भांग की चाय के फायदे (Bhang Chai ke Fayde) एवं नुकसान (Bhang Chai Benefits and Side Effects): चाय ऐसा पाय पदार्थ जो सभी को अच्छा लगता चाहे वो बुड़ा हो या जवान फिर चाहे वो बच्चा ही क्यों न हो. टी लवर्स की तादाद दिन प्रतदिन बढ़ती जा रही है. समय के अनुसार चाय के रूप, रंग और प्रकार बदल रहे है. आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे जिसके सेवन से कई रोगो से छुटकारा पा सकेंगे. और उसका नाम सुनकर आप चौक जायेंगे. जिसका नाम है भांग की चाय हैरान मत होइए, यह कोई नशे की चांय नहीं है बल्कि रोगमुक्त चाय है. इसका सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन दिल स्वस्थ रहता है. जिन लोगो को तनाव रहता है उनको यह चाय अंदरूनी शक्ति प्रदान करती है. यह चाय भूख को बढ़ाने, फेफड़ों की समस्या और शरीर के पुराने दर्द से भी राहत दिलाने में असरकारी मानी जाती है. यदि आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखना है, तो आपको भांग टी के फायदे के अलावा आप Green Tea Peene Ke Fayde और Lemon Tea Peene ke Fayde भी जानना चाहिए. Kali Chai Peene ke Fayde आपके शरीर को स्ट्रांग बनाने में काफी मदद करते है.

भांग की चाय नहीं है नशीला पेय पदार्थ
आपको बता दे कि विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन करने पर पता चला है कि अगर भांग का सेवन सीमित मात्रा में किया जाए तो इससे हमारे शरीर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. आप यहाँ Kele ki Chai Peene ke Fayde के अलावा Green Tea Peene Ke Fayde के बारे में विस्तृत जानकरी प्राप्त कर सकते है.
भांग की चाय बनाने की विधि
- आपको सबसे पहले एक पैन में भांग की पत्तियों से बना पेस्ट या फिर पाउडर डालना है.
- इसके बाद इसमें पानी, दूध, चीनी, दालचीनी, लौंग, इलायची, काली मिर्च, अदरक और तेल डालकर अच्छे से उबाले.
- पानी को अच्छे से उबालने के बाद आंच को हल्का कम कर दें और लगभग 20 मिनट तक चाय को अच्छी तरह से उबलने दें.
- पानी उबलने के बाद गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए थोड़ी देर रख दें.
- इसके बाद मिश्रण को छानकर किसी डब्बे में निकाल लें और इसे कुछ देर ढककर रख दें.
- फिर दूसरी तरफ एक कप में हल्की क्रीम डालें और छना हुआ चाय का मिश्रण कप में डाल दें.
- जब भी चाय पीने का मन हो तो माइक्रोवेव में गर्म करें और मजे से पिएं.
अगर आपको Hemp Tea (Bhang Chai ke Fayde in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply