कपूर के फायदे (Kapoor ke Fayde) एवं नुकसान (Camphor Benefits and Side Effects): कपूर (Kapoor in Hindi) आस्था का प्रतीक माने जाने वाले कपूर (Kapoor in Hindi) का उपयोग भगवन की आरती और पूजा-पाठ में सदियों से किया जा रहा है. लेकिन, आपको इस बात का भी ध्यान होना चाहिए कि कपूर (Kapur) में कई प्रकार के ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते है जो सेहत का ख़याल रखने में अपना मत्वपूर्ण योगदान देते है. कपूर तीव्र गंध वाला एक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ है. जो शरीर में होने वालो कई बीमारियों के रिस्क को कम करने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अब आपके मन सवाल आ रहे होंगे कि कपूर बीमारियों में कैसे लाभ पहुंचाता है? और कपूर से क्या फायदा होता है? इस लेख के जरिये आपके सभी सबलों का जवाब दिया जायेगा परन्तु उससे पहले क्या है कूपर, अन्य भाषाओँ में कपूर को क्या कहते है और कपूर के के औषधीय गुण के बारे में जानेगे.
कपूर क्या है? (What is Camphor in Hindi)
वनस्पति की छाल के टुकड़ों को आसवन कर कपूर बनाया जाता है जिसका वानस्पतिक नाम सिनेमोमम् कॅम्फोरा (Cinnamomum Camphora) है और यह लॉरेसी (Lauraceae) कुल से ताल्लुक रखता है. आयुर्वेदिक के अनुसार तीन प्रकार के कपूर का उल्लेख है 1. पक्व 2. अपक्व 3. भीमसेनी कपूर. प्राकृतिक रूप से तैयार कपूर को भीमसेनी कपूर कहते है जोकि कृत्रिम कपूर की तुलना भारी होता है. जिसकी वजह से पानी में जल्दी डूब जाता है और जल्दी उड़ भी जाता है. आपको बात दें कपूर की तासीर ठंडी होती है. आजकल मार्केट में कपूर टिकिया, गोली व पाउडर के रूप में उपलब्ध है. कपूर क्या है? जानने के बाद, आइए अब कपूर को अन्य भाषाओँ में क्या कहते है इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते है.
कपूर (Kapur) meaning in Different Languages
कपूर को अन्य भाषाओ में क्या कहते है इसकी विस्तृत जानकरी नीचे दी गई है.
- कपूर को हिंदी में (Kapoor in Hindi) – कपूर (Kapur)
- कपूर को इंग्लिश में (Kapoor in English) – कैम्पैंर (Camphor), कैम्पैंर लॉरेल (Camphor laurel), कैम्पैंर ट्री (Camphor Tree)
- कपूर को संस्कृत में (Kapoor in Sanskrit) – कर्पूर, घनसार, चन्द्र, हिमा
- कपूर को तेलुगु में (Kapoor in Telugu) – कर्पूरम् (Karpuram), हिमवालुका (Himvaluka), चंद्रुमु (Chandramu)
- कपूर को तमिल में (Kapoor in Tamil) – कर्पूरम् (Karpuram), कणसारम (Kansaram), सिद्लम (Sidlam)
- कपूर को कन्नड़ में (Kapoor in Kannad)- कर्पूर (Karpoor), चन्द्रधवल (Chandradhaval), कामडा (Kamada)
- कपूर को मलयालम में (Kapoor in Malyalam)- कर्पूरम (Karpooram), हिमांशु (Himanshu), शुभमसु (Subhramasu)
- कपूर को ओड़िआ में (Kapoor in Odia)- घोनोसारो (Ghonosaro), कोपूरो (Kopuro)
- कपूर को मराठी में (Kapoor in Marathi)- कापूरा (Kapoora)
- कपूर को बंगाली में (Kapoor in Bengali )- कर्पूर (Karpoor)
- कपूर को उर्दू में (Kapoor in Urdu )- काफूर (Kafoor)
कपूर शब्द का अर्थ अन्य भाषाओं में जानने के बाद अब जानते है कपूर के औषधीय गुणों के बारे में-
कपूर के औषधीय गुण (medicinal properties of camphor)
कपूर में पाए जाने वाले गुण इस प्रकार है- यूजेनॉल, कैम्फेन, सैबिनेन, ए-टरपिनोलेन, वाई-टरपिनेन, बी-पिनेन, पिनेन, लिनालूल, कैरियोफिलेन, टरपिनेन-4-ऑल, डी-कैम्फर आदि. कपूर के यह औषधीय गुण कूपर को एक उत्तम औषधि बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इस लेख के अगले भाग में अब हम कपूर के फायदे के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
कपूर के फायदे (Benefits of Camphor in Hindii)
आयुर्वेदिक के अनुसार कपूर के फायदे अनगिनत देखने को मिल सकते है. जोकि स्वस्थ की दृष्टि बेहतर माने जाते है.
इसके अलावा घर पर कपूर जलाने के फायदे भी आपको देखने को मिल सकते है. आइये कपूर के फायदों के बारे में विस्तार से इस आर्टिक्ल में जानते है.
1. त्वचा के लिए कपूर के फायदे (Camphor for Skin)
कपूर में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों का प्रभाव होता है. जो स्किन से सम्बंधित कई परेशानियों को दूर करने में सहायक हो सकते है. कपूर के फायदे फंगस (benefits of camphor for skin) के प्रभाव को कम करने लिए कारगर माने जाते है.
2. गठिया में फायदेमंद कपूर
गठिया के लक्षणों को कम करने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है, दरसल, इसमें एनाल्जेसिक और एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते है जोकि गठिया के दर्द में राहत दिलाने में मदद कर सकते है. कपूर के फायदे (Benefits of Kapur in Hindi) गठिया की वजह से आने वाली सूजन और दर्द को कम करने के लिए लाभकारी हो सकते है.
3. जली त्वचा के लिए कपूर के फायदे
जली त्वचा के लिए कपूर का उपयोग बेहतर इलाज हो सकता है क्योकि कपूर में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुणों का प्रभाव होता है जोकि जलने की वजह से होने वाले जखम को ठीक करने में मदद कर सकता है. कपूर के फायदे घाव में संक्रमण के रिस्क को कम करने में फायदेमंद हो सकता है.
4. फटी एड़ियों के लिए फायदेमंद कपूर
फटी एड़ियों को सही करने के लिए कपूर का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए कपूर को गर्म पानी में मिलकर पैर डालकर थोड़ी देर बैठने फटी एड़ियों में राहत मिल सकती है. कपूर के फायदे (Kapur Benefits in Hindi) एड़ियों को फटने से रोकने में मदद कर सकते है,
5. सर्दी खांसी में कपूर के फायदे
कपूर में एंटीवायरल और एंटीट्यूसिव गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जोकि सर्दी-खांसी से बचाने में प्रमुख रोल निभाते है. कपूर के फायदे (Kapur ke fayde in hindi) सर्दी खांसी के लिए बेहतर माने जा सकते है. इसके लिए नारियल तेल में कपूर को उचित मात्रा में मिलकर सीने पर लगाने से सर्दी खांसी में आराम मिल सकता है.
6. बवासीर में कपूर का उपयोग
बवासीर के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है कपूर बवासीर की वजह से होने वाले दर्द और पीड़ा में राहत पहुंचाने में मदद कर सकता है. कपूर के फायदे बवासीर (use of camphor in piles) में उत्तम इलाज माने जा सकते है.
7. दर्द में फायदेमंद कपूर
मांशपेशियों के दर्द और ऐंठन में आराम प्राप्त करने के लिए नारियल तेल के साथ कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कपूर में एनाल्जेसिक गुण के साथ रूबेफेसीएंट का नहीं प्रभाव होता है जो दर्द और सूजन को कम करने में प्रभावशाली हो सकता है.
कपूर के 7 फायदे (7 benefits of camphor) जानने के बाद अब जानेंगे कपूर के उपयोग करने के तरीके क्या हो सकते है.
कपूर का उपयोग कैसे करें (How to Use Camphor in Hindii)
कपूर का इस्तेमाल (Use of Camphor) करने की कई तरीके हो सकते है जिनकी चर्चा नीचे की गई है.
कपूर के उपयोग (Camphor Use)
1. कपूर को पूजा में इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. कपूर का उपयोग बाहरी त्वचा पर कर सकते है परन्तु इसका सेवन हानिकारक हो सकता है.
3. कपूर को अन्य तक के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
4. कपूर के अन्य कई उपयोग हो सकते है आप अपनी सुविधानुसार कपूर का सेवन कर सकते है.
कपूर का इस्तेमाल कैसे करें? इसकी जानकारी प्राप्त करने के बाद अब जानते है कपूर के नुकसान क्या हो सकते है
कपूर के नुकसान (Side Effects of Camphor in Hindi)
कपूर के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है. अगर इसका इस्तेमाल गलत या अधिक में किया जाता है तो इसके अनेको नुकसान (Kapur ke Nuksan in Hindi) हो सकते है. कुछ परिस्थितियों में इसके गंभीर नुकसान ही सकते है. आइए एक नजर इसके से दुष्परिणामों पर डालते है
कपूर के नुकसान (Kapur ke Nuksan)
1. सिरदर्द
2. चक्कर आना
3. एलर्जी
4. खुजली
5. जलन
6.चकत्ते बनाना
7. फफोले पड़ना
8. कपूर के उपयोग से कई अन्य नुकसान हो सकते है इसलिए इसका उपयोग सीमित मात्रा में करें.
9. कपूर का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर का परमर्श जरूर लें.
इस लेख के जरिये कपूर के फायदे, कपूर का उपयोग और कपूर के नुकसान (Kapoor ke Nuksan in Hindi) के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Kapoor ke Fayde aur Nuksan (Camphor Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि कपूर के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply