Ghar se chuhe bhagane ka gharelu nuskha: चूहों के आंतक से सभी परेशान रहते है, यह घर में अच्छा खासा नुकसान पहुँचाते है. आज हम ऐसे घरेलु उपाय बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल कर आसानी से चूहों के आतंक से छुटकारा पाया जा सकता है. फ्रिज व बिना फ्रिज के कैसे रखे सब्जियों को 15 दिन तक हरी और फ्रेश

पिपरमेंट (peppermint) :- चूहों को घर से भागने के लिए पिपरमेंट बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योकि चूहे पिपरमेंट की महक से नफ़रत करते है.
पिपरमेंट का इस्तेमाल :- रुई में पिपरमेंट लगाकर घर के हर कोने में रख दें, ऐसा करने से चूहे घर से स्वतः ही भाग जायेंगे.
तंबाकू (Tobacco) :- चूहे भागने के लिए तंबाकू का इस्तेमाल कर सकते है तंबाकू से निकलने वाली गंध को चूहें पसंद नहीं करते है.
तंबाकू का इस्तेमाल: – एक कटोरी में चुटकी भर तम्बाकू लेकर इसमें 2 चम्मच देशी घी मिला दें. तम्बाकू और देशी घी को अच्छी तरह मिलकर वेसन या आटे के साथ गोलियाँ बना लें, इन गोलियों को घर के हर कोने और जहाँ चूहों ने आंतक मचा रखा है वहां रख दें, इसको खाकर चूहे घर छोड़कर भाग जाएंगे.
पुदीना (Mint):- पुदीने की गंध को चूहे पसंद नहीं करते है. पुदीना चूहों को भागने का एक कारगर उपाय है.
पुदीना का इस्तेमाल:- पुदीने की पत्तियों को घर के कोनो व विल के पास रखें जिससे चूहे घर से भाग जायेंगे.
फिटकरी (alum):- चूहों और फिटकरी का छत्तीस का आंकड़ा होता है. इसको चूहे भागने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
फिटकरी का इस्तेमाल:- फिटकरी का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास इसका छिड़काव करें. इसके छिड़काव से चूहें पलटकर आपके घर में नहीं आएंगे.
तेजपत्ता (Bay leaf) :- चूहों को भागने के लिए तेज पत्ता भी एक कारगर ऑप्शन है. इसके उपयोग से चूहे भाग जाते है
तेजपत्ता का इस्तेमाल:- तेज़पत्ता की गंध से परेशान होकर चूहे घर छोड़कर भाग जायेंगे क्योकि चूहों को तेज़पत्ता की गंध नापसंद होती है. तेज़पत्ता को घर के हर कोने में रखें.
कपूर (Kapoor) :- चूहों को घर से रफा दफा करने के लिए कपूर का उपयोग किया जा सकता है.
कपूर का इस्तेमाल:- कपूर की गंध से चूहों को साँस लेने में परेशानी होती है. यदि कपूर को आग लेकर कर चूहों के आंतक की जगह रख दे तो चूहे आसानी से भाग सकते है.
काली मिर्च (Black pepper):- घर से चूहों को भागने के लिए काली मिर्च का उपयोग करें
कपूर का इस्तेमाल:- काली मिर्च का इस्तेमाल घर के उन कोनो में करें जहाँ चूहों का आतंक रहता है. काली मिर्च के दानो से चूहे घर से भाग जायेंगे.
लाल मिर्च (Red chilly):- घर में जिस जगह चूहों ने आतंक मचा रखा है उस जगह लाल मिर्च का छिड़काव करने से चूहों का आतंक कम हो जाता है.
इंसानी बाल (human hair): इंसानो के बालों से चूहे दूर भागते है क्योकि इनके बाल निगलने से चूहों को मौत का डर सताता है.
प्याज (Onion): प्याज को काट कर घर के कोनो में रख दें, चूहे इससे दूर भागते है
ऊपर बताये गए उपायों के अलावा घर की साफ सफाई रखे और सभी सामानों को सुरक्षित रखे. यदि चूहों को खाने और छुपाने की जगह नहीं मिलेगी तो चूहे स्वतः ही भाग जायेंगे.
Leave a Reply