Link Aadhaar Card to Voter id : चुनाव आयोग द्वारा कराये जाने वाले इलेक्शन में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक के लिए एक अभियान चलाया गया था. इस प्रक्रिया का मुख्य उदेश्य फर्जी वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक कर उनको निक्रिय करना है. इससे भारत में होने वाले चुनावों में पारदर्शिता आएगी. हम सभी जानते है कि वोटर आईडी कार्ड का उपयोग चुनावों में वोट डालने वक्त मतदाता पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है. अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो उसको तुरंत आधार कार्ड से लिंक करवाएं. सरकार ने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के कई तरीके प्रदान किये है जिनका जिक्र हम नीचे करने वाले है. तो चलिए जानते है वोटर आईडी ओट आधार से कैसे लिंक करें.

Adhaar-Voter ID Linking: फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने से किसी भी चुनाव को प्रभवित किया जा सकता है. इसलिए इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आप अपने वोटर आईडी कार्ड को UIDAI आधार (aadhaar linking with voter Id card) लिंक जरूर कराएं. अगर आपका वाटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाता है. तो आपके नाम का वोटर आईडी कार्ड फर्जी नहीं बन सकता है. जिससे आपका वोट कोई फर्जी तरीके नहीं डाल सकता है. आधार से वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने की इस प्रक्रिया को EPIC (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड) -आधार सीडिंग कहते है.
Link Aadhaar Card to Voter ID – संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | Link Aadhaar Card to Voter ID |
आधार कार्ड के लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
सम्बंधित मत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
UIDAI का कार्य | भारतीय नागरिकों को पहचान संख्या प्रदान करना |
आधार कार्ड शुरू | 28 जनवरी 2009 |
UIDAI का पूरा नाम | Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) |
Aadhaar की वेबसाइट | uidai.gov.in |
UIDAI ईमेल आईडी | [email protected] |
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर | 1947 |
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथड | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
आधार कार्ड सोशल मीडिया अकाउंट | ट्विटर हैंडल: @UIDAI फेसबुक आईडी: @AadhaarOfficial यूट्यूब: Aadhaar UIDAI |
NVS के जरिये लिंक करें मतदाता पहचान पत्र और आधार
Link Voter ID with Aadhaar Card: सरकार ने हम मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) धारकों को आधार से लिंक करने के कई तरीके दिए है. जिनका उपयोग कर आप आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से ऑनलइन/ऑफलाइन लिंक कर सकते है. आपको बता दें, आधार से वोटर आईडी को लिंक करने की स्वैच्छिक प्रक्रिया है. तो चलिए जानते है कि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (National Voter Service Portal) के जरिए आधार को वोटर ID से लिंक कैसे करें.
स्टेप 1: सबसे पहले NVS पोर्टल voterportal.eci.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 2: मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का उपयोग कर लॉगिन करें.
स्टेप 3: होम पेज पर दिए “Search in Electoral Roll” क्लिक करें.
स्टेप 4: राज्य, जिला, और डेमोग्राफिक जानकारी जैसे-नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम दर्ज करें.
स्टेप 5: इतना करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे “फीड आधार नंबर” ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आधार डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब आपके मोबाइल या ईमेल ईद पर एक OTP आएगा
स्टेप 8: अब प्राप्त OTP को दर्ज कर सबमिट करें दें.
स्टेप 9: इस पूरी प्रक्रिया से आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.
एसएमएस के जरिए लिंक करें वोटर आईडी कार्ड और आधार
एसएमएस के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- आप अपने मोबाइल में SMS एप्लीकेशन ओपन करें.
- SMS ऐप में इस फॉर्मेट में <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर> टाइप करें.
- टाइप करने के बाद आप 166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें दें.
- इतना करने से वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
फ़ोन द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी लिंक करें
भारत सरकार ने वोटर आईडी को आधार से जोड़ने लिए फ़ोन कॉल की सुविधा भी दी है, जिसका उपयोग कर आप अपना वोटर ID आधार से लिंक कर सकते है. इसके लिए आप 1950 पर कॉल कर आधार से वोटर आईडी लिंक की जानकारी प्राप्त कर अपना आधार नंबर वोटर आईडी कार्ड से जोड़ सकते है.
बूथ लेवल ऑफिसर के जरिये लिंक करें आधार कार्ड-वोटर ID
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर सकते है. इसकी जानकारी निम्नलिखित है.
- आप अपने नजदीकी बूथ लेवल के ऑफिस पर जाए.
- वहां जाकर बूथ लेवल अफसर से आधार कार्ड-वोटर ID लिंकिंग फॉर्म मांगे.
- आवेदन पत्र में आधार सम्बन्धी जानकारी दर्ज कर लेवल के अधिकारी के पास में जमा करें
- आपके द्वारा दर्ज की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधार को Voter ID से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ऑफलाइन आधार कार्ड-वोटर ऐसे लिंक करें
Offline Link Aadhaar to Voter ID: वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने ऑफलाइन सुविधा भी प्रदान की है. वो इस प्रकार है.
- कैंप के जरिये वोटर आईडी को आधार से लिंक करें.
- अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी बीएलओ को दें.
आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
- Aadhaar Card Apply
- Aadhaar Card Update Correction
- Aadhaar Card Status Check Online
- PVC Aadhaar Card Online Order
- Bank Account link with Aadhaar
- Ration Card Link With Aadhaar
- E-Aadhaar Card Download
- How to Get lost Aadhaar
- Aadhaar Customer Care Number
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Link Aadhaar Card to Voter ID Online से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply