ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र उन्नाव | Unnao EWS Certificate | EWS Certificate Unnao Online Apply | Unnao EWS सर्टिफिकेट आवेदन : उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (General Category) के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश (Economically Weaker Section Certificate) जारी करती हैं. सामान्य श्रेणी के नागरिक जो असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे है और वह आर्थिक रूप से पिछड़े है उनके बच्चे यूपी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल ईडब्ल्यूएस के तहत मिलने वाले 10% आरक्षण को प्राप्त करने के लिए कर सकते है. जिसको बनवाने की प्रक्रिया को आसान बाना दिया है. उत्तर प्रदेश के जो नागरिकों को जातिगत आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए पत्र नहीं है वे ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र उन्नाव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आप ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश बनवाना चाहते तो आप इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहे.

इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन प्रमाण पत्र उन्नाव (EWS Certificate Unnao) उन लोगों के पास होना बहुत जरुरी है जो सामन्य श्रेणी में आने के साथ वह आर्थिक रूप से कमजोर है. ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र उन्नाव (EWS Praman Patra Unnao) उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ देते हे. अगर आप उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के तहत आते है और अपने अभी तक ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र उन्नाव ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया है तो आप इस आर्टिकल पर आखिर तक बाने रहें.
Unnao EWS Certificate Registration – कुछ खास बातें
योजना का नाम | इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन प्रमाण पत्र उन्नाव |
लेख का नाम | उन्नाव में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र उन्नाव कैसे बनवाएं Unnao EWS praman patra Online Apply |
उद्देश्य | उन्नाव जनपद के लोगों को Unnao EWS Certificate प्रदान करना |
लभ्यार्थी | यूपी जनपद के लोग |
लेख कैटेगरी | UP Sarkari योजना 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | crsorgi.gov.in |
Unnao EWS Certificate Online Apply / Offline आवेदन की प्रक्रिया
Unnao EWS Certificate के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड किया जा सकता है Unnao EWS Certificate Offline आवेदन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है-
Note- Unnao EWS Certificate Online Apply के लिए सरकार द्वारा अभी कोई सुविधा नहीं दी गई है.
- Unnao EWS सर्टिफिकेट आवेदन के लिए Unnao EWS Certificate प्रारूप डाउनलोड करें – क्लिक करें
- Unnao EWS Certificate Form में सभी विवरण सही से भरे.
- अपना पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म पर चिपकाएं
- सभी आवश्यक दस्तावेज Unnao EWS Certificate Form के साथ संलग्न करें
- भरे हुए EWS Certificate फॉर्म Unnao जमा को तहसील/ब्लॉक अधिकारी के पास जमा करें.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका यूपी EWS सर्टिफिकेट बन जाएगा.

Unnao EWS Certificate Form PDF Download
EWS Certificate Unnao FAQs
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी EWS Certificate Unnao से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply