फ्लाइंग फार्मर (Flying Farmer): कृषि के क्षेत्र में हर रोज नये नये अविष्कार हो रहे है. कृषि के क्षेत्र में ड्रोन का बहुत उपयोग हो रहा है. बहुत सारी कंपनी कृषि में यूज होने वाले ड्रोन को बाना रही है. इसी क्रम में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के कृषि विशेषज्ञों ने 40 विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक ऐसा बहुउद्देश्यीय ड्रोन तैयार किया है. जोकि यह किसानो के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा. कई महीनों की मेहनत के बाद तैयार किये गए ड्रोन का नाम ‘फ्लाइंग फार्मर’ रखा गया है. एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल यह दावा है कि ‘फ्लाइंग फार्मर’ किसानो को कभी धोखा नहीं खाएगा. यह आने वाले छह महीनों में किसानों के लिए मार्किट में उपलब्ध करवाया जायेगा.
‘फ्लाइंग फार्मर’ के फायदे (Advantages of ‘Flying Farmer’)
- फ्लाइंग फार्मर बैटरी संचालित ड्रोन फुल चार्ज होने पर 25 मिनट तक उड़ सकता है.
- ड्रोन की कीमत करीब 10 हजार से 15 हजार के बीच होगी.
- इसकी सहायता से किसान फसल पर बेहतर ढंग से छिड़काव कर सकेंगे.
- खेतों में बाढ़ या आंधी आने से नुकसान की सही जानकारी किसान को देगा.
- फसल में कहां कितना पानी लगा उसकी लाइव तस्वीरें किसान भाई ले सकते है, उसी हिसाब से फसल की सिंचाई कर सकते हैं.
- इससे फसल के उत्पादन में भी सुधार होगा.
- इसका इस्तेमाल खेती के काम में कई तरह से किया जा सकता है.
- कंप्यूटर विजन एल्गोरिदम और इंफ्रारेड सेंसर के साथ इसे प्रोग्राम किया गया है.
- खेतों में खरपतवार की सटीक स्थिति का पता लगाने मैं मदद करेगा
फ्लाइंग फार्मर की उपयोगिता (Utility of Flying Farmer)
यह ड्रोन किसनो के लिए दो तरह से फायदा पहुचायेगा.
- 1. इससे कीटनाशकों की बर्बादी रुकेगी
- 2. कीटनाशकों का अति प्रयोग भी नियंत्रित
फ्लाइंग फार्मर की ख़ासियत (Features of Flying Farmer)
- यह एक बार 10 लीटर तक करेगा छिड़काव
- फ्लाइंग फार्मर 15 से 20 मिनट में एक बार में 10 लीटर तक कीटनाशक का छिड़काव कर सकता है
- इससे फसलों में कीटनाशकों का छिड़काव सही मात्र किया जा सकता है
- इससे कीटनाशक का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा नहीं होगा.
- किसान टीवी स्क्रीन पर कीटनाशक का छिड़काव को लाइव भी देख सकते हैं.
Leave a Reply