Link Aadhaar Card to Bank Account: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी में होने वाली धांधली को रोकने के उदेश्य से आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक ((Bank Account link with Aadhaar) ) करने पर जोर दिया जा रहा है. क्योकि यूआईडीएआई आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए वर्तमान समय का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इस धोखाधड़ी को रोकने में आप सरकार का सहयोग करना चाहते है, तो आप अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक ( Link your Aadhaar Card to Bank Account) जल्द से जल्द करे लें. अगर आपने अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका अकाउंट निक्रिय हो सकता है. इसके अलावा योजना पर मिलने वाले लाभ को भी तत्काल प्रभाव रोका जा सकता है. How to Link Aadhaar Card to Bank Account? के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढें.

बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), फ़ोन बैंकिंग, बैंक एसएमएस, एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपको योजना पर मिलने वाली सब्सिडी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) करना है, तो आपको अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा. तो चलिए जानते है कि Link Aadhaar Number with Bank Account Online कैसे करें. इसकी विस्तृत जानकारी Aadhaar Card ko Bank Account Se Kaise Link Kare लेख को अंत तक पढें.
Aadhaar Card Link to Bank Account Online – संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | Aadhaar Card Link to Bank Account Online |
आधार कार्ड के लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
सम्बंधित मत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
UIDAI का कार्य | भारतीय नागरिकों को पहचान संख्या प्रदान करना |
आधार कार्ड शुरू | 28 जनवरी 2009 |
UIDAI का पूरा नाम | Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) |
Aadhaar की वेबसाइट | uidai.gov.in |
UIDAI ईमेल आईडी | [email protected] |
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर | 1947 |
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथड | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
आधार कार्ड सोशल मीडिया अकाउंट | ट्विटर हैंडल: @UIDAI फेसबुक आईडी: @AadhaarOfficial यूट्यूब: Aadhaar UIDAI |
बैंक खाता से आधार लिंक करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (Link my Aadhaar card with bank account) करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
- UID आधार नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
आधार नंबर से बैंक खाते को लिंक के तरीके
आप अपने आधार नंबर और बैंक अकाउंट (Linking Bank Account with Aadhaar) को निम्नलिखित तरीकों से लिंक कर सकते है, जो इस प्रकार है.
- नेट बैंकिंग के द्वारा
- मोबाइल ऐप के द्वारा
- बैंक जाकर ऑफलाइन
- बैंक AMT के द्वारा
- SMS के द्वारा
- फोन कॉल के द्वारा
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें
Link Aadhaar Card with Bank Account : योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और बैंक अकाउंट को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhaar Number with Bank Account) करना बहुत ही जरुरी हो जाता है. बैंक खाते और आधार को लिंक करने की ऑफलाइन प्रॉसेस के बारे में नीचे हमने चरणवद्ध तरीके से बताया है. उसके आप ध्यान में रखकर आप निश्चित ही अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड जोड़ सकते है. जो इस प्रकार है.
- खाताधारक सबसे पहले अपने बैंक जाये जहा पर उसका अकाउंट है.
- बैंक पहुंचकर आधार को बैंक खाते से लिंक करने वाला फॉर्म मांगे.
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकरी के साथ अपने आधार नंबर को को भरें.
- फॉर्म भरने के बाद आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी जरूर अटैच करें.
- अब इस फॉर्म और आधार को आधार अपडेट काउंटर पर जमा कर दें
- हो सकता है कि फॉर्म जमा करते समय बैंक कर्मचारी आपसे वेरिफिकेशन के लिए ओरिजनल आधार दिखाने को कहे.
- आधार नंबर अपडेट फ़ॉर्म जामा करने के कुछ दिन बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जायेगा
- link aadhaar number with bank account होने पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा
एटीएम के जरिए लिंक करें बैंक खाता और आधार
Link Bank Account and Aadhaar by ATM: Bank Account Se Aadhaar Link करने के लिए आप बैंक एटीएम का उपयोग कर सकते है. ATM se Aadhaar Card ko Bank Account Link kaise karen इसकी विस्तृत जानकारी हमने नीचे दी है.
- आवेदक सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट के एटीएम जाएं
- एटीएम मशीन में ATM कार्ड स्वाइप कर पिन कोड दर्ज़ करें.
- एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे.
- अब आप “Services” मेन्यू में जाकर “Registrations“ बटन को दबाएं.
- इसके बाद आप “Aadhaar Registration” विकल्प को सलेक्ट करें
- अब इस स्क्रीन पर बैंक अकाउंट टाइप को सेलेक्ट कर अपना 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
- दर्ज की गई सभी जानकारी एक बार पुनः चेक कर OK बटन दबाएं
- इतना करने से आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
- Link Aadhaar Card to Bank account की सूचना आपको मैसज से प्राप्त होगी.
- इस प्रक्रिया से आप बैंक अकॉउंट आधार से लिंक हो जायेगा
मोबाइल ऐप से लिंक करें बैंक खाता और आधार नंबर
बैंकों ने मोबाइल ऐप की मदद से आधार नंबर को बैंक अकाउंट लिंक करने के सुविधा प्रदान की है, जिसके बारे में हम नीचे चर्चा करने वाले है कि बैंक खाता को आधार नंबर से कैसे लिंक करें. तो चलिए जानते है कि मोबाइल ऐप द्वारा आधार नंबर को बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें.
- बैंक के ऐप को फ़ोन में इंस्टाल कर उसमें में लॉग-इन करें
- अब “My Account” सेक्शन में जाकर “Services” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद View/Update Aadhaar Card Details पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर दो बार दर्ज सबमिट बटन को प्रेस कर दें
- इतना करने से आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा
- आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने की जानकरी आपको मैसेज दी जाएगी
नेट बैंकिंग की मदद से लिंक करें आधार नंबर और बैंक खाता
इस इंटरनेट युग में बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस आसान हो गया है. क्योकि वर्तमान समय में इंटरनेट की सुविधा हर व्यकित के पास होती है. इसलिए आप घर बैठे अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ सकते है. इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बताये है उनको फॉलो कर आसानी से अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते है. चलिए जानते है नेटबैंकिंग के जरिये बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें.
- यूजर आईडीऔर पासवर्ड की मदद से बैंक की वेबसाइट में लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद My Account सेक्शन में जाएँ
- इसके बाद Update Aadhaar with Bank Accounts ऑप्शन कर क्लिक करें
- आधार नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना प्रोफ़ाइल पासवर्ड टाइप करें.
- जो पेज खुलेगा उस पर अपना आधार नंबर टाइप कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा दर्ज आधार नंबर को बैंक अपडेट करने का प्रोसेस शुरू कर देगी.
- आधार नंबर अपडेट करने के बारे में आपको जानकरी मैसेज द्वारा दी जाएगी
आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
- Aadhaar Card Online Registration
- Aadhaar card update
- Aadhaar Card Status Check
- PVC Aadhaar Card Apply
- Offline Link Aadhaar to Voter ID
- Link Ration Card with Aadhar Online
- Download Aadhaar Card
- Retrieve Lost Aadhaar Number
- Aadhaar Contact & Support
Aadhaar Link Bank Account से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा How to Link Aadhaar Card to Bank Account Online/Offline से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply