UP Kanya Sumangala Yojana / MKSY: उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार ने बालिकाओं की सामजिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस योजना को प्रारम्भ किया गया है. इस योजना के संचालन से असमान लिंगानुपात, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, परिवार की बालिकाओं के प्रति नकारात्मक सोच जैसी आदि सामजिक कुरीतियों को दूर करने में मदद मिल सकती है. जिसकी वजह से बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में बल मिलेगा. महिला सशक्तिकरण वर्तमान यूपी सरकार की प्रतिबद्धता है. इसलिए यूपी में जन्मी बेटियों के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को शुरु किया है. इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना / UP Kanya Sumangala Yojana का लाभ उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी सालाना आय तीन लाख से कम है. MKSY Uttar Pradesh के तहत 15 हजार रुपये की राशि विभिन्न किश्तों में परिवार को प्रदान की जाती है. इस लेख के माध्यम से Kanya Sumangala Yojana Apply Online, यूपी कन्या सुमंगला स्कीम की पात्रता, लाभ, विशेषताएं, जरुरी डॉक्यूमेंट से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है. तो चलिए जानते है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन, यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट ऐसे देखें, उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत, UP Rojgar Sangam Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें क जानकारी प्राप्त कर सकते है.
MKSYUP – कुछ खास बातें
योजना का नाम | MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY) |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लॉन्च | उत्तर प्रदेश सरकार |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लाभार्थी | यूपी की नवजात बालिकाएं |
लाभ | विभिन्न किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mksy.up.gov.in |
MKSYUP Kya Hai ?
उत्तर सरकार ने बालिकाओं के उत्थान के लिए गंभीरता दिखाते हुए यूपी कन्या सुमंगला योजना / Kanya Sumangala Yojana की घोषणा 1 अप्रैल 2019 की गई थी. जिसके तहत प्रदेश के उन परिवारों को आर्थिक मदद दी जाती है, जिनकी सालाना इनकम तीन लाख रुपये है. देश-प्रदेश में बालिकाओं के प्रति परिवारों की नकारात्मक सोच (बेटियों को बोझ, अभिशाप को समझाना जैसे आदि) को बदलने के उदेश्य से यूपी कन्या सुमंगला योजना को राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. इसके तहत दी जाने वाली धनराशि कई किस्तों में लाभार्थी परिवारों को दी जाती है. कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन Department of Women And Child Development की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in जाकर कर सकते है.
MKSY के तहत मिलने वाली राशि
- प्रथम श्रेणी :- नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो, को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा.
- द्वितीय श्रेणी :- वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व न हुआ हो, को रू0 1000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा.
- तृतीय श्रेणी :- वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा.
- चतुर्थ श्रेणी :- वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा
- पंचम श्रेणी :- वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 3000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा
- षष्टम् श्रेणी :- वह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो , को रू0 5000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा
कन्या सुमंगला योजना पात्रता
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आवेदकों उसकी पात्रता के बारे में भली भांति जान लेना चाहिए. कन्या सुमंगला योजना के लिए क्या योग्यता है? नीचे जानते है-
- लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- कन्या के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए
- बालिका का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
- एक ही परिवार की दो बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- लाभान्वित परिवार में केवल दो ही बच्चे होने चाहिए.
- 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म के 6 माह अंदर आवेदन करना होगा.
- यदि किसी परिवार ने 2 बेटिया गोद ली हैं और 2 बेटिया पहले से ही परिवार की सदस्य है तो चारो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा
- या सुमंगला योजना 2022 के तहत प्रधान की जाने वाली आखरी किश्त बेटी के ग्रेजुएशन, डिप्लोमा पूरा होने के बाद प्रदान की जाएगीा
Kanya Sumangla Yojana Registration
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना / MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana Registration की सम्पूर्ण प्रक्रिया से नीचे इस लेखे में बताने वाले है. उसको ध्यान में रखकर UP MKSY Kanya Sumangla Yojana Registration आसानी से सफलतापूर्वक कर सकते है-
- MKSYUP रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें.
- UP MKSY आधिकारिक वेबसाइट – https://mksy.up.gov.in
- होम पेज पर दिए “शीघ्र संपर्क” करे सेक्शन दिए “नागरिक सेवा पोर्टल” लिंक पर क्लिक करें
- नियम-शर्तें पेज खुलने पर “I Agree” ऑप्शन को चेक कर “Continue” बटन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म आपने हो जायेगा. जिसपर निम्न जानकरी भरें.
- बालिका का आवेदक से सम्बन्ध
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का नाम
- लाभार्थी के परिवार में बच्चो की कुल संख्या
- आवेदक के पिता / पति का नाम
- आवेदक का प्रकार
- जनपद का चयन करें
- पासवर्ड
- में उत्तर का निवासी हूँ और इनकम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अंतिम ने कॅप्टचा कोड डालकर “Send OTP” पर क्लिक करें.
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को स्क्रीन में दर्ज कर वेरीफाई और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण / Registration under MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana हो जायेगा.
- अब आगे की प्रक्रिया के लिए प्राप्त “यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड” दर्ज कर login करें
इस प्रकार आप अपने घर बैठे कन्या सुमंगला योजना Online Apply सफ़लतपूर्वक कर सकते है. इसके अलावा अलावा mksy up gov in login प्रक्रिया को भी नीचे
MKSY Login कैसे करें?
Mukhyamantri Sumangala Yojana Registration करने के बाद MKSY Login कैसे करें. Mukhyamantri Sumangala Yojana Login के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है.
- Kanya Sumangala Portal को आपने करें.
- होम पेज पर दिए “नागरिक सेवा पोर्टल” पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद Mksy Login पेज खुलकर आएगा.
- Mksy Login पेज पर User Name और Password दर्ज कर login करें
- इस तरह उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना पोर्टल लॉगिन कर सकते हैं.
Mukhyamantri Sumangala Yojana FAQs
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply