Gopal Ratna Award: नेशनल गोपाल रत्न अवॉर्ड का आयोजन करने के लिए सरकार हर साल राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2023) के अवसर पर किसानो से आवेदन मांगती है. इस साल आयोजित होने वाले गोपाल रत्न अवॉर्ड के लिए भी सरकार ने उन किसानो से आवेदन मांगे है जो वैज्ञानिक तकनीक से देसी पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने का काम कर रहे है. सरकार नेशनल गोपाल रत्न अवॉर्ड के तहत पशुपालकों को 2 लाख, 3 लाख और 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है. गाय-भैंस की देसी प्रजातियों के संरक्षण-संवर्धन पर कार्य कर आप भी अवॉर्ड प्राप्त कर सकते है. चलिए जानते है कि इस अवॉर्ड को जीतने के लिए पशुपालकों और डेयरी किसानों का किस आधार पर चुनाव होता है. और जानते है इस अवॉर्ड को प्राप्त करने क्या पात्रता होती है.
गोपाल रत्न पुरस्कार क्यों दिया जाता है? (Why is Gopal Ratna Award given?)
हम सभी जानते है कि भारत की लगभग 65 से 70% आबादी ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करती है, जिनमें से कुछ ग्रामीणों का मुख्य कारोबार पशुपालन और डेयरी व्यवसाय है. जो पशुपालक इस व्यवसाय में रहते हुए डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी, कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन आदि देसी प्रजातियों के सरंक्षण-संवर्धन का काम कर रहे है. उनके काम को प्रोत्साहित और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से गोपाल रत्न पुरस्कार की शुरआत की गई. इससे देश का पशुधन समृद्ध होने के साथ साथ दूध उत्पादन भी बढ़ेगा.
गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए पत्रता
गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के लिए भारत सरकार कुछ पात्रताएं तय की गई. उनके आधार पर यह पुरस्कार दिया जायेगा. इस अवार्ड के लिए निर्धारित की पात्रताएं निनलिखित है.
- देशी गाय/भैंस की नस्लों को पालने-पोसने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान (पंजीकृत नस्लों की सूची संलग्न है)
- सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)
- सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन
गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया (Last date to apply for Gopal Ratna Award)
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन आमत्रित किये है. जो पशुपालक आवेदन करने के इच्छुक वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निचे दी गई तारीखों के अनुसार आवेदन कर सकते है.
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया: 01.08.2022
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15.09.2022
- आधिकारिक वेबसाइट: https://awards.gov.in
गोपाल रत्न अवॉर्ड के तहत मिलने वाली धनराशि
- प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5 लाख की धनराशि
- द्वितीय स्थान पाने वाले के लिए तीन लाख की धनराशि
- तृतीय स्थान वालों को दो लाख की धनराशि प्रदान की जाती है
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए उपलब्धियां
- गाय की 50 देसी नस्लों और भैंस की 18 देसी नस्लों में से किसी एक नस्ल की उत्पादकता बढ़ाने और संरक्षण-संवर्धन करने वाला डेयरी किसान या पशुपालक गोपाल रत्न पुरस्कार जीत सकते हैं.
- राज्य, संघ राज्य क्षेत्र पशुधन विकास बोर्ड, दूध संघ, गैर सरकारी संगठनों और अन्य निजी संगठनों से कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन में कम से कम 90 दिनों की ट्रेनिंग प्राप्त की हो.
- ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित दुग्ध उत्पादक कंपनी, किसान उत्पादक संगठन जिनके साथ काम से काम 50 किसान काम करते हैं और रोजाना 100 लीटर दूध इकट्ठा करती हैं.
अगर आपको Gopal Ratna Award in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply