कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस / Katihar Driving Licence / Driving Licence in Katihar / Driving Licence Online Apply in Katihar : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने वाले कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन / Katihar Driving Licence Online बनवाने की सुविधा कटिहार के निवासियों को सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मुहैया कराया है. जिसका का उपयोग कटिहार के नागरिक कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई आसानी अपने घर बैठे कर सकते है. ड्राइविंग लाइसेंस कटिहार / Katihar Driving Licence यह निर्धारित करता है कि आप जनपद कटिहार की सड़कों पर वाहन चलने के लिए पात्र है की नहीं. क्योकि वर्तमान समय बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बिना कटिहार रोड पर किसी प्रकार का वाहन चलना वर्जित है. इसलिए अगर आपने अभी तक कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence in Katihar) बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन / Katihar driving license apply online कर कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना ले अन्यथा आपको वाहन चलाने में दिक्कत का करना पड़ सकता है.

कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस / Katihar Driving Licence एक ऐसा कानूनी डॉक्यूमेंट है जिसको जिला कटिहार का नागरिक पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है. सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ाते ग्राफ को देखकर वर्तमान सरकार यातायात नियमों को लेकर काफी सख्त है. इसलिए वाहन चलाने के लिए योग्य कटिहार के प्रत्येक नागरिक के पास ड्राइविंग लाइसेंस कटिहार होना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप कटिहार बिहार के निवासी है और आप Driving Licence Online Apply in Katihar Bihar के संबंध में सभी जानकारी इस लेख के द्वारा प्राप्त कर सकते है. बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये के अलावा बिहार के नगरिक जिले-वार भी Driving Licence Sitamarhi , Driving Licence Kaimur , Driving Licence Siwan की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इन लिंक्स पर कर सकते है.
Driving Licence Online Apply in Katihar – कुछ खास बातें
आर्टिकल | Katihar Mein Driving Licence Kaise Banvayen |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | जनपद कटिहार के नागरिक |
श्रेणी | Government Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?
ड्राइविंग लाइसेंस कटिहार एक ऐसा सरकारी दस्तवेज है जो जिला कटिहार के नागरिक को कटिहार की सड़कों पर विभ्भिन प्रकार के वाहन चलने की अनुमति प्रदान करता है. अगर आपके पास कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप चेकिंग के दौरान पकडे जाते है तो आपको जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है. इसलिए ध्यान रखे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कभी गाड़ी न चलाएं.
कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
कटिहार जनपद में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपको उसके प्रकार के बारे मैं जानकारी मालूम कर लेनी चाहिए ताकि आपको यह पता चल सके कि आपको को किस प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है. कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है उसकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है-
- कटिहार लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Katihar Learner Driving License) : इस प्रकार का लाइसेंस उन लोगों के लिए जारी किया जाता जो व्यक्ति वाहन चालाने के लर्नर फेस होते है.
- कटिहार स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (Katihar Permanent Driving License): लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस का टाइम पीरियड समाप्त के बाद इस लाइसेंस को जारी किया जाता है. जोकि 20 साल वैध होता है.
- मोटर साइकिल 50CC से कम (MC50CC)
- बिना गियर वाली मोटर साइकिल (गैर-परिवहन) MCWOG
- गियर वाली मोटर साइकिल (गैर-परिवहन) एमसीडब्ल्यूजी
- लाइट मोटर व्हीकल (LMV)
- एलएमवी 3 व्हीलर एनटी (3डब्ल्यू-एनटी)
- एलएमवी ट्रैक्टर एनटी (ट्रैक्टर)
- ई-रिक्शा (ई-रिक्शा)
- अन्य विभिन्न वाहन प्रकार: रोड रोलर / क्रेन / आदि
कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी कागजात
जनपद कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License in District Katihar बनवाने के लिए जिन कागजात की जरुरत पड़ती है वे इस प्रकार है-
- निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल)
- आयु प्रमाण पत्र (10th की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट या पहचान पत्र)
- लर्निंग लाइसेंस नंबर
- आधार कार्ड Number
- मोबाइल नंबर
- डिजिटल हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Katihar Driving Licence Online Fees
जनपद कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License in District Katihar बनवाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की जानकरी निम्नलिखित तालिका द्वारा प्राप्त कर सकते है –
लाइसेंस के प्रकार | शुल्क का विवरण |
कटिहार लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क | 30 रूपए |
कटिहार स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क | 200 रूपए |
कटिहार अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट शुल्क | 500 रूपए |
कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण शुल्क | 250 रूपए |
कटिहार ड्राइविंग टेस्ट शुल्क | 50 रूपए |
Bihar Driving Licence Apply Online
जनपद कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन / Katihar Driving License Apply ऑनलाइन करने के इच्छुक नागरिक निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से सफलतापूर्वक कटिहार में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन / Bihar DL Apply Online का सकते है-
स्टेप 1- sarathi.parivahan.gov.in को ओपन करें
कटिहार डीएल ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में टाइप कर आपने करें. या फि हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये कटिहार डीएल की आधिकारिक वेबसइट – sarathi.parivahan.gov.in
को ओपन करें.
स्टेप 2- बिहार राज्य को सेलेक्ट करे
आधिकारिक वेबसाइट के आपने होने पर आपको एक ड्राप डाउन मेनू दिखाई देगा जिसपर क्लिक कर अपने राज्य बिहार को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- ड्राइविंग लाइसेंस का टाइप सेलेक्ट करे
राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुलकर आएगा जिसपर कई विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद “Instructions for Application Submission” वेब पेज खुलकर आएगा जिस दिए “Continue” क्लिक करें.
स्टेप 4- कटिहार जिला सेलेक्ट करे
अब जो वेब पेज खुलेगा ऊपर आपको 2-ड्राप डाउन मेनू दिखाई देंगे जिनमें से “डीएल कैटेगरी” और अपने जिला कटिहार के आरटीओ ऑफिस (RTO Office Katihar ) को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- E-KYC करे
कटिहार आरटीओ ऑफिस सेलेक्ट करने के बाद “Authentication With E-KYC” वेब पेज खुलकर आएगा जिसपर “Mobile Number” दर्ज कर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें. प्राप्त “OTP” को दर्ज कर “Authenticate With Sarathi” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- कटिहार डीएल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
अब आपकी स्क्रीन पर कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म / Katihar DL Online Application Form खुलकर आएगा जिसपर मांगी गई जानकारी सही से भरने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे.
स्टेप 7- आवेदन शुल्क जमा करे
कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म / Katihar Driving License Online Application Form भरने के बाद शुल्क जामा करें. आवेदन शुक्ल Debit Card, Credit Card या Net Banking द्वारा जमा कर सकते है. आवेदन शुक्ल जामा करने के बाद अब स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसपर दिए “next” पर क्लिक करें
स्टेप 8- Appointment Book करें
कटिहार ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको कटिहार RTO ऑफिस में Appointment Book करनी होगी जिसके लिए “LL Slot Book” को सलेक्ट कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
- इस पेज पर तारीख का चयन कर “Book Slot” बटन पर क्लिक करें.
- “Book Slot” बटन पर क्लिक करने के बाद “CONFIRM TO SLOTBOOK” बटन पर क्लिक करें.
- “CONFIRM TO SLOTBOOK” पर क्लिक करते ही कटिहार RTO ऑफिस में आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जायेगा.
- अगर आप टेस्ट में पास हो गए तो आपको Katihar Driving Learning License जारी कर दिया जायेगा.
Katihar Driving Licence – FAQ
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Driving Licence Katihar से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply