रायबरेली आय प्रमाण पत्र / Rae Bareli Income Certificate / रायबरेली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन / रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट / Aay Praman Patra Rae Bareli : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में निवास करने वाले व्यक्ति / परिवार को बिभिन्न संसाधनों से प्राप्त सालाना इनकम को प्रमाणित करने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है. जिसको बनवाने के लिए अब रायबरेली जनपद के नागरिकों को किसी सरकरी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार ने रायबरेली में आय प्रमाण पत्र / income certificate in Rae Bareli बनवाने की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाने के लिए एक ऑनलइन पोर्टल लॉन्च किया है जिसका उपयोग कर जिला रायबरेली के सभी लोग अपने घर से यूपी आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 – Rae Bareli Income Certificate Online Apply कर सकते है. क्योकि यूपी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए पड़ती है. इसलिए रायबरेली जनपद के सभी लोगों के पास अपना आय प्रमाण पत्र रायबरेली होना चाहिए. इसकी कब जरुरत पड़ जाये किसी को पता नहीं होता है. रायबरेली में आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं इसकी विस्तृत जानकारी आगे इस लेख में बताने जा रहे है. इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली डिस्ट्रिक्ट में निवास करने वाले हर व्यक्ति को कभी न कभी किसी न किसी कार्य के लिए रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट / Rae Bareli Income Certificate की जरुरत पड़ती है. जिसको बनवाने के लिए जिला रायबरेली के नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. रायबरेली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन / Rae Bareli Income Certificate Online Apply करने की विस्तृत जानकारी आपके साथ साझा करने के अलावा हम आपको यह भी बताएँगे कि ऑफलाइन रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे बनवाएं. तो आइये जानते है कि रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?
Income Certificate 2023 Rae Bareli – कुछ खास बातें
लेख का नाम | >रायबरेली में आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं? How to make income certificate in Rae Bareli? |
जारीकर्ता | राजस्व विभाग यूपी |
उद्देश्य | डिस्ट्रिक्ट रायबरेली के लोगों को Aay Praman Patra Rae Bareli प्रदान करना |
लभ्यार्थी | रायबरेली जनपद के नागरिक |
लेख कैटेगरी | UP योजना 2023 |
आय प्रमाण पत्र आवेदन पोर्टल | edistrict.up.gov.in |
आय प्रमाण पत्र रायबरेली के लिए ऑनलाइन अवेदन
Rae Bareli Income Certificate Apply Online : उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट रायबरेली में रहने वाले नागरिक रायबरेली में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र रायबरेली (Online Income Certificate in Rae Bareli) बनवाने के इच्छुक है, वे नीचे दी गई जानकरी को फॉलो कर आय प्रमाण पत्र रायबरेली के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Apply Online for Income Certificate Rae Bareli) कर सकते है.
.
स्टेप 1- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
- Rae Bareli Income Certificate Online Apply करने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट को ब्राउज़र में टाइप कर खोलें.
- रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट की वेबसाइट को गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कर ओपन कर सकते है.
- रायबरेली आय सर्टिफिकेट पोर्टल को डायरेक्ट लिंक के जरिए ओपन कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया है.
- रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट की आधिकारिक वेबसाइट – sarathi.parivahan.gov.in
स्टेप 2- “सिटिजन लॉगिन (ई-साथी)” का चयन करें.
रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज पर दिए “ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन” पर क्लिक करने से “ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन” वेब पेज खुलकर आएगा.
स्टेप 3- ई-डिस्ट्रिक्ट पर लॉगिन करें
- यदि आप पहली बार ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर विजिट कर रहे है तो आपको सबसे पहले e-district registration करना होगा.
- अगर आप पहले से ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकृत है, तो आप सीधे निम्न जानकारी दर्ज कर लॉगिन कर सकते है.
- यूजर का नाम
- पासवर्ड/ओ.टी.पी
- कैप्चा कोड
- सभी जानकारी दर्ज कर आखिर में सबमिट पर क्लिक करें

स्टेप 4- “आय प्रमाणपत्र” ऑप्शन का चयन करें
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लॉगिन करने के उपरांत “आवेदन पत्र प्रमाण पत्र सेवा” सेक्शन खुलकर आएगा जिसपर “आय प्रमाणपत्र” लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 5- नगरीय और ग्रामीण विकल्प का चयन करे.
रायबरेली आय सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म / Rae Bareli Income Certificate Application Form भरने से पहले आपको नगरीय और ग्रामीण विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा जहाँ आप रहते है.
स्टेप 6- रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म भरें
अब आपकी स्क्रीन पर रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म / Rae Bareli Income Certificate Application Form खुलकर आएगा जिसपर मांगी गई सभी इनफार्मेशन को दर्ज कर जरुरी कागजात अपलोड करें.
स्टेप 7- रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन शुल्क जमा करें
आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद सरकार द्वारा निर्धारित रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन शुल्कको जमा करें.
स्टेप 8- रायबरेली आय प्रमाण पत्र चेक और डाउनलोड करें
आपके द्वारा सबमिट किये गए सभी दस्तावेज का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आय प्रमाण पत्र रायबरेली जारी कर दिया जयेगा. आय प्रमाण पत्र रायबरेली को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
ऊपर बताई गई रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया / Rae Bareli Income Certificate Application Process का अनुसरण कर आप आसानी से रायबरेली आय प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
Rae Bareli Income Certificate Status
डिस्ट्रिक्ट रायबरेली में निवास करने वाले जिन लोगों ने आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन किया है अब वे आवेदन पत्र का स्टेटस देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते है.
- Rae Bareli Income Certificate Status Check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- रायबरेली आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट – ई-डिस्ट्रिक्ट
- ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज पेज दिए “आवेदन की स्थिति ” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- लिंक क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक “STATUS TRACKING” पॉप अप विंडो खुलकर आएगी.
- उस पॉपअप में आवेदन संख्या दर्ज ( Enter Application Number) कर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- सर्च बटन पर क्लिक करते है आपके सामने रायबरेली आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति खुल जायेगी जिसको आप देख सकते हैं

रायबरेली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रायबरेली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड / Rae Bareli Income Certificate Download कर सकते है. आय प्रमाण पत्र रायबरेली डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को ओपन करें.
- अब ” सिटीजन लॉग इन (ई साथी) लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
- स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसपर “Status Tracking” दिखाई देगा.
- “Status Tracking” विकल्प पर क्लिक कर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- रायबरेली आय प्रमाण पत्र स्वीकृत हो जाने पर दो विक्लप मिलेंगे.
- जिसमे से आपको ”प्रमाण पत्र सत्यापन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें” ओपसन को सेलेक्ट करें.
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रायबरेली आय प्रमाण पत्र प्रदर्शित हो जायेगा.
- अब आप यहाँ से रायबरेली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
- Rae Bareli income certificate download करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकल सकते है.
ऊपर बताई गई जानकारी के मुताविक रायबरेली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन / Rae Bareli Income Certificate Online Apply करने के बाद आप रायबरेली आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक / Rae Bareli Income Certificate Status Check करने के बाद रायबरेली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड / Income Certificate Download Rae Bareli कर सकते है.
Rae Bareli Income Certificate – संबंधित महत्वपूर्ण FAQs
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी रायबरेली इनकम सर्टिफिकेट (Rae Bareli Income Certificate ) से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply