो यूरिया की बोतल (Nano Urea Bottle) किसानों के लिए काफी होगी.
नैनो यूरिया से फसलों की पैदावार बढ़ेगी (Yield of Crops will Increase with Nano Urea)
नैनो जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र (Nano Biotechnology Research Center) कलोल ने नैनो यूरिया को स्वदेशी और प्रोपाइटरी तकनीक से तैयार किया है. इसके उपयोग से फसलों के पोषक तत्वों की गुणवत्ता में सुधार (Improving the Quality of Nutrients in the Crop) आएगा. साथ ही इसका इतेमाल करने से भूजल की गुणवत्ता सुधारने और जलवायु परिवर्तन पर अच्छा प्रभाव डालेगा.
नैनो यूरिया लिक्विड किसानों के लिए 10 फीसद पड़ेगा सस्ता
500 मिली इफको नैनो यूरिया लिक्विड की एक बोतल सामान्य यूरिया के एक बैग (45kg) के बराबर होगी. इसका आकर छोटा होने की वजह से लाने ले जाने में कोई असुविधा नहीं होगी. इसको किसान अपनी जेब में रखकर ले जा सकते है. इससे यूरिया की बोरियां लाने में होने वाले खर्च की भी बचत होगी.
किसानों को नैनो यूरिया कितने में मिलेगा? (How much will you get Nano Urea?)
इफको ने किसानों के लिए एक बोतल नैनो यूरिया की कीमत 240 रुपये तय की है, जो एक बोरी यूरिया से 10 फीसदी सस्ता होगा. किसानो को इसकी जानकारी देने के लिए समिति देशव्यापी प्रशिक्षण अभियान चलाने की योजना बना रही है. नैनो यूरिया इफको के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म www.iffcobazar.in के अलावा सहकारी बिक्री केंद्रों के जरिये किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
Leave a Reply