लौंग तेल के फायदे (Laung ke Tel ke Fayde) एवं नुकसान (Clove Oil Benefits and Side Effects in Hindi): लौंग का तेल (Laung ke Tel Lagane ke Fayde in Hindi) केवल व्यंजनों का स्वाद बढ़ने काम ही नहीं कर रहा अपितु यह शरीर को निरोगी बनाने का काम सदियों से कर रहा है. लौंग के तेल में अनगिनत औषधीय गुण पाए जाते है जिसकी वजह से आयुर्वेद भी इसको औषधि के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. लौंग का तेल बहुत स्वास्थवर्धक होता है जिसके सेवन से अनेको बीमारियों के जोखिम को कम कर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. लौंग के तेल के फायदे और नुकसान (laung ke tel ke fayde aur nuksan) के अलावा लौंग के तेल के उपयोग के बारें में नीचे बताने जा रहे है.
लौंग के तेल के पोषक तत्व और औषधीय गुण (Nutrients and medicinal properties of clove oil):- लौंग का तेल एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल, दर्द निवारक ऐंटिसेप्टिक, और एंटी-वायरल गुणों का भण्डार है. इसके अलावा लौंग के तेल में आयरन, फॉस्फोरस, सोडियम, पोटैशियम, विटामिन-ए और सी भरपूर मात्रा में पाए जाते है. लौंग का तेल त्वचा से लेकर रोग प्रति रोधक क्षमता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लौंग के तेल का इस्तेमाल दबाई बनाने के काम भी आता है. आज हम इस लेख में यह बताने वाले है कि लौंग के तेल के फायदे सेहत के लिए कितने बेहतर होते है.
लौंग का तेल – Laung ka Tel in Hindi
लौंग का तेल हल्के पीले रंग का होता होता है जिसको लौंगे के पौधे से निकला जाता है. यह एक एसेंशियल ऑयल (essential oil) होता है. लौंग का तेल अधिक सुगंधित होता है. जिसके इस्तेमाल से विभ्भिन प्रकार के रोगों को शरीर से दूर रखा जा सकता है.
लौंग के तेल के फायदे – Laung ke Tel ke Fayde in Hindi
लौंग का तेल (Clove oil) को स्वस्थ के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है. लौंग के तेल के फायदे (Benefits of Clove Oil in Hindi) दांत दर्द, पाचन, इनफेक्शन, एलर्जी आदि समस्याओं कितना फायदेमंद होता है इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है.
1. लौंग के तेल के फायदे दांतों के लिए (benefits of clove oil for teeth)
लौंग का तेल एनस्थेटिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. जो दांतों के संक्रमण, दांत के दर्द, सूजन और मुंह से सम्बंधित परेशानियों के जोखिम को कम करने में मदद करता है. लौंग के तेल को कॉटन सहायता से दर्द वाले दांत लगाने से दर्द और सूजन दोनों में रहता मिलेगी. मुंह को स्वस्थ रखने के लिए आप एक कप गुनगुने पानी में तीन से चार लौंग के तेल बूंद मिलाकर गरारे व कुल्ला कर सकते है.
2. इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद लौंग का तेल (Clove oil beneficial for immunity)
लौंग के तेल के फायदे इम्यूनिटी के लिए बेहतर हो सकते है क्योकि लौंग का तेल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में सहायक होता है.
3. लौंग के तेल के फायदे संक्रमण में (benefits of clove oil in infection)
बारिस के मौसम में होने वाले संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए लौंग के तेल का उपयोग कर सकते है. क्योकि लौंग के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीकैंडिडल और एंटीफंगल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है. ये गुण शरीर को बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण से बचाने में पूरी सहायता करते है.
4. गले की खराश फायदेमंद लौंग का तेल (sore throat benefits clove oil)
गले की खराश, सर्दी, खांसी, जुकाम आदि में लौंग के तेल को का उपयोग कर सकते है क्योकि लौंग के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है जो गले की खारिश में रहत दिलाने में सहायक होती है.
5. तनाव में लौंग के तेल के फायदे (Laung ke Tel ke Fayde Stress Mein)
लौंग के तेल को तनाव (Stress) की समस्या से रहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है क्योकि इसमें एंटी स्ट्रेस गुण मौजूद होते है. लौंग के तेल के फायदे मानसिक थकावट, दिमाग को शांत करने में बहुत बेहतर हो सकते है. शरीर को तरोताजा बनाने के लिए लौंग के तेल की मालिश कर सकते है.
6. पाचन तंत्र के लिए लाभकारी (Benefits of clove oil for digestive system)
लौंग के तेल का उपयोग गैस और पेट फूलने आदि परेशानियों में किया जा सकता है. लौंग के तेल को पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद माना जाता है.
7. त्वचा के लिए फायदेमंद लौंग का तेल (Laung ke Tel ke Fayde Skin ke Liye)
लौंग का तेल त्वचा के लाभकारी (skin ke liye faydemand hai laung ka tel) माना जाता है क्योकि लौंग के तेल में
एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो त्वचा को इचिंग, स्वेलिंग, खुजली आदि समस्याओं से बचने की पूरी कोशिश करता है.
8. लौंग के तेल के फायदे मुंहासों में
लौंग के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है जो मुंहासों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया प्रोपियोनीबैक्टीरियम एक्ने (Propionibacterium acnes) को रोकने में मददगार साबित हो सकता है.
9. बालों के लिए फायदेमंद लौंग का तेल (clove oil benefits for hair)
लौंग के तेल के फायदे (Health Benefits of Clove Oil) बालों के विकास के लिए लाभकारी हो सकते है. लौंग के तेल में यूजेनॉल मौजूद होता हो जो बालों के विकास में सहायक हो सकता है.
10. लौंग के तेल के फायदे सिर दर्द में
लौंग का तेल जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द, सिर दर्द आदि में फायदेमंद हो सकता है. क्योकि लौंग के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण प्रचूर मात्रा में होते है लौंग के तेल के ये गुण एक दर्द निवारक के रूप में काम करते है.
पुरुषों के लिए लौंग तेल के फायदे (clove oil benefits for male hindi )
1. इनफर्टिलिटी की परेशानी को करे कम लौंग तेल
2. कैंसर के जोखिम को करें कम लौंग तेल.
3. टेस्टोस्टेरोन की मात्रा को बढ़ाए लौंग का तेल
4. स्पर्म काउंट को बेहतर बनाये लौंग का तेल
5. नशे की आदत को छुड़ाए लौंग का तेल
6. लौंग तेल का यौन क्षमता को बढ़ाने में करे मदद
नाभि में लौंग का तेल लगाने के फायदे (nabhi mein laung ka tel lagane ke fayde)
नाभि पर लौंग का तेल (Clove oil in belly button) के अनेको स्वस्थ लाभ हो सकते है लाभ हो सकते है. नाभि में लौंग का तेल लगाने के फायदे क्या हैं (Applying Clove oil in belly button) इसकी जानकर नीचे दी है.
1. नाभि में लौंग का तेल लगाने से अस्थमा में रहता.
2. पेट दर्द में आराम दिलाये नाभि में लौंग का तेल लगाने से.
3. नाभि में लौंग का तेल से आंखों की सूजन हो सकती है कम.
4. नाभि पर लौंग तेल लगने से त्वचा सम्बंधित परेशानियों से निजात मिलेगी.
लौंग के तेल का उपयोग कैसे करें – How to Use Clove Oil in Hindi
लौंग के तेल का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है लेकिन इसको सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया तो इसके नुकसान भी हो सकते है. आज हम इस लेख के जरिये लौंग के तेल को लगाने और इसके उपयोग के बारे में नीचे बताने जा रहे है.
लौंग तेल का उपयोग – uses of clove oil
1. सिरदर्द, जोड़ो के दर्द और थकान में लौंग के तेल की मालिश कर सकते है.
2. लौंग के तेल का इस्तेमाल कान के दर्द में किया जा सकता है.
3. त्वचा संक्रमण जैसे- दाद, नाखूनों के फंगल संक्रमण आदि में लौंग के तेल को लगाया जा सकता है.
4. मसूड़ों में दर्द के लिए एक कप गुनगुने पानी में लौंग के तेल कुछ बुँदे डालकर गरारा करने से दर्द में आराम मिलेगा.
5. अरोमा थेरेपी में लौंग के तेल का उपयोग कर सकते है.
6. दातों के दर्द में कॉटन पर लौंग के तेल की कुछ बूंदे डालकर दर्द वाले दन्त पर रखें से आराम मिल सकता है.
लौंग के तेल के नुकसान-Laung ke tel ke Nuksan in Hindi
लौंग के तेल के फायदे और नुकसान (laung ke tel ke fayde aur nuksan in Hindi) दोनों ही हो सकते है. लौंग के तेल का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया गया तो लौंग तेल नुकसानदायक हो सकता है. लौंग के तेल क्या क्या नुकसान हो सकते है. इसकी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है.
लौंग के तेल के नुकसान-Side Effects of Clove Oil in Hindi
1. संवेदनशील स्किन वाले लोगों को लौंग के तेल से एलर्जी हो सकती है इसलिए अधिक मात्रा में उपयोग ना करें
2. अधिक मात्रा में लौंग का तेल बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसको देने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें.
3. लौंग का तेल इस्तेमाल करने से पहले गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर परामर्श लेना चाहिए.
4. अगर लौंग का तेल लगाने से कोई दुष्प्रभाव नजर आता है तो इसको तुरंत बंद कर डॉक्टर से सम्पर्क करें.
Laung ka Tel (Clove Oil) – FAQ
इस लेख के जरिये आप ने लौंग के तेल के फायदे और नुकसान, लौंग के तेल लगाने का तरीका से भलीभांति परिचित हो चुके होंगे. अगर आपको Laung ke tel ke Fayde aur Nuksan in hindi (Health Benefits of Clove Oil in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
Leave a Reply