मिनरल ऑयल के फायदे (Mineral Oil ke Fayde) और नुकसान: मिनरल ऑयल (Mineral Oil in Hindi) का उपयोग विभ्भिन प्रकार की स्किन डिसीज में किया जा सकता है. मिनरल्स आयल के फायदे जानने के लिए कृषि दिशा के इस लेख को पढ़ें. इस लेख में मिनरल ऑयल के फायदे के फायदे नुकसान (mineral oyal ke fayde ke fayde nuksan in Hindi) से अवगत करने के साथ-साथ इसके उपयोग करने के तरीके भी जानेंगे. लेकिन इस लेख में सबसे पहले जानेंगे मिनरल ऑयल क्या होता है.
मिनरल ऑयल क्या है (what is mineral oil)
मिनरल ऑयल ट्रांसपेरेंट, सुगंध रहित, स्वच्छ और साफ और बिना रंग का होता है. मिनरल आयल के फायदे भरपूर देखने को मिल सकते है. मिनरल ऑयल के फायदे के अलावा Ajwain ke Tel ke Fayde, Lavender Oil Ke Fayde, Soybean Tel ke Fayde, Alsi ke Tel ke Fayde, Nilgiri Tel Fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.

मिनरल ऑयल औषधीय गुण (Mineral Oil Medicinal Properties)
मिनरल ऑयल कई तरह के मिनरल्स और पोषक तत्व पाए जाते है को स्किन के लिए बेहतर माने जाते है. बहुत से कम्पनियाँ क्रीम बनाने वाली , मॉइश्चराइजर और लोशन में मिनरल ऑयल का इस्तेमाल करती है. आइए जानते हैं मिनरल ऑयल का उपयोग (use of mineral oil) स्किन के लिए किस प्रकार लाभदायक होता है.
मिनरल ऑयल के फायदे (Benefits of Mineral Oil in Hindi)
शारीरिक दृष्टि से मिनरल ऑयल के फायदे (mineral oil benefits) बेशुमार हो सकते है क्योकि मिनरल ऑयल अनेक प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है जो कई परेशानियों के रिस्क को कम करने में मदगार हो सकते है. तो चलिए जानते है मिनरल ऑयल के फायदे शरीर के लिए किस तरह हो सकते है.
1. मिनरल ऑयल के फायदे कब्ज के लिए
कब्ज की समस्या में मिनरल ऑयल फायदेमंद (mineral oil benefits) माना सकता है. क्योकि मिनरल ऑयल लुब्रिकेंट लैक्सेटिव के रूप में काम करता है. मिनरल ऑयल के फायदे कब्ज (benefits of mineral oil in constipation) के लिए बेहतर माने जा सकते है.
2. जूं खत्म करे मिनरल तेल
सिर में जूं होने पर मिनरल ऑयल के फायदे बेहतर माने जाते है दरसल, मिनरल आयल जूं के सांस लेने वाले छिद्रों को ब्लॉक कर उनको ख़त्म करने का काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कई जूं को मारने वाले शैम्पू में मिनरल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है.
3. डैंड्रफ में फायदेमंद मिनरल ऑयल
मिनरल ऑयल में एंटी फंगल गुण पाए जाते है जो डैंड्रफ फंगस को ख़त्म कर रुसी की समस्या को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकता है. इसलिए मिनरल तेल के फायदे डैंड्रफ के रिस्क को कम करने में लाभदायक माना जाता है.
4. एक्जिमा में मिनरल ऑयल के फायदे
मिनरल ऑयल के फायदे एक्जिमा में बेहतर माने जाते है. मिनरल ऑयल को स्किन में रैशेज, खुजली, सूजन, रूखापन आदि समस्या से प्रभावित स्थान पर लगाने से आराम मिल सकता है. मिनरल ऑयल के फायदे स्किन को कोमल बनाने और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करने में सहायक हो सकता है.
5. चर्म रोग में मिनरल ऑयल के फायदे
सोरायसिस से प्रभावित स्किन के लिए मिनरल ऑयल को लाभकारी माना जाता है क्योकि मिनरल ऑयल में एमोलिएंट के गुण होते है जो सोरायसिस जैसे आदि चर्म रोगों में असरदार माने जा सकते है.
6. नॉन एलर्जिक मिनरल ऑयल
मिनरल ऑयल नॉन एलर्जिक होते है. इनसे किसी तरह की ऑक्सिडाइजेशन और साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है.
मिनरल ऑयल का उपयोग कैसे करें (How to Use Mineral Oil in Hindi)
मिनरल ऑयल का इस्तेमाल विभ्भिन तरीको से किया जा सकता है. जो इस प्रकार है.
मिनरल ऑयल के उपयोग (Mineral Oil Use)
1. मिनरल ऑयल का उपयोग अन्य तेल के साथ बालों में कर सकते है.
2. चर्म रोग से प्रभावित छेत्र में लगाने से राहत मिल सकती है
3. जूं की समस्या में मिनरल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
4. स्कैल्प की मसाज के लिए मिनरल तेल का इस्तेमाल कर सकते है.
5. सर्दी के मौसम में बॉडी क्रीम के साथ मिनरल ऑयल का उपयोग कर सकते है.
6. मिनरल ऑयल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
मिनरल ऑयल के उपयोग (uses of mineral oil) के बारे में जाने के बाद एक नजर मिनरल आयल के नुकसान पर डालते है.
मिनरल ऑयल के नुकसान (Side Effects of Mineral Oil)
मिनरल ऑयल के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है. अगर इसको सही तरीके से इस्तेमाल किया गया तो इसके नुकसान से बचा जा सकता है. मिनरल ऑयल के नुकसान इस प्रकार है.
मिनरल ऑयल के नुकसान
1. जी-मिचलाना और उल्टी की समस्या
2. पेट दर्द की समस्या हो सकती है.
3. इसके सेवन से दस्त हो सकते है.
4. निमोनिया की समस्या.
5. इंफ्लेमेटरी रिएक्शन.
इस लेख के जरिये मिनरल ऑयल के फायदे, मिनरल ऑयल के उपयोग और मिनरल ऑयल के नुकसान (Mineral Oil ke Nuksan in Hindi) के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Mineral Oil ke fayde aur nuksan (Mineral Oil Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि मिनरल ऑयल के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें .
Leave a Reply