- पपीता
- साइट्रस ट्री
- बड़ का पेड़
- बेर का पेड़
- अमरूद का पेड़
- सीताफल
- केला
- शहतूत
- खुबानी
- आडू
विस्तार पूर्वक जानते है इन पेड़ों के बारें में
पपीता का पेड़ (Papaya Tree)
- पपीता का वानस्पतिक नाम कैरिका (Carica Papaya)
- इसकी कटाई का समय- 9 से 11 महीने
- पपीता का पेड़ 20-25 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है
- पपीता बहुत जल्दी फल देना शुरू कर देता है
- पपीते की पत्तियां गहराई से विभाजित होती हैं
- पपीते को तब तोड़ना चाहिए जब वह आधा पीला हो या पूरी तरह से पीला न हो
- पके हुए पपीते पर मक्खियाँ लग जाती है
साइट्रस ट्री (Citrus Tree)
- वानस्पतिक नाम- साइट्रस×लिमोन (Citrus×Limon)
- इसकी कटाई का समय- 3 से 5 वर्ष
- यह खट्टे पेड़ या नींबू बहुत लोकप्रिय हैं.
- इस फल में विटामिन सी पचुर मात्रा में पाई जाती है
- इसमें पोटेशियम फोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में पाए जाते है
- यह फल हृदय स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है.
- इसकी यूरेका और मेयर जैसी किस्में तेजी से बढ़ती हैं और पहले फल देती हैं.
बड़ का पेड़ (Fig Tree)
- वानस्पतिक नाम- फिकस कैरिका
- इसकी कटाई का समय- 2 से 3 वर्ष
- फल के अंदर रसदार छिलका और कुरकुरे बीज होते हैं.
- कई लोग इस फल को ताजा की जगह सूखा खाना पसंद करते हैं.
- यह फल आयरन और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है
अमरूद का पेड़ (Guava Tree)
- इसका वानस्पतिक नाम पसीदिउम गाजवा (Psidium guajava) है.
- इसकी कटाई का समय- 1 से 3 वर्ष
- इसके फल में एक मीठा, चिकना स्वाद और ताजी सुगंध होती है.
- इसके फल की बाहरी त्वचा हरे रंग होती है.
- अंदर का भाग गुलाबी व सफेद के साथ बीज भीै होते है
- कई भारतीय परिवार इसकी चटनी बनाते हैं.
शहतूत (Mulberry)
वानस्पतिक नाम- मोरस (Morus)
इसकी कटाई का समय- 6 से 10 वर्ष
शहतूत परिपक्व होने के बाद लंबे समय तक फल देता है
यह 3 साल में 10-12 फीट बढ़ सकता है.
इसका फल मीठा व ब्लैकबेरी जैसा दिखता है
इसका फल गहरे बैंगनी रंग का होता है.
.
Leave a Reply