Fruit Cultivation in India: भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ अनेकता में एकता वाला देश कहलता है. जहाँ की जलवायु और मिटटी कुछ ही दूरी पर बदल जाती है इसलिए स्थान, मिटटी और जलवायु के आधार पर विभ्भिन प्रकार के फलों की खेती बड़ी आसानी से की जा सकती है. आजकल खेती में नई तकनीकों के आने के बाद हर राज्य में फलों को उगाना आसान हो गया है लेकिन कुछ फलों की खेती ठन्डे प्रदेशों में ही हो सकती है. भारत में उगाये गए फल पूरी दुनिया में वाहवाही लूटी है. यह फलों की खेती किसनो के लिए नहीं बल्कि एग्री टूरिज्म स्पॉट (Agri Tourism Spot) के तौर पर भी काफी मशहूर हैं.
कृषि दिशा / फलों की खेती, कब और कैसे करें – All About Fruit Farming In India