हल्दी के फायदे (Haldi ke Fayde) एवं नुकसान (Turmeric Eating Benefits and Side Effects in Hindi): हल्दी (Haldi Khane ke Fayde) हर रसोई में पाए जाने वाला एक के ऐसा मसाला है जो खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ औषधी के रूप में भी उपयोग किया जाता है. प्राचीन काल से जल्दी को एक जड़ी बूटी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका सेवन पुरुषों और महिलाओं में होने वाले रोगों में फायदेमन्द साबित हुआ है. तो चलिए जानते है हल्दी के फायदे और नुकसान (Haldi ke Fayde aur Nuksan) के बारे में साथ ही जानेंगे इसके औषधीय गुण (Medicinal properties of turmeric).
हल्दी के औषधीय गुण (medicinal properties of turmeric):- हल्दी में अनेक प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते है जिनमें- एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक, एंटीट्यूमर, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरल, कार्डियोप्रोटेक्टिव, हेपटोप्रोटेक्टिव, नेफ्रोप्रोटेक्टिव आदि जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है.
हल्दी क्या है? (What is Haldi in Hindi?)
हल्दी में भरपूर औधीय गुण (medicinal properties) होने की वहज से इसको आर्युवेद में एक विशेष स्थान दिया गया है. हिन्दू धर्म में इसका इस्तेमाल धार्मिक रीति रिवाज़ो में बड़े सम्मान के साथ किया जाता है. हल्दी हमको कंद के रूप में जमीन से प्राप्त होती है जबकि इसकी पत्तियों का रंग हरा होता है. कच्ची हल्दी हो या फिर पाकी हुए हल्दी हो दोनों में आयरन, फाइबर, प्रोटीन, मैंगनीज, पोटैशियम और विटामिन सी आदि पोषक तत्व पाए जाते है. जो पुरुषों, महिला और बच्चों के लिए लाभकारी होती होती है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक देश है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मेघालय और असम में हल्दी की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है.
हल्दी के फायदे – Haldi ke Fayde in Hindi
हल्दी खाने के अनेको फायदे हो सकते है क्योकि इसमें बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैजो त्वचा, बालों चोट, घावों, इंफेक्शन को दूर करने में सहायता करते है. इस लेख में हम आपको हल्दी के फायदे (benefits of turmeric) बता रहे हैं
1. सर्दी, जुकाम और खांसी में हल्दी के फायदे (Benefits of turmeric in cold, cold and cough)
हल्दी का सेवन सर्दी, जुकाम और खांसी में बहुत फायदा पहुँचता है क्योकि इसमें करक्यूमिन पाया जाता है जो सर्दी, खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस आदि को नियंत्रित करने में सहायता करता है. अगर आपको मौसमी बीमारी सर्दी, जुकाम और खांसी हुयी है तो आप एक गर्म गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर (turmeric powder) मिलाकर पीने से आपको आराम मिलेगा.
2. चोट के घाव में हल्दी के फायदे (benefits of turmeric in wounds)
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो छोटी मोटी चोट पर लगाने से फायदा मिलता है. अगर आपको छोटी मोटी चोट लग गई है तो आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है इससे फायदा मिलेगा.
3.सिर की फुंसियों हल्दी के फायदे (Benefits of turmeric for scalp pimples)
गर्मियों के मौसम में सिर में निकलने वाली फुंसियों में हल्दी के फायदे बहुत बेहतर है.
4. हल्दी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये (Turmeric Boost Immunity)
हल्दी के सेवन से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है क्योकि इसमें करक्यूमिन एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने वाले टी और बी सेल मजबूत करने का काम करते है. हल्दी रोग-प्रतिरोधक क्षमता के लिए आप कच्ची हल्दी का भी सेवन कर सकते है.
5. लिवर को डिटॉक्स करे हल्दी (Benefits of turmeric for liver detox)
हल्दी में पाए जाने वाले पोषक तत्व लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करते है. हल्दी में पाए जाने वाले डिटॉक्सिफिकेशन, हेपाटोप्रोटेक्टिव और एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर से सम्बंधित परेशानियों को कम करने में सहायता कर सकते है.
6. कैंसर में हल्दी के फायदे (Benefits of Turmeric in Cancer)
हल्दी के सेवन से प्रोस्ट्रेट, स्तन, और लंग्स कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है. क्योकि इसमें एंटीनियोप्लास्टिक (Antineoplastic Properties) और एंटी-कैंसर पाए जाते है. कैंसर में इसका सेवन बिना डॉक्टर के नहीं करना चाहिए.
7. पाचन में फायदेमंद हल्दी (Turmeric Beneficial in Digestion)
पाचन संबंधी समस्या जैसे – पेट फूलने, गैस, अपच आदि में हल्दी का उपयोग फायदेमंद हो सकता है. क्योकि इसमें
पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन सम्बन्धी परेशानियों से निजात दिलाने में मदद कर सकते है. इसके अलावा इसमें
एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो अल्सर के जोखिम को कम करने में अहम भूमिका निभाते है.
8. गठिया में हल्दी के फायदे (Benefits of Turmeric in Arthritis)
हल्दी के फायदे गठिया में बेहतर हो सकते है क्योकि इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो गठिया को कम करने में सहायता कर सकता है.
9. स्किन के लिए लाभकारी हल्दी (Turmeric Benefits for Skin)
हल्दी के फायदे स्किन के लिए बहुत बेहतर हो सकते है क्योकि हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है. हल्दी को बेसन या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आ जाता है.
10. गले की खराश में हल्दी के फायदे (Benefits of Turmeric in Sore Throat)
हल्दी का सेवन गले की खराश को ठीक करने में अहम भूमिका निभा सकता है. इसके लिए हल्दी को दूध या फिर पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है.
हल्दी का उपयोग कैसे करें? – How to Use Turmeric in Hindi
हल्दी का उपयोग अलग-अलग तरीके से किया जाता है. जब इसको औषधीय रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तो यह विभिन्न रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करती है. जब हल्दी का उपयोग रसोई में किया जाता है तो यह व्यंजनों का स्वाद को बढ़ाने का काम करती है. तो चलिए जानते है हल्दी को कैसे उपयोग करें
हल्दी के उपयोग – Use of Haldi
1. सब्जी बनाते समय हल्दी का उपयोग कर खाया जाता सकता है.
2. हल्दी को औषधीय रूप में दूध के साथ सेवन कर सकते है.
3. घरेलू फेस पैक में हल्दी को उपयोग किया जा सकता
4. स्मूदी में हल्दी का उपयोग कर सेवन किया जा सकता है.
5. हल्दी को भून कर खाया जा सकता है
6. हल्दी को शहद के साथ मिक्स कर खाया जा सकता है.
7. विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में हल्दी का उपयोग किया जा सकता है.
हल्दी के नुकसान – Side Effects of Turmeric in Hindi
हल्दी खाने के अनेको फायदे हो सकते है लेकिन हल्दी को गलत या अधिक मात्रा में खाने से नुकसान भी हो सकते है. तो आइये जानते है हल्दी के नुकसान (haldi ke nuksan).
1. अधिक मात्रा में हल्दी खाने से पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
2. हल्दी के अधिक सेवन से आयरन की कमी हो सकती है, जिससे एनीमिया का जोखिम बढ़ सकता है
3. हल्दी को ज़्यदा खाने उल्टी, दस्त की परेशानी हो सकती है.
4. हल्दी के सेवन से सिरदर्द और त्वचा पर रैशेज की समस्या भी हो सकती है
हल्दी को अन्य भाषाओं में क्या कहते है ?
वैज्ञानिक नाम करकुमा लोंगा (Curcuma longa) है. हल्दी को अन्य भाषों में क्या कहा जाता है इसकी विस्तार से नीचे जानकारी दी जा रही है.
अन्य भाषाओं में हल्दी के नाम (Name of Haldi in Different languages)
इंग्लिश में हल्दी का नाम :- टर्मेरिक् (Turmeric)
हिंदी में हल्दी का नाम:- हलदी, हर्दी, हल्दी (Haldi ).
संस्कृत में हल्दी का नाम:- हलदी, हट्टविलासिनी, हरिद्रा, पीता, वरवर्णिनी आदि
कोंकणी में हल्दी का नाम:- हलद (Halad)
गुजरती में हल्दी का नाम:- हलदा (Halada);
पंजाबी में हल्दी का नाम:- हलदी (Haldi), हलदर (Haldar)
मलयालम में हल्दी का नाम:- मन्जल (Manjal), मन्नाल (Mannal), पच्चामन्नाल ( pacchamannal)
बंगाली में हल्दी का नाम:- हलुद (Halud), पितरस (Pitras)
तेलगु में हल्दी का नाम:- पसुपु (Pasupu), पाम्पी (Pampi)
तमिल में हल्दी का नाम:- मंजल (Manjal)
असम में हल्दी का नाम:- : हलादी (haladhi
कन्नड़ हल्दी का नाम:- अरसिन (Arsina), अरिसिन (Arisin)
Haldi – FAQ
इस लेख के जरिये आप ने हल्दी के फायदे और नुकसान, हल्दी खाने का तरीका, हल्दी कैसे खाये? से भलीभांति परिचित हो चुके होंगे. अगर आपको Haldi ke Fayde aur Nuksan in hindi (Health Benefits of Turmeric in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
Leave a Reply