Krishi Mela Morena Madhya Pradesh: कृषि क्षेत्र से जुडी आधुनिक तकनीकों से रूबरू कराने के लिए सरकारें बहुत सारे प्रोग्राम और मेलों को आयोजन करती है. इस क्रम में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन होने वाला है. इस मेले में हज़ारों किसानो की आने की उम्मीद है. यह मेला मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में 11, 12 और 13 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा. इस मेले में किसानो को कृषि क्षेत्र से सम्बंधित नए गुर सिखाये जायेंगे.
मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मेले में ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, मुरैना और दूसरी जगहों से करीब 35 हज़ार किसानों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. मेले में आने वाले किसानो को आधुनिक टेक्नोलॉजी (Modern Technology) और नई मशीनों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बसों का रहेगा इंतज़ाम
मुरैना के जिला अधिकारी ने बताया कि किसानो को लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है. 11 नवंबर को किसानों को मेला स्थल तक लाने के लिए 255 बसों का, 12 नवंबर के लिए 144 बसों को और 13 नवंबर के लिए 141 बसों का इंतज़ाम किया गया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे मेला स्थल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कृषि मेले का नेतृत्व कृषि मंत्रालय कर रहा है. मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना ज़िले में पहुंचे. उन्होंने मेले से सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए. मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस मेले का आयोजन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रहे है. उन्होंने यह भी बताया कि मेले में देश-प्रदेश से विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप्स (Start ups) आएंगे. इस मेले से चंबल-ग्वालियर के किसानों को कृषि में नई तक़नीकों और उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी.
मंत्री बोले किसानों को न हो असुविधा
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने मेले से संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मेले में आने वाले किसानो को सभा स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. कृषि मंत्री ने मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के साथ दूसरे जरुरी आदेश अधिकारियों को दिए. कृषि मंत्री ने वीआईपी (VIP) मार्ग पर भी ध्यान देने के लिए कहा. कलेक्टर के मुताबिक़ मेले का शुभारंभ संभवतः राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) करेंगे.
Leave a Reply