ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ राजस्थान | Learners Driving Licence Hanumangarh / Apply for Driving License in Hanumangarh | Driving Licence Hanumangarh : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हनुमानगढ़ जिले में निवास करने वाले नागरिको के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसका उपयोग कर हनुमानगढ़ जनपद का प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ के लिए आवेदन कर सकता है. बता दें, वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ एक महत्वूर्ण कानूनी डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना हनुमानगढ़ जिले की सड़कों पर किसी प्रकार का वाहन चलने की अनुमति नहीं होती है. इसलिए हनुमानगढ़ में वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. अगर आप हनुमानगढ़ में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलते पाए जाते है तो आप पर जुर्माने लगाया जा सकता है और सजा भी हो सकती है. यदि आपने अभी तक हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है. अगर आपको हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें.

मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने का मुख्य उदेश्य उक्त वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य कर दिया है. जिसको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा जारी किया जाता है. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ की सड़कों पर वाहन चलने की अनुमति प्रदान करने के साथ-साथ यह भी सुनिचित करता है कि वाहन चालक को यातायात के सभी नियमों से अवगत है और वह उन ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए बाध्य है. अगर आप भी हनुमानगढ़ की सड़कों विथाउट टेंशन गाड़ी चलना चाहते है तो आज ही ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन करें. तो आइये जानते है हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
Hanumangarh Driving License – कुछ खास बातें
लेख का नाम | हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Driving Licence Apply Online in Hanumangarh |
लेख कैटेगरी | राजस्थान सरकारी पोर्टल |
आधिकारिक वेबसाइट | parivahan.gov.in |
लाइसेंस के प्रकार | LL / HMV /LMV /MCW / MGV आदि |
लर्निंग लाइसेंस फीस | ₹200 |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय राजस्थान |
Mobile Application | mParivahan App |
ऑफिसियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस का उद्देश्य
हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक को जनपद हनुमानगढ़ में विभ्भिन प्रकार के वाहन चलाने की अनुमति प्रदान करता है. इसके अतरिक्त ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ यह भी प्रमाणित करता है कि वाहन चालक ने आवश्यक परीक्षण सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है और वह हनुमानगढ़ की सड़कों पर यातायात नियमों और विनियमों का पालन करने के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों रूप से तैयार है. ड्राइविंग कौशल प्राप्त करने के लिए हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जानते इस लेख के अगले भाग में.
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए पात्रता
- परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक की आय 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए
- आवेदकों को ट्रैफ़िक नियमों के बार में सम्पूर्ण जानकरी होनी चाहिए.
- बिना गियर वाली बाइक के लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए न्यूनतम 16 साल होनी चाहिए.
- 50 सीसी से कम इंजन वाली बाइक लाइसेंस बनवाने की उम्र उम्र न्यूनतम 16 साल होनी चाहिए.
- कमर्शियल वाहनों के लाइसेंस के लिएआवेदक की न्यूनतम उम्र 20 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- हनुमानगढ़ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त के लिए लर्नर लाइसेंस जारी होने के 30 दिनों के आवेदन कर सकते है.
हनुमानगढ़ में जारी होने वाले लाइसेंस के प्रकार
- स्कूटर, मोपेट,बाइक आदि बिना गियर वाले वाहनों के लिए जारी होने वाला ड्राइविंग लाइसेंस.
- कार, सेडान, हैचबैक और बाइक जैसे आदि हल्के मोटर वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस.
- गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस.
- कमर्शियल परिवहन वाहनों जैसे बस, लॉरी, ट्रक इत्यादि के लिए ड्राइविंग लाइसेंस .
- छोटे कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी बस, कैब, टेंपो आदि के लिए ड्राइविंग लाइसेंस
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
हनुमानगढ़ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में जिन आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती वे इस प्रकार है-
- वैध लर्नर लाइसेंस
- आवेदन शुल्क – 200/- रूपये
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फ़ॉर्म-4
- 6-पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- वैध उम्र प्रमाण (स्कूल सर्टिफिकेट, जन्म सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि)
- वैध पता प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि)
Hanumangarh Driving Licence Online Apply
हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन / Hanumangarh DL Apply करने के लिए हनुमानगढ़ जनपद के निवासी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. तो आइये जानते कि हनुमानगढ़ डीएल आवेदन कैसे करते है.
स्टेप्स 1. आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
- हनुमानगढ़ में डीएल ऑनलाइन आवेदन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में टाइप कर ओपन करें
- हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस पोर्टल को गूगल में सर्च कर भी ओपन कर सकते है. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से साइट को ओपन कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया है
- हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक वेबसाइट – sarathi.parivahan.gov.in
स्टेप्स 2. राजस्थान राज्य का चयन करें
ऊपर दिए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करते ही ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जायेगा, जिसपर उपलब्ध ड्राप डाउन मेनू से अपने प्रदेश राजस्थान का चयन करें.
स्टेप्स 3. Apply for Learner Licence विकल्प का चयन करें
राजस्थान स्टेट का चयन करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसपर अन्य कई विकल्प दिखाई देंगे उनमें से आपको “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद के नया पेज खुलेगा.
Apply for Learner Licence ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Instructions for Application Submission” वेब पेज खुलकर आएगा जिसपर बताया गया है कि हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म कितने चरणों में कम्पलीट होगा. उस जानकारी को पढ़कर “Continue” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप्स 4. आरटीओ ऑफिस का चयन करें
आपकी स्क्रीन पर अब जो पेज खुलकर आएगा उसपर “डीएल कैटेगरी” और हनुमानगढ़ के आरटीओ ऑफिस (RTO Office Hanumangarh) को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5. E-KYC करे
हनुमानगढ़ आरटीओ ऑफिस सेलेट्स करते ही स्क्रीन पर “Authentication With E-KYC” वेब पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको Submit via Aadhaar Authentication और Submit without Aadhaar Authentication विकल्प मिलेंगे जिनमें में से किसी एक को सेलेक्ट करें. अगर आप Submit without Aadhaar Authentication विकल्प सेलेक्ट करते है तो “Mobile Number” दर्ज कर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें. प्राप्त “OTP” को दर्ज कर “Authenticate With Sarathi” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप्स 6. हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म भरें
अब आपकी स्क्रीन पर हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म / Hanumangarh Driving License Application Form खुल जायेगा, जिसपर मांगी गई सभी जानकारिया सही से भरकर जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
स्टेप्स 7. जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म को सभी से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दें.
स्टेप्स 8. हनुमानगढ़ डीएल आवेदन फीस जमा करें
हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म / Hanumangarh Driving License Application Form भरने की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन शुल्क / Hanumangarh Driving License Fee का भुगतान करें.
स्टेप्स 9. टेस्ट ड्राइव स्लॉट बुक करें
इतना सब कुछ करने के बाद “Test Slot Online” पर क्लिक कर स्लॉट बुक करें, ताकि आरटीओ ऑफिस में जाकर टेस्ट दे सकें. अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाते है तो आपको Hanumangarh Learning License जारी कर दिया जायेगा.
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन / करने के बाद हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक / Hanumangarh Driving License Status Check करने के लिए राजस्थान परिवहन अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करे, इसके अलावा आप www.parivahan.gov.in पर भी ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ स्टेटस चेक / driving license Hanumangarh status check कर सकते है. ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ स्टेटस चेक करने के लिए “ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन” टैब में आपको “आवेदन का स्टेटस” ऑप्शन दिखाई देगा, ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
हनुमानगढ़ में डुप्लीकेट लाइसेंस कैसे बनवाएं
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ / Duplicate Driving License Hanumangarh तब जारी किया जाता जब आपका लाइसेंस खो गया है, ख़राब हो गया है, या फिर चोरी हो गया गया है. अगर लाइसेंस खो जाता है तो उसकी शिकायत अपने जनपद के आरटीओ ऑफिस में करनी होगी और लाइसेंस खो जाने पर उसका दुपयोग ना हो उसके लिए पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज कराना बेहद जरूरी है. राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने की सूचना के तौर पर आपको एक एफ़िडेविट भी बनवाना होता है. तो चलिए जानते है हनुमानगढ़ में डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?
डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज
- डुप्लीकेट लाइसेंस आवेदन फ़ॉर्म
- शिकायत, एफ़आईआर और एफ़िडेविट की फोटो कॉपी
- 2-पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- आवेदक का पता प्रमाण पत्र
- डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए 200/- रुपए शुल्क रसीद
- मेडिकल फ़िटनेस के लिए सेल्फ़ डिक्लेरेशन फ़ॉर्म 1ए
डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन
- आरटीओ में जाकर डुप्लीकेट लाइसेंस आवेदन फ़ॉर्म भरें या फिर डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
- डुप्लीकेट लाइसेंस आवेदन फ़ॉर्म भरकर 200/- रुपए शुल्क के साथ सभी दस्तावेज जमा करें.
- आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों को सत्यापित कर डुप्लीकेट लाइसेंस जारी कर दिया जाता है.
- डीएल हनुमानगढ़ खो जाने के 6 महीनों के भीतर ही आपको उसके डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा.
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कैसे आवेदन करें?
जब पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ / driving license Hanumangarh जारी किया जाता है तो उसकी वैधता 20 साल तक रहती है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के नजदीक है तो आपको हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल / Driving license renewal in Hanumangarh के आवेदन कर देना चाहिए. बात दें, वैधता समाप्त होने से 30 दिन पहले ही रिन्यूअल का आवेदन कर देना चाहिए. ताकि आपको सही समय पर ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ मिल सके और आपको हनुमानगढ़ की सड़कों पर गाड़ी चलाने में कोई परेशनी न हो. आइये जानते है ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए.
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के लिए डॉक्यूमेंट
- वैधता समाप्त हुए ड्राइवर लाइसेंस की फोटोकॉपी
- आवेदन शुल्क 200/- रुपए (30 दिन के ग्रेस पीरियड के बाद आवेदन करते हैं तो आपको 300/- रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा)
- आवेदन की उम्र 40 साल से ज्यादा तो फ़ॉर्म 1ए भरे
- आवेदन फ़ॉर्म 1
- 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- उम्र और पता प्रमाण को फोटोकॉपी
ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल के आवेदन
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल / Driving license renewal in Hanumangarh के लिए आरटीओ वेबसाइट www.parivahan.gov.in जाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस / Hanumangarh Driving License Renewal Fee 200/- रूपये जमा करे. सभी जानकारियों की पुस्टि के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करें.
हनुमानगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
आग हनुमानगढ़ का कोई व्यक्ति विदेश घूमने गया है और वह विदेशी भूमि पर मोटर वाहन चलाना चाहता है तो उस स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस हनुमानगढ़ / International Driving License Hanumangarh की आवश्यकता पड़ेगी. आरटीओ ऑफिस हनुमानगढ़ के द्वारा जारी अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (आईडीएल) / International Driving License (IDL) के वैधता 1 वर्ष होती है. हनुमानगढ़ में आईडीएल के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके पास पहले से वैध ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध है. ऐसा इसलिए है कि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आईडीएल काम करता है. आइये जानते जानते है हनुमानगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन / International Driving License Online Application in Hanumangarh के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज
- आईडीएल एप्लीकेशन फॉर्म भरे इसके साथ स्वयं का हस्ताक्षर किये हुए आवेदन फ़ॉर्म 4ए. जिसको आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- आवेदन शुल्क 1000/- रूपये
- पता और उम्र प्रमाण फोटोकॉपी
- आवेदक की 5-पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- आवेदक का मेडिकल सर्टिफ़िकेट
- आवेदक का एयर टिकट
- वैध वीज़ा और पासपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
- अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाकर आईडीएल एप्लीकेशन फॉर्म भरे
- आईडीएल आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट संग्लन करें.
- भरे हुए आवेदन फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ संबधित अधिकारी के पास जमा करें.
- आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आईडीएल जारी किया जायेगा.
किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन करना आपका फर्ज है. सड़क पर ट्रैफ़िक नियमों को नजरअंदाज कर गाड़ी चलने से जान का खतरा हो सकता सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलने की अनुमति प्रदान करें के साथ साथ वाहन चालकों को ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने के लिए भी बाध्य करता है.
Hanumangarh Driving Licence Online Apply से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं? How to get driving license online in Hanumangarh? की सम्पूर्ण जानकारी चरणबद्ध तरीके से इस लेख में दी गई है. जिससे आप हनुमानगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस लिए आवेदन आसानी से कर सकते है. अगर आपको हनुमानगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है या फिर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल आपके जहन में आ रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.
Leave a Reply