मूल निवास प्रमाण पत्र बक्सर जिला / Buxar Domicile Certificate / Buxar Residence Certificate / Mool Niwas Praman Buxar Bihar : जनपद बक्सर में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को बिहार सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है जिसका फायदा जिला बक्सर में निवास करने वाले हज़ारों नागरिकों को मिल सकेगा. बक्सर मूल निवास प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो जनपद बक्सर के निवासियों के उस निवास स्थान को सत्यापित करता है जिस स्थान का पता देकर आप मूल निवास प्रमाण पत्र बक्सर बनवाना चाहते है. जिला बक्सर के नागरिक सरकार द्वारा संचालित विभ्भिन योजनाओ का लाभ प्राप्त करने बक्सर डोमिसाइल सर्टिफिकेट का इतेमाल कर सकते है. जिला बक्सर के नागरिक इस प्रमाण पत्र के तहत मिलने वाली सुविधाओं का फायदा लाभ प्राप्त करने के लिए Buxar Domicile Certificate Online Apply तुरंत करें. तो चलिए जानते है कैसे अप्लाई करें.

बक्सर मूल निवास प्रमाण पत्र / Buxar Domicile Certificate बिहार सरकार कर एक महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है. जिसको बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है. मूल निवास प्रमाण पत्र बक्सर बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसकी विस्तृत जानकरी आज हम इस लेख के द्वारा आपके साथ साझा कर रहे है. तो आइये जानते है बक्सर मूल निवास प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में – Bihar Residence Certificate के अलावा विहार राज्य में निवास करने वाले नागरिक Domicile Certificate Patna , Domicile Certificate Bhojpur , Domicile Certificate Purnea की जानकरी आसानी प्राप्त कर सकते है.
Buxar Domicile Certificate Online – कुछ खास बातें
लेख का नाम | बक्सर आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
विभाग | राजस्व विभाग बिहार |
लाभार्थी | जनपद बक्सर के मूल निवासी |
उद्देश्य | मूल निवास प्रमाण पत्र बक्सर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
श्रेणी | Bihar सरकरी योजना |
आधिकारिक पोर्टल | serviceonline.bihar.gov.in |
Buxar Domicile Certificate Online Apply
बक्सर जिला में मूल निवास प्रमाण पत्र / Aawasiya Praman Patra Buxar के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विस्तृत जानकरी नीचे चरणवद्ध तरीके से दी गई है. उसको फॉलो कर आप सफलतापूर्वक मूल निवास प्रमाण पत्र बक्सर जिला Domicile Certificate ऑनलाइन बक्सर के लिए आवेदन कर सकते है.
- बक्सर में मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करें.
- बक्सर निवास प्रमाण पत्र की आधिकारिक साइट – serviceonline.bihar.gov.in
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने पर बक्सर आवासीय प्रमाण पत्र की साइट का होम पेज खुल जायेगा
- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करने बाद इस चरण को फॉलो करें-लोक सेवाएं > सामान्य प्रशाशन विभाग > आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन > अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर, जिला स्तर पर इन तीनो विकल्प में से किसी एक का चयन करें, जहाँ आप अपना बक्सर मूल प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते है.
- वेब पेज पर दिए तीन विक्लपों में से किसी एक का चयन करने पर आपकी स्क्रीन पर “निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र” खुलकर आएगा.
- बक्सर आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म / Buxar Residential Certificate Application Form में मांगी गई जानकरी – जैसे की नाम, पता, लिंग, ईमेल, जिला, ब्लाक इत्यादि को बिना गलती किये दर्ज करें.
- बक्सर मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म ठीक से भरने के बाद जरुरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
- बक्सर डोमिसाइल सर्टिफिकेट फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया से बक्सर आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म जमा हो जायेगा
- अगर आपके द्वारा बक्सर डोमिसाइल सर्टिफिकेट फॉर्म कोई गलती हो गई है तो आप उसको एडिट बटन की सहायता से बक्सर आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
- बक्सर आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसको अवश्य नोट कर ले. जिससे बक्सर निवास प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति चेक / Buxar Residence Certificate Application Status Check कर सकें.

आवासीय प्रमाण पत्र बक्सर के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदन निवास प्रमाण पत्र / Bihar Niwas Praman Patra offline आवेदन कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है. उसको फॉलो कर आप आवासीय प्रमाण पत्र बक्सर के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
- बक्सर निवास प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने के लिए अपने तहसील या राजस्व विभाग Buxar Domicile certificate Form प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा Domicile Certificate Form Buxar को आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते.
- Buxar Mool Niwas Praman Patra Application Form प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकरी जैसी – नाम, पता, जिला, ब्लाक, जाति इत्यादि. सही से भरें.
- बक्सर Mool Niwas Praman Patra Form के साथ जरुरी दस्तावेज संलग्न करें
- बक्सर निवास प्रमाण पत्र के साथ दस्तावेज संलग्न कर तहसील या जन सेवा केंद्र पर जाकर जमा कर दे.
- बक्सर निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र फॉर्म के साथ संलग्न डाक्यूमेंट्स को सत्यापित करने के बाद आपका बक्सर मूल निवास प्रमाण पत्र बन जायेगा.
Buxar Mool Niwas Praman Patra Form Download PDF
Buxar Domicile Certificate – FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Buxar Domicile Certificate से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply