
IIT Delhi Assistant Professor Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इन पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन अपनी सुविधानुसार कर सकते है. इन पदों पर आदेवन करने के लिए आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. यह एक रोलिंग नोटिफिकेशन है जिस वजह से लास्ट डेट की कोई समय सीमा नहीं है. उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकते है. अन्य Sarkari Naukri 2023 के बारे में जाने
कहा से भरे फार्म-
उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइटiitd.ac.in. पर जाना होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I) के इन पदों पर पीएचडी उत्तीर्ण कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है.
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से कम और महिलाओं के लिए 38 साल से कम तय की गई है.
विभिन्न यूनिट्स के लिए निकली है वैकेंसी
ये वैकेंसी विभिन्न यूनिट्स के लिए हैं. पीएचडी डिग्री होल्डर आवेदन के पात्र हैं. इसके अलावा अन्य अर्हताएं देखने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं. इसके तहत सिविल इंजीनियरिंग, डिजाइन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एटमॉस्फियरिक साइंस, सेंसर्स, इंस्ट्रूमेंशन एंड साइबर फिजिकल सिस्टम इंजीनियरिंग, अप्लाइड मैकेनिक्स, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंस, मैनेजमेंट स्टडीज, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग, अप्लाइड रिसर्च इन इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्रायबायोलॉजी जैसी यूनिट्स में कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
मिलेगी इतनी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को पे लेवल 12 के मुताबिक 1,01,500 रुपये से लेकर 1,67,400 रुपये तक महीने की सैलरी मिलेगी. इसमें मिनिमम पे 101500 रुपये है. तीन साल पूरे होने के बाद उम्मीदवारों को पे लेवल 13ए1 के मुताबिक महीने के 1,31,400 रुपये से लेकर 2,04,700 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमों के मुताबिक अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
Leave a Reply