आय प्रमाणपत्र कटिहार / Katihar Income Certificate / Income Certificate Katihar / aay praman patra Katihar : बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाणपत्र कटिहार बेहद जरुरी है. जिसको बनवाने की पक्रिया को बिहार सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है. जनपद कटिहार के लोगों को आय प्रमाणपत्र कटिहारबनवाने के लिए अब तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिससे कटिहार के निवासियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे. बिहार सरकार द्वारा जारी इस ऑनलाइन सुविधा का उपयोग कर जिला कटिहार के लोग अपने घर बैठे मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कटिहार के लिए आवेदन कर सकते है. कटिहार जिला के जो लोगों कटिहार आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है वे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

बिहार सरकार अपने जनपद कटिहार के लोगों की वार्षिक आय की आधिकारिक पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र जारी करती है जिसपर जनपद के किसी भी व्यक्ति की एक वर्ष के अंदर विभ्भिन स्रोतों से प्राप्त होने वाली वार्षिक आय की गणना होती है. जिसको तहसील स्तर पर तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है. कटिहार आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता अक्सर पड़ती रहती है. आय प्रमाणपत्र कटिहार का उपयोग स्कूल / कॉलेज में एडमिशन करवाने, (OBC/SC/ST/EWS) प्रमाण पत्र बनवाने, छात्रवृति प्राप्त करने सकरी जॉब्स और कई सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए कटिहार आय प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया जाता है. आइयें जानते है आय प्रमाणपत्र कटिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. बिहार सरकार द्वारा जारी बिहार में आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन को ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया के अलावा आप Income Certificate Sitamarhi, Income Certificate Kaimur, Income Certificate Siwan ऑनलाइन आवेदन कैसे करे की जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Income Certificate Katihar – कुछ खास बातें
लेख | How to make income certificate in Katihar Katihar mein aay praman patr kaise banavaen |
विभाग | राजस्व विभाग बिहार |
लाभार्थी | जनपद कटिहार के निवासी |
उद्देश्य | कटिहार के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र प्रदान करना |
श्रेणी | बिहार सरकरी योजना 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारिक पोर्टल | serviceonline.bihar.gov.in |
कटिहार आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कटिहार आय प्रमाण पत्र / Income Certificate Katihar ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- कटिहार में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- कटिहार आय प्रमाण पत्र की आधिकारिक साइट – serviceonline.bihar.gov.in
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने से कटिहार आय प्रमाण पत्र का पोर्टल खुल जायेगा
- पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करने बाद इन चरणों को फॉलो करें-लोक सेवाएं >> सामान्य प्रशाशन विभाग >> आय प्रमाणपत्र का निर्गमन >> अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर, जिला स्तर पर इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें, जहाँ आप अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते है.
- अब आपके सामने “आय प्रमाण आवेदन पत्र “ खुलकर आएगा.
- कटिहार आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में उपलब्ध जानकरी जैसे – नाम, पता, लिंग, ईमेल, जिला, ब्लाक इत्यादि को बिना गलती के दर्ज करें
- कटिहार आय प्रमाण पत्र फॉर्म में उपलब्ध जानकारी को सही से दर्ज करने के बाद डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर कटिहार
- कटिहार इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आपका कटिहार इनकम प्रमाण पत्र फॉर्म जमा हो जायेगा, अगर आपके कटिहार इनकम प्रमाण पत्र फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती हो गई है तो आप एडिट की मदद से कटिहार इनकम प्रमाण-पत्र आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
- कटिहार इनकम प्रमाण पत्र फॉर्म सबमिट होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसको अवश्य नोट कर ले. जिससे कटिहार इनकम प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को चेक कर सकें.

Katihar Income Certificate – FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Katihar Income Certificate से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply